बिना investment के पैसे कैसे कमाए Apps 2023

दोस्तों, अगर आप भी अपने खाली समय मे पैसे कमाना चाहते है, तो आपको bina investment ke paise kaise kamaye app के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इन Apps की मदद से आप अपने Mobile से कही से भी पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट पर money earning apps तो कई सारे हैं लेकिन ज्यादातर apps पर आपको कुछ ना कुछ investment करना पड़ता है। लेकिन हम आज कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जहां आप बिना इन्वेस्टमेंट के सिर्फ इन mobile apps से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि बिना किसी निवेश के घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे mobile apps के बारे में बताएंगे जहां से आप महीने का हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपको एक पैसा भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि best app to make money online कौन सा है जिससे आप आसानी से पैसा बना सके।

Bina investment ke paise kaise kamaye App

दोस्तों, आज के समय हर आदमी के पास Smartphone होता है जिसका इस्तेमाल वो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है, जो Mobile phone में कुछ Apps का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे है।

तो चलिए जानते है कि वो कोनसे Apps है जिनकी मदद से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है।

1. Freelance apps से पैसे कमाए

दोस्तों, क्या आप जानते हैं फ्रीलांसर क्या होता है और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए? Freelancer उसे बोला जाता है जो independently लोगों को अपने skills से services देता हो।

इसमें कई तरीके के work projects होते हैं जो ज्यादातर ऑनलाइन ही किए जाते हैं, freelancer कोई भी बन कर पैसा कमा सकता है।

Freelance काम करने के लिए आप freelance apps के साथ जुड़ सकते हैं और अपना प्रोफाइल क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं। आपका जो भी skill set हो आप उस बेस पर अपनी अकाउंट बनाते हैं और कस्टमर आपके साथ इन freelance apps के माध्यम से जुड़ता है।

सही मायने में यही Real Paise Kamane Wala App है जिससे आप ढेर सारा पैसा कम समय में कमा पाते हैं। आजकल sabse achha freelance apps जो है उनमें से हम यहां आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इन एप्स पर आपको अपने अकाउंट बनाने होते हैं जहां आपसे देश और विदेश से क्लाइंट जुड़ते हैं, इन apps पर आपसे कुछ demo या work samples मांगे जा सकते हैं।

आपका अकाउंट जितना ज्यादा पुराना होगा उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता रहेगा। यहां आपको per hour और per project दोनों के हिसाब से पैसा मिलता है, आप overlapped timezone में काम करके विदेशों से महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।

2. Digital payment apps से पैसे कमाए

भारत समेत पूरी दुनिया भर में पिछले कुछ सालों में digital transaction कई गुना बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए payment app का use करते हैं तो आप बिना किसी खर्चे के पैसा कमा सकते हैं।

Google pay, Phone pay, Paytm, Bhim UPI, Amazon pay जैसे एप्प हमेशा आपको cashback या coupan code के रूप में पैसा कमाने का मौका देते रहते हैं। यहां पर पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ इन एप्स के माध्यम से पेमेंट करना होता है, जब आप ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन करते हैं तो आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि google pay se paise kaise kamaye? आपको इन ऐप के माध्यम से online payment, electricity bill, house tax, insurance, mobile recharge जैसे पेमेंट करना होता है, आपको लगभग 10 से 12 पेमेंट के बाद काफी अच्छा खासा cash reward मिल सकता है।

यहां पर पेमेंट करने पर आपको तरह-तरह के coupan code मिलते है जिनको आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से shopping करते हुए redeem कर सकते हैं।

3. Taskbucks से पैसे कमाए

दोस्तों, Taskbucks इस समय एक bina investment earning app है जिसको प्ले स्टोर पर लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 9 लाख लोगों ने 4 से ऊपर की रेटिंग दी है।

इस ऐप पर आप कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं और आप को wallet cash, Free Mobile recharge and Data recharges, Free Postpaid mobile bill payments जैसे कई तरीके से आपको लाभ होता है।

इस ऐप पर आपको कुछ आसान टास्क दिए जाते हैं जिसे आप को कंप्लीट करने पर wallet cash मिलते हैं, इसके साथ ही कई तरीके के games और quiz भी organise किए जाते हैं जिससे आप हमेशा पैसा कमा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप इसको व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए लोगों से शेयर करके डाउनलोड कर आते हैं तो भी आपको कैश रीवार्ड दिया जाता है। इस ऐप के माध्यम से आप 10000 कॉइंस डेली जीत सकते हैं जिसको आप कई तरीके से redeem कर सकते हैं।

Also Read:

बिना Investment के पैसे कैसे कमाए?

[Top 22+] पैसा कमाने वाला Apps Download (₹.2100+ Daily) 2023

[Top 10+] Game खेलो पैसा कमाओ App (Rs.1000 per install)

4. Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards एक BEST Paisa Kamane Wala App माना जाता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें आप गूगल द्वारा किए गए सर्वे का जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।

इस ऐप को गूगल के द्वारा लांच किया गया है जिसको अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग भी 4.4 से ऊपर की है। यह एक best money earning apps है क्योंकि इससे पैसा कमाना बहुत आसान है।

इस ऐप से आपको पैसे के रूप में Google Play credit दिया जाता है, हर एक सर्वे का लगभग आपको ₹32 दिया जाता है जो आप आसानी से कहीं भी यूज कर सकते हैं।

इन पैसों से आप यूट्यूब पर मूवी खरीद सकते हैं या प्ले स्टोर से आप किताबों या paid apps के रुपए चुका सकते हैं। आपको सिर्फ गूगल द्वारा पूछे गए प्रश्नों का अपने हिसाब से उत्तर देना होता है।

5. Roj Dhan से पैसे कमाए

दोस्तों, अगर best money earning apps in India की बात होगी तो Roj Dhan ऐप की बात जरूर होगी। Roj Dhan अपने यूजर्स के लिए कुछ आसान तरीके निकाले हैं जिससे वह पैसे आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।

इस ऐप को इंस्टॉल करने पर ही आपको ₹50 मिल जाते हैं इसके बाद आप छोटे छोटे task करके बहुत आसानी से ₹200 कुछ देर में बना सकते हैं। 

गेम खेलकर, आर्टिकल पढ़कर, सर्वे कंप्लीट करके, छोटे-छोटे टास्क को करके आप आसानी से wallet cash जीत जाते हैं। आप अपने पैसों को अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर 2 दिन के अंदर कर पाते हैं, इसीलिए इस ऐप को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एक बेहतरीन मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप है जिसे आपको भी download करना चाहिए।

6. Earneasy से पैसे कमाए

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कैसे Online paise kaise kamaye without investment? Earneasy app के जरिए आप 1 दिन का ₹1000 से ₹3000 घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं।

आप अपनी सारी earnings को अपने Paytm या bank account में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद भी आपको earneasy के वॉलेट में कुछ ना कुछ रिवॉर्ड जरूर मिलता है। 

आप इसे शेयर भी कर सकते हैं अगर आपकी referal code को यूज करके लोग इसे डाउनलोड करते हैं तो आपको इसमें cash reward दिया जाता है।

इस ऐप के माध्यम से आप travel ticket भी बुक कर सकते हैं और अपने सभी favourate एप्लीकेशन को एक जगह पा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप ₹50 के minimum withdrawal भी कर सकते हैं। इस ऐप में भी आपको task complete करने पर reward दिया जाता है।

7. Fantasy Apps से पैसे कमाए।

दोस्तों, अगर आपको Cricket, kabbadi, Football, Basketball जैसे games की अच्छी नॉलेज है तो आप Fantasy Apps पर अपनी teams बनाकर बहोत पैसे कमा सकते है।

अगर आपको Cricket की अच्छी जानकारी है, तो आप 11 players की team बनाकर किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले सकते है। आपके टीम के प्लेयर्स अगर अच्छा खेलते है, तो आप जीत जाते है।

आपको Sign Up करने पर कुछ bonus अमाउंट दिया जाता है, जिसके जरिये आप किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले सकते है। और अगर आप वो टूर्नामेंट जीतते है, तो आप पैसे जीतते है।

Dream11, My Team11, MPL, Gamzy, My11Circle जैसे बहोत से Fantasy Apps अवेलेबल है आप अपने हिसाब से किसी भी App को download कर सकते है।

8. Social Media Apps से बिना Investment के पैसे कमाए।

दोस्तों, Social Media Apps जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp और Youtube का इस्तेमाल हम रोज करते है। लेकिन कुछ ही ऐसे लोग है जो इन Apps से पैसे कमाते है।

आप भी इन एप्प्स का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो। Youtube से पैसे कमाना बहोत ही आसान है। आपको बस अपना एक Channel शुरू करना होगा और उसपर Videos बनाकर upload करनी है।

आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर videos बना सकते है। जैसे आप Criteria पूरा करते हो तब आपको यूट्यूब की और से पैसा मिलना शुरू होता है।

Facebook और Instagram पर भी आपको एक Page बनाना है और उसपर रेगुलर Content डालना है। आपके followers जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे वैसे ही आपको Paid Promotion के calls आते जाएंगे।

इस तरह से आप अपने daily इस्तेमाल किये जाने वाले Apps का सही से Use करते है, तो आप भी इन Apps से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Conclusion:

दोस्तों, अगर आपके अंदर skills हैं तो आप औरों से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे, money making apps के साथ आप real money घर बैठे बिना किसी निवेश के कमा सकते हैं। इसीलिए अपने skills को हमेशा बढ़ाते रहिए, पैसा कमाने का मौका बहुत मिलेगा।

हमे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल Bina investment ke paise kaise kamaye app अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा तो दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भुले।

Thank You! 

Also Read:

[Rs.500/day] Paytm में Paise कमाने वाला App

[Top 10+] पैसे कमाने का App

Dollar कमाने वाला App (मैंने $75 कमाए)

Leave a Comment

WhatsApp