[Top 10] गर्मी के सीजन मे कोनसा बिजनेस करे 2022

दोस्तों, क्या आपको भी garmi me konsa business kare जानना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है और कई सारे लोग इस गर्मी कुछ ऐसे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो उनको कम investment में अधिक मुनाफा दें।

Garmi me konsa Business kare

दोस्तों, बहोत सारे ऐसे लोग है, जो सिर्फ सीजनल business करके लाखों रुपये कमाते है। और वो सबसे ज्यादा कमाई गर्मियों के सीजन में करते है।

ऐसे में अगर आप भी summer season business ideas के बारे में जानना चाहते हैं, जो आपको इस season अच्छा मुनाफा कमा कर दे, तो आप सभी एकदम सही पेज पर आए हैं। क्योंकि आज हम आपको summer season में शुरू किए जाने वाले कुछ business ideas के बारे में step by step बताने जा रहे हैं जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-=-

1. Fruit Juice का बिज़नस

दोस्तों, वैसे तो fruit juice business किसी भी मौसम में शुरू किया जा सकता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में इस बिजनेस को शुरू करने का ज्यादा फायदा होता है।

क्योंकि जब गर्मियों के मौसम में लोग बाहर घूमने या खरीदारी करने या किसी अन्य काम से जाते हैं, तो स्वाभाविक सी बात है की लोगों को प्यास लगती है और कई सारे लोग cold drinks ना खरीद कर सिर्फ fruit juice की तरफ जाते हैं।

डॉक्टर भी लोगों को हानिकारक cold drinks की बजाए fruit juice पीने की सलाह देते हैं। क्योंकि फ्रूट जूस हमारे शरीर को instant energy प्रदान करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है।

अगर आप Sugar cane यानि गन्ने का जूस का business करते है, तो आप इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। तो इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए आप इस गर्मी के सीजन में fruit juice business शुरू कर सकते हैं।

2. मिट्टी के बर्तन का बिजनेस

दोस्तों, गर्मी के season में मिट्टी के बर्तन यानी मटका, सुराही आदि का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है। आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो फ्रिज का पानी पीना पसंद नहीं करते हैं वह लोग मटके का ही पानी पीना पसंद करते हैं क्योंकि मटके का पानी ज्यादा तरोताजा और स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।

मिट्टी के बनाये बर्तन दिखने में भी काफी अच्छे होते है और इसमें Store किया हुआ पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपको मटके बनाने आते है, तो उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

और अगर आपको मटके या अन्य कोई बर्तन बनाने नहीं आते है तो भी आप उन्हें किसी और से बनवाकर profit में बेच सकते है। आप मिट्टी के मटकों के साथ सुराही, दिये, मिट्टी की गुल्लक, खिलौने आदि बेचकर भी मुनाफा कमा सकते हैं

3. Air cooler business

दोस्तों, इस गर्मी के सीजन में अगर आप कोई profit वाला business करने की सोच रहे है, तो Air cooler का business आप कर सकते है। कूलर और पंखे की गर्मियों में सभी लोगों की एक common सी जरूरत होती है।

इस भयंकर गर्मी में कोई भी कूलर या पंखे के बगैर रहना पसंद नहीं करेगा। तो अगर आप इस गर्मी के सीजन में एक अच्छा बिजनेस जिसमें ज्यादा मुनाफा होता है, शुरू करना चाहते हैं तो आप कूलर व पंखे का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा investment हो तो आप Air conditioner व refrigerator भी बेच सकते हैं। इससे लोगों को एक ही जगह से उनकी जरूरत का सभी सामान मिल जाएगा। इसे आप electronics का बिजनेस भी कह सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस में ज्यादा profit कमाना चाहते हैं, तो आप अपने दुकान या शोरूम में home made cooler बेच सकते हैं। जिन्हें आप घर पर ही material लाकर बना सकते हैं, और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Also Read:

Business करना कैसे सीखे | बेहतरीन तरीके से कमाई करे

[Top 6 Plan] Business Growth Kaise Kare

4. Ice cream business

दोस्तों, गर्मियों का मौसम हो और आइसक्रीम की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गर्मियों में लगभग सभी लोगों द्वारा आइसक्रीम पसंद की जाती है और खासकर बच्चे आइसक्रीम का नाम सुनकर बिना खाए रह नहीं सकते।

बहोत से लोग Ice cream को हर सीजन में खाना पसंद करते है। लेकिन गर्मी के मौसम में ठंडी ठंडी आइस क्रीम मिल जाये तो मजा आ जाता है। इसलिए इस गर्मी के season आइसक्रीम का बिजनेस start करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आइसक्रीम के बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हो-

पहला,आप किसी बड़ी आइसक्रीम की company के distributer के रूप में अपना बिजनेस start कर सकते हैं। लेकिन इसे हम बिजनेस से ज्यादा एक नौकरी कह सकते है।

दूसरा, आप homemade आइसक्रीम या कुल्फी का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमें आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से flavored कुल्फी या आइसक्रीम बेच सकते है।

5. कॉटन के कपड़ो का बिजनेस

दोस्तों, कड़कती भड़कती गर्मी में किसी को भी भारी कपड़े पहनने का बिल्कुल शौक नहीं होता है। ऐसे में लोग हल्के फुल्के व कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जो कि काफी सस्ते और हल्के कपड़े होते हैं।

तो इस गर्मी में आप कॉटन के कपड़ों का retail business शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप बड़ों से लेकर बच्चों तक  सभी के लिए cotton ने कपड़े बेच सकते हैं।

अगर आप बाहर से होलसेल रेट पर कपड़े खरीद कर बेचते हैं तो आपको इस business में काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। कपड़ो का बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है जो पूरा साल चलता है, तो आप इस विकल्प के साथ जा सकते हैं।

6. Sunglasses का business

दोस्तों, गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग बाहर घूमने जाते हैं फिर चाहे वह बीच पर जाएं, कोई  ऐतिहासिक इमारत देखने का या foreign trip पर जाएं वह लोग अपने साथ कम से कम एक sunglasses और एक hat तो लेकर जाते ही हैं, ताकि घूमते वक्त उनका धूप से बचाव होता रहे।

तो ऐसे में इस गर्मी के सीजन आप sunglasses व hat की शॉप खोल सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप अपनी shop किसी ऐसी जगह खोले जहां पर visitors का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर वहा जितने ज्यादा visitors आयेंगे आपका बिजनेस उतना ही जोरों से चलेगा।

7. छाते का बिजनेस (umbrellas business)

छाता गर्मियों के सीजन में काम आने वाली एक बहुत ही जरूरी चीजों होती है। अगर हम कोई सामान खरीदने मार्केट या किसी और काम से कहीं भी बाहर जाते है तो टोपी या छाता ले जाना कभी नहीं भूलते। और खासकर जहां टोपी से सिर्फ सर ढका जा सकता है वहीं छाता पूरे शरीर को छाया देता है।

दोस्तों, ऐसे में छाते का बिजनेस start करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। आप अपनी shop पर गर्मी और बरसात दोनों के लिए छाते रख सकते है। और तो और सभी के लिए अलग छाते जैसे बच्चों के लिए रंग बिरंगे छाते तथा बढ़ो के लिए सादा छाते भी रख सकते है। इससे आपके बिजनेस में चार चांद लग जाएंगे, और आपका business पूरे साल चलेगा।

8. Water ATM का बिज़नस

दोस्तों, गर्मियों में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो है पानी। हम सब ने सुना है की पानी ही जीवन है, लेकिन इसका असली मतलब गर्मी के सीजन में पता चलता है। गर्मी में अगर किसी को प्यास लगती है तो वह किसी cold drink या जूस के बारे में न सोचकर सबसे पहले पानी पीकर अपनी जान बचाने के बारे सोचेगा।

तो ऐसे में गर्मी  के season में अगर आप एक Water ATM लगाकर अपना बिजनेस start करते है तो आप काफी मुनाफा कमा सकते है। आजकल बढ़ती बीमारियों के चलते सब लोग स्वच्छ पानी पीना चाहते है। इस वजह से ये बिज़नस किसी भी सीजन में चल सकता है।

Water ATM के काम करने का तरीका काफी सरल होता है लोग इसमें coin डालकर अपनी जरूरत के हिसाब से 1 लीटर,2 लीटर या 3 लीटर आदि मात्रा में पानी खरीद सकते है।

9. Ice selling business

दोस्तों, गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा जरुरत किसी चीज़ की है तो वो है बर्फ। Fruit juice वाले से लेकर Ice cream बनाने वाले तक सबको बर्फ की जरुरत होती है। इस business को आप बहोत ही कम Investment के साथ शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको किसी factory वाले से कांटेक्ट करना होगा जो आपको Ice की supply देगा। फिर आपको फ्रूट जूस वालों, आइसक्रीम और दुकानदारो से साथ टाई अप करके उन्हें factory से बर्फ का supply देना होगा।

बर्फ की सप्लाई करने के लिए आपको एक गाड़ी की जरुरत पड़ेगी। आप फैक्ट्री से कम कीमत पर बर्फ लेकर उसे इन दुकानदारो को सप्लाई करके 20 से 30 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते है।

10. Water Tourism का बिज़नस

Summer के सीजन में पैसे कमाने का सबसे अच्छा बिज़नस वाटर टूरिज्म का ही है। अगर आप किसी नदी, बड़े तालाब, झील या समुद्र के नजदीकी इलाके में रहते है, तो आप Water tourism का business कर सकते है। टूरिज्म के बिज़नस को शुरू करने के लिए state गवर्नमेंट भी मदद कर रही है। 

दोस्तों, इस बिज़नस में आप Motor boats, क्रूज़, house boat या water sports जैसी सेवाए लोगों को दे सकते है। इसके लिए आपको Government से License के लिए अप्लाई करना होगा।

लाइसेंस मिलने से पहले आपको टूरिस्ट के लिए थर्ड पार्टी Insurance करना कंपल्सरी है। दोस्तों, starting में आप एक Motor boat और 6 सीटर speed boat लेते है तो इसके लिए आपको 5 लाख रुपये तक खर्चा हो सकता है।

Also Read:

[5+ New] Electrical Business ideas In Hindi

Manufacturing Business ideas in Hindi । सक्सेसफूल बिजनस आइडियास

[Best 10] Vegetables Business ideas in Hindi

Conclusion

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट garmi me konsa business kare पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको काफी सारे summer season business ideas के बारे में बताया कि आपको इस गर्मी के सीजन में कौन कौन से बिजनेस start करने चाहिए। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा share जरुर करे।

Thank You! 

WhatsApp