बिना Investment के पैसे कैसे कमाए? 2023

दोस्तों, आज के समय मे हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। अगर आप bina investment ke paise kaise kamaye कमाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

पैसा ये एक ऐसी चीज है जो हर आदमी जितना हो सके उतना कमाना चाहता है। जिसके पास पैसे होते है वो उसे invest करके या business शुरू करके और पैसा कमाना चाहता है।

आखिरकार महंगाई के इस दौर में रोज पैसे कैसे कमाए जिससे हमारी सारी जरूरतें और शौक पूरे हो सकें? पैसे कमाना तो आसान है लेकिन उनके लिए ज्यादा मुश्किल है जिनके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे ना हो।

इंटरनेट और digitalisation के इस दौर में पैसे कमाने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपके पास पैसे हो। बिना पैसे लगाए हुए या बिना इन्वेस्ट किए हुए भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

बिना किसी निवेश के घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं। आज के समय में ढेर सारे paise kamane ke tarike अवेलेबल हैं जिसमे आपको एक पैसा भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

जरूरत है तो सिर्फ थोड़ी रिसर्च और अपने टैलेंट का सही जगह utilise करना, अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आप बिना किसी इंवेस्टमेंट किए हुए भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के तरीके ज्यादतर इंटरनेट और मोबाइल से जुड़े हुए हैं ऐसे में आप भी सिर्फ internet की मदद से सीख सकते हैं कि बिना पैसे लगाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए

बिना Investment के पैसे कैसे कमाए?

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि पैसा कमाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हमेशा निवेश किया जाए, अगर आपने अपने skills और talent पर ध्यान दिया है तो आप बिना किसी पैसे के भी पैसा बना सकते हैं।

बिना निवेश के पैसे कमाना उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं और घर से भी मदद नहीं लेना चाहते हैं। स्टूडेंट्स और teens के लिए नीचे बताए गए तरीके बेस्ट साबित हो सकते हैं।

1. अपनी skills को sell करके पैसे कमाएं

आखिरकार घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?  अगर आप भी फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं जहां आपका एक भी रुपए खर्च ना हो तो आप भी अपने skills को sell कर के ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपके पास कोई ना कोई स्किल्स होनी चाहिए जैसे कि content writing, SEO, Web designing, app developing, logo designing, copywriting, etc. अगर आपके पास ऐसे skills हैं तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

ये सारी skills आप कुछ महीनों की मेहनत में बहुत आसानी से सीख सकते हैं, इनके tutorials आप YouTube पर या udemy पर आसानी से sell कर सकते हैं।

आप अपने काम को बेचने के लिए अपना अकाउंट fiverr, upwork, linkdin जैसे माध्यम पर बना सकते हैं और अपनी services दे सकते हैं।

यहां पर आप खुद क्लाइंट से कांटेक्ट कर सकते हैं या क्लाइंट आपकी प्रोफाइल देख कर आपको gig ऑफर कर सकता है। ऐसा करके आप महीने का लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि विदेशी क्लाइंट मिलने से आपकी पेमेंट dollars में होती है।

2. Affiliate marketing कर लाखों कमाए

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए अच्छा तरीका हो सकता है। Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जहां पर आप e-commerce sites के products को वेबसाइट, social media platforms के माध्यम से sell कर सकते हैं।

जितनी ज्यादा लोग आपके माध्यम से शॉपिंग करेंगे आपको उसी हिसाब से आपके हिस्से का कमीशन मिलेगा। आज के समय में कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Affiliate marketing करने के लिए आपको सिर्फ एक ऐसी वेबसाइट बनाने पड़ेगी जिस पर अच्छा खासा organic traffic आता हो।

जितने ज्यादा लोग आपके पेज पर आएंगे आपके पैसे कमाने का चांस उतना ही ज्यादा होगा। अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram के माध्यम से भी selling करा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसी साइट्स के प्रोडक्ट को sell कराना होता है।

Also Read:

[Top 10] Business Ideas Without Investment in Hindi 2023

Online पैसा कमाओ Without Investment

1 हजार रुपये से लाखों कमाए [पैसा invest कहा करे?]

3. YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाएं

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि youtube se paise kaise kamaye? यूट्यूब से पैसे बहुत आसानी से कमाया जा सकता है और वह भी बिना किसी major investment के, आज के समय में लाखों content creators यूट्यूब पर कंटेंट बनाकर पैसे कमा रहे हैं।

YouTube पर आप अलग अलग genre के video और shorts बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यहां आप gaming, music, fun, lifestyle vlog, जैसे कई niche पर वीडियो बना सकते हैं।

YouTube आपको आपके कंटेंट की reach और engagement के हिसाब से Google Adsense के माध्यम से पैसे देता है। YouTube पर हर तरह की वीडियो genre की अलग अलग payscale होता है।

आज के समय में ऐसे कई सारे क्रिएटर है जो यूट्यूब से महीने का लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और इसके साथ ही आपकी पब्लिक प्रोफाइल भी celibrity वाली हो जाती है।

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए किसी भी तरीके की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है, ऐसे में आप भी वीडियो बनाकर खूब ढेर सारा पैसा और इज्जत कमा सकते हैं।

4. Blogging से पैसे कमाएं

अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आप कुछ भी informative और helpful लिख सकते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग से पैसा कमाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार blogging se paise kaise kamaye तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता है।

इसके लिए आपको एक वेबसाइट बना देती है और उस पर कंटेंट पोस्ट करना होता है। Website banane ka tarika काफी आसान है जो आप कहीं से भी सीख सकते हैं।

Website पर आपको SEO friendly articles पोस्ट करने होते हैं जो कि proper keyword research के बाद ही पॉसिबल है।

SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखने से आपकी वेबसाइट बहुत आसानी से गूगल पर रैंक होती है और पहले दूसरे पेज पर आती है जिससे आपको ट्रैफिक मिलता है। आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा लोग विजिट करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमाएंगे।

Blogging में भी Google Adsense या paid promotion के द्वारा पैसा कमाया जाता है। यह एक ऐसा तरीका है जहां पर आपको ज्यादा invest नहीं करना पड़ता है और आप महीने का हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं।

5. Online tutoring से पैसा कमाएं

अगर आपके पास किसी भी तरीके का ज्ञान है तो आप इसे लोगों को ऑनलाइन पढ़ा कर कैसे बना सकते हैं। Online tutoring की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा YouTube माना जाता है।

एक बार जब आपके साथ YouTube पर बच्चे जुड़ जाए तो आप खुद का ऐप भी लॉन्च कर सकते हैं और वहां अपने coarses सेल कर सकते हैं।

ऑनलाइन आप academic, foundation, competitive exams, government jobs, skill based tutorials कुछ भी सिखा सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

Unacademy, बायजुस, जैसे कई सारे teaching apps है जिस पर आप जुड़ कर पैसा कमा सकते हैं। Online tutorial देकर आज के समय में लाखों लोग महीने का लाखों करोड़ों कमा रहे हैं।

6. Real Estate broker बनकर पैसे कमाओ

दोस्तों, अगर आप भी बिना investment के ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आप plot या Flat खरीदी बिक्री का काम करकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपके पास सिर्फ अच्छी communication skill होनी चाहिए मतलब आपको लोगों को प्रोपर्टी खरीदने के लिए विवश करना पड़ेगा।

आपको जिसकी प्रॉपर्टी बेचनी है उससे और जो प्रोपर्टी खरीद रहा है दोनों साइड से commision मिलता है। इस तरीके से आप बहोत पैसे कमा सकते है।

7. Fantasy Apps पर गेम खेलकर पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप अपने खाली समय मे online कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है, तो आप अपने mobile से कुछ apps का use करके पैसे कमा सकते है।

आप Dream11, MPL, Winzo और Rummy Circle जैसे apps अपने मोबाइल में install करके पैसे कमा सकते है। Dream11 पर आप अपने cricket का नॉलेज इस्तेमाल करके team बनाकर लाखों रुपये जीत सकते है।

वही MPL और Winzo app पर आप cricket के साथ साथ और भी बहोत games खेल कर पैसे कमा सकते है। अगर आपको rummy खेलना आता है तो आप online rummy गेम खेलकर भी लाखों पैसे कमा सकते है।

आपको बस अपने Entertainment के लिए इन गेम्स को खेलना चाहिए। क्योंकि इन गेम्स की लत आदमी को लग सकती है। इसलिए सोच समझ कर अपने पैसे इन अप्प्स पर लगाये।

Also Read:

Online Work in Hindi without Investment

पैसा दोगुना करने का तरीका

Online घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 (रोजाना Rs.1000 से 5000 रुपये कमाए)

Conclusion:

दोस्तों, बिना पैसा लगाए पैसा कैसे कमाए? आज के समय में इसका जवाब बहुत आसान हो गया है क्योंकि internet की availbility और लोगों में awareness इसका प्रमुख कारण है।

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने का ज्यादातर तरीका काफी आसान है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे आप अपने घर से बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी पैसा कमाने की शुरुआत करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों पर जरूर ध्यान दें और ढेर सारे पैसे कमाए क्योंकि पैसा बहुत जरूरी है।

उम्मीद करते हैं कि आपको ये article bina investment ke paise kaise kamaye अच्छा लगा होगा अगर पोस्ट अच्छा लगा तो जरूर शेयर करें।

Thank You!

Leave a Comment

WhatsApp