[Rs.500/day] Paytm में Paise कमाने वाला App [2023]

दोस्तों, पेटीएम अब सिर्फ बिलों का भुगतान करने के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि यह ऑनलाइन Paytm me paise kamane Wala App लोगों के लिए ऑनलाइन Earning करने का भी अच्छा साधन बन चुका है|

अगर आप चाहते हैं घर बैठे आपके Paytm Wallet में कुछ पैसे आ जाए जिससे आपका मोबाइल रिचार्ज या अन्य बिलों का भुगतान हो सके तो हम आपको कुछ ऐसे Working APPS बताने जा रहे हैं जिनसे आप पेटीएम कैश Earn कर सकते हैं।

Paytm में Paise कमाने वाला App

वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले Apps की भरमार है, लेकिन काफी कम ऐसे Genuine Apps होते हैं।

जो वाकई आपको आपके काम की सही कीमत देते हैं हांलांकि इन Apps से आप काफी ज्यादा तो नहीं कमा सकते परंतु घर बैठे अगर आपकी कुछ कमाई हो जाए तो फिर इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है? तो इस लेख में हम आपको Paytm Me Paise Kamane Wala Apps की जानकारी इस लेख में देने वाले हैं।

तो आइए जानते हैं,

1. Taskbucks

इंडिया की सबसे trusted और शानदार रेटिंग्स वाली Paytm से पैसे कमाने वाली एक ऐप है Taskbucks जो आपको सिंपल टास्क को पूरा करने का वाकई Real Cash देती है।

इस APP को आप play Store से इंस्टॉल करने के बाद कुछ आसान Tasks जैसे ऐप को इंस्टॉल करना, Survey पूरा करना इत्यादि होता है ।

साथ ही इस ऐप में दिए गए Quiz में भी अगर आप पार्टिसिपेट कर जीत जाते हैं तो आप हर घंटे अच्छा Paytm Cash Earn कर सकते हैं।

2. Earning App

Frizza का Earning Appनामक यह ऐप भी यूजर्स को घर बैठे पेटीएम Cash Earn करने का मौका देती है। प्ले स्टोर पर अब तक 50 लाख से ज्यादा बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी ढूंढ रहे हैं Paytm से पैसे कमाने वाली ऐप को तो अब आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

यह App आपको कई सारे तरीकों से Earning करने का मौका देती है। जैसे आप इसमें Videos देख कर भी Earning कर सकते हैं, दोस्तों को रेफर कर सकते है और जो भी पैसा आप कमाते हैं उसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप एक बारी में ₹20 और अधिकतम ₹100 तक का Withdraw कर सकते हैं।

3. Pocket money

यह एप्लीकेशन आपको फ्री में पेटीएम कैश कमाने का शानदार मौका देती है। यदि आप खाली बैठे सोच रहे हैं कौन सा बढ़िया ऐप है, तो  आप प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड की गई इस ऐप पर भरोसा कर सकते है।

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करते हैं! तो आपको स्क्रीन पर कई सारे ऐप्स दिखाई देते हैं। Apps को यदि आप डाउनलोड करते हैं तो आपको उसका कुछ पैसा मिल जाता है, साथ ही आप जब इसे रेफर करते हैं तो ₹160 तक की रेफरल income आपको मिल जाती है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने पर यह आपको मूवी टिकट्स, कैब बुक करने तथा बिल पेमेंट्स करने का दावा करता है।

4. Cashboss

दोस्तों को रेफर करने रोजाना ऐप में स्पिन करने, Games Download कर ऑफर्स पूरे करने जैसे छोटे छोटे कार्यों को करने के बदले Cashboss ऐप आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज तथा पेटीएम कैश अर्न करने का मौका देता है।

तो यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश में है, जो आपको खाली समय में कुछ पैसा दे सके, तो आप एक बार इस ऐप को इंस्टॉल कर के चेक कर सकते हैं।

App काफी ट्रस्टेड है इसको 4.1 स्टार्स की अब तक प्ले स्टोर पर रेटिंग दी गई है! इसमें Per रेफरल आप 5₹ तक कमा सकते है, साथ ही Per स्पिन पर ₹20 तक कमा सकते हैं।

5. Rozdhan App

मार्केट में आते ही कुछ ही समय में रोजधन एप काफी पॉपुलर हो गई, इंडिया में अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग ऐप को डाउनलोड करके इस Earning ऐप को ट्राई कर चुके हैं।

यह App आपको मनोरंजन देने के साथ-साथ पेटीएम कैश अर्न करने का मौका देता है।

ऐप इंस्टॉल करने, न्यूज़ Read करने वीडियोस देखने तथा गेम्स खेल कर अपना टाइम पास करने के साथ साथ यदि आप इस ऐप को रेफर करते हैं तो यह ऐप आपके वॉलेट में रियल कैश ट्रांसफर करता है।

जिसे आप instantly Withdraw कर सकते हैं, App को पहली बार जब आप इंस्टॉल करते हैं तो ₹50 का साइनअप बोनस आपको मिल जाता है ₹200 होने पर आप उन्हें वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है।

6. Paytm first games

इंडिया में गेम्स के दीवानों को देखते हुए Paytm ने अपनी खुद की एक गेमिंग एप लॉन्च कर दी है जिसका नाम है Paytm First Games जिसमें आप गेम खेलकर ऑनलाइन पेटीएम कैश अर्न कर सकते है।

इस ऐप में आप फेंटेसी क्रिकेट,रमी सर्किल, लूडो गेम इत्यादि 40 से अधिक गेम्स को जीत कर अच्छा पेटीएम कैश अर्न कर सकते है।

देशभर में पेटीएम फर्स्ट गेम के लाखों यूजर्स अब तक हो चुके हैं जो रोजाना यहां पर गेम्स खेल रहे हैं।

तो यदि आप Paytm Cash जीतना चाहते हैं, तो पेटीएम की खुद की बनाई गई इस ऐप पर ट्रस्ट कर सकते हैं।

7. MPl App

बाकी अन्य एप्स की तुलना में इस ऐप में पेटीएम से पैसे कमाने का तरीका बिल्कुल अलग है। क्योंकि MPL भारत की एक पॉपुलर E-Sports प्लेटफार्म है, जहां पर आप फेंटेसी क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल इत्यादि खेल कर मैच जीत सकते हैं।

मान लीजिए आप क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप MPL में होने वाले Daily फेंटेसी गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं! और पार्टिसिपेट करने पर अच्छा इनाम जीत सकते हैं।

कई लोग MPL पर लाखों रुपए भी अब तक कमा चुके हैं, MPL नामक इस गेमिंग एप को जब आप किसी फ्रेंड को शेयर करते हैं तो आपके रेफरल लिंक से डाउनलोड करने पर आपको ₹60 तक का बोनस मिल जाता है। जिनका इस्तेमाल आप मैच खेलने के लिए कर सकते है।

8. The panel station

अब इस ऐप में आपके पास पेटीएम कैश कमाने की कोई लिमिट नहीं है। क्योंकि जितना आप ज्यादा ऐप में सर्वे कंप्लीट करते हैं उतना ज्यादा पेटीएम कैश Earn कर सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, तो अगर आप खाली बैठे हैं आप आसान से सिंपल क्वेश्चंस का आंसर करके सर्वे कंप्लीट करके रोजाना अच्छा पेटीएम कैश The PaNel Station नामक इस ऐप के जरिए कमा सकते हैं।

साथ ही इस ऐप को रेफर करने पर भी आपको पेटीएम Cash मिलता है।

9. 4fun

यह एक Short video platform
है जहां पर आप Funny videos देखकर अपना Entertainment कर सकते है। साथ में यह ऐप आपको पेटीएम कैश Earn करने का भी मौका देती है।

मजेदार बात यह है कि जब भी आप इस ऐप को  अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हैं, तो जब कोई यूजर पहली बार इस ऐप को आपके एफिलिएट लिंक से इंस्टॉल करता है तो 7 रुपए आपको अपने वॉलेट में मिल जाते है।

और जब आपके वॉलेट में कुल ₹200 हो जाते हैं तो आप वह पैसा पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

10. Game gulli app

घर बैठे गेम खेलकर पेटीएम कैश कमाने के ऐप जानी जाती है। जिसमें आप Games के tournaments में हिस्सा लेकर मैच जीतकर पैसा कमा सकते हैं।

Soccer 2D, Zoom Racer जैसे अनेक गेम्स यहां पर खेलने को मिलते हैं जिसमें आप दूसरे प्लेयर्स से अच्छा परफॉर्म करके ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तो आप अच्छा पेटीएम कैश Earn कर सकते हैं।

तो यदि आप भारतीय मोबाइल गेमिंग कम्युनिटी के साथ गेम खेल कर Real Cash कमाना चाहते हैं तो इस गेमिंग एप को एक बार ट्राई कर सकते हैं।

Also Read,

Conclusion:

दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों से जरुर शेयर करना | गेस्ट पोस्ट मोहित नेगी द्वारा लिखी गई है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप उनकी Free में पेटीएम कैश कैसे कमाए यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

WhatsApp