Invest करके पैसे कैसे कमाए? 2023

दोस्तों, अगर आपके पास पैसे है या आप कुछ पैसे कमाते है, तो आप इन पैसों को सही जगह invest करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आज के समय मे पैसे तो सब लोग कमाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिरकार best investment options in India क्या है? आज के समय में पैसा कमाना ही काफी नहीं है उसे फ्यूचर के लिए बचाना भी बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है।

पैसों को future में utilise करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका इन्वेस्टमेंट ही माना जाता है, इसीलिए आपको पता होना चाहिए की invest kaise kare और invest kaha kare ?

पैसों को आप mainly दो तरीके से invest कर सकते हैं, या तो आप अपने पैसों से कोई physical properties जैसे house, land या buisness में इन्वेस्ट कर सकते हैं या उसे बैंकिंग प्रक्रिया या डिजिटल करेंसी के रूप में इन्वेस्ट कर के future में पैसा बना सकते हैं।

आज के समय में दूसरा तरीका इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योंकि यहां से भी अच्छा खासा रिटर्न निकाला जा सकता है।

इंटरनेट के बढ़ते चलन से इन्वेस्टमेंट के कुछ नए तरीके आ गए हैं जो काफी सही माने जाते हैं, आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि invest karke paise kaise kamaye इन hindi ताकि आपके पैसे की आपको सही कीमत मिल सके। 

Invest karke paise kaise kamaye 2023

Investment के कई तरीके मार्केट में आ गए हैं लेकिन आप अपनी risk appetite और bank balance को देख कर investment कर सकते हैं।

Investment करने से पहले आपको अच्छी analysis करनी चाहिए क्योंकि तभी आप जान पायेंगे कि आपके पैसे की क्या कीमत मिलने वाली है। आज यहां हम आपके लिए best way of investment लेकर आए हैं जो काफी ज़्यादा सक्सेसफुल और लाभदायक हैं।

1. Mutual funds में इन्वेस्ट करें

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि mutual funds me invest kaise kare? आपने भी टीवी और इंटरनेट पर म्यूचुअल फंड का add बार देखा होगा, इस समय यह सबसे अच्छा investment option माना जा रहा है।

हालांकि म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना रिस्क से भरा हो सकता है लेकिन अगर आप के अंदर थोड़ी सी रिस्क लेने की क्षमता और इसे समझने की काबिलियत है तो आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Mutual fund के फंड को asset management company द्वारा चलाया जाता है जिसके अंदर आप पैसे लगा सकते हैं।

अगर आप कम रिस्क लेना चाहते हैं तो आप SIP यानी की Systematic Investment Plan में इंवेस्ट कर सकते हैं, यह भी mutual fund का पार्ट होता है।

इसको एक्सपर्ट द्वारा चलाया जाता है जिसमें ऐसे कंपनी का inclusion होता है जो आने वाले समय में फायदे में रहने वाली है। म्यूचुअल फंड में आप long term investment और short term investment दोनों कर सकते हैं।

Mutual fund में आप ₹500 से लेकर करोड़ों रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं और अपनी ग्रोथ को mobile apps के ज़रिए मॉनिटर भी कर सकते हैं।

2. Share market में इंवेस्ट करे

शेयर मार्केट जिसे हम स्टॉक मार्केट भी कहां करते है, इसमें इन्वेस्टमेंट करना काफी ज्यादा आसान है और यह एक comparatively low risk investment भी होता है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप कुछ मोबाइल एप्लीकेशन जैसे zerodha, upstocks, angel broking, groww का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स के जरिए आप अपने शेयर मार्केट की growth, मार्केट का उतार चढ़ाव और अपनी analytics पर नजर रख सकते हैं।

किसी भी कंपनी के स्टॉक में एक छोटा सा हिस्सा लेना ही शेयर कहलाता है, और इसी तरीके की इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग को शेयर मार्केट कहा जाता है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको अपना एक demat account क्रिएट करना होगा, डीमेट अकाउंट एक सिंपल सा अकाउंट होता है जो शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट करने के लिए खोला जाता है।

किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले आपको यह analyse करना चाहिए कि आने वाले समय में इस कंपनी की मार्केट में डिमांड क्या रहने वाली है और इसकी reputation कैसी है।

शेयर मार्केट में उतरने से पहले आपको इसके कुछ बेसिक्स जान लेनी चाहिए नहीं तो आप घाटे के सौदे में पढ़ सकते हैं। शेयर मार्केटिंग बहुत गहरा कुआं है जिसमें पैसा भी बहुत है लेकिन जानकारी ना होने पर रिस्क भी बहुत है।

3. Bonds में इंवेस्ट करें।

जिस तरीके से प्राइवेट कंपनी और ब्रांड्स को money raise करने के लिए IPO करना पड़ता है ठीक उसी तरह सरकार को किसी काम को करने के लिए फंड जुटाने के लिए bond issue कराना पड़ता है।

आप ऐसे बॉन्ड्स को खरीद सकते हैं क्योंकि यह काफी फायदेमंद होता है और इसे best short term investment options माना जाता है। हालांकि कुछ बॉन्ड्स को corporate द्वारा भी issue कराया जाता है जिसमे रिटर्न आम तौर पे ज्यादा होता है।

बॉन्ड्स में पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके अंदर investors के loan को भी government या corporate द्वारा cover किया जाता है।

Bonds के माध्यम से आपको fixed interest payment, loan coverage, return tenure सब कुछ इसमें मिल जाता है।

सबसे अच्छी बात है जब return का interest rate बढ़ जाता है तो बॉन्ड का दाम कम हो जाता है, जिससे इन्वेस्टर्स कम दाम में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक बेहतरीन investment Idea in India है जिसे आप चुन सकते हैं।

Also Read:

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम 2023 [25 दिन में पैसा डबल]

पैसा दोगुना करने का तरीका

1 हजार रुपये से लाखों कमाए [पैसा invest कहा करे?]

4. NPS में पैसे invest करे

NPS जिसको National Pension Scheme या National Pension System भी बोला जाता है, शुरुआत में यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए खोला गया था जो 2009 से सबके लिए खोल दिया गया है। NPS में दो tier में investment किया जाता है;

Tier 1 investment
Tier 2 investment

Tier 1 investment में आपको tax benefits मिलते हैं जो आपको tier 2 में नही मिलता है, इसको आप risk free investment में रख सकते हैं।

इसके अंदर आप 500 रूपये से भी शुरुवात कर सकते हैं और equity, bonds, debt में आप invest कर सकते हैं। किसी भी मेडिकल या आर्थिक emergency में आप partial withdraw भी कर सकते हैं इसीलिए यह एक best money investment option है।

यह एक long term investment plan है जो आपको आपके retirement के बाद काफी मदद करने वाला है क्यूंकि retirement पर अच्छा return मिलता है।

5. Crypto currency में invest करके पैसा कमाए

दोस्तों, क्या आप अभी तक नही जानते Crypto currency kya hai In Hindi तो हम आपको बता दे की यह एक digital currency है जो blockchain technology पर based है।

यह कई देशों में अब currency के रुप में भी acceptable है और इससे लेनदेन भी हो रहा है। आने वाले समय में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है इसीलिए इसमें इन्वेस्टमेंट करना काफी फायदेमंद है। 

सबसे तेज मनी ट्रांसफर के लिए क्रिप्टो करेंसी बेस्ट माना जाता है और इसमें कोई charges भी एक्स्ट्रा नहीं लगते हैं। यह एक decentralised currency है जिसपर सरकार का कोई दबाव नहीं होता इसीलिए इसका दाम काफी तेजी से बढ़ता है।

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले bitcoin का इस्तेमाल 2009 में हुआ था, इस समय लगभग एक हजार से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आ चुकी है।

इसके अलावा आप Dogecoin, Etherium, litecoin, tether, Binance coin, Solona, Ripple, Polygon जैसी कई फेमस क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

एक्सपर्ट की मानें तो आप अपनी investment का लगभग 30% हिस्सा क्रिप्टो करेंसी में लगा सकते हैं क्योंकि यह मार्केट बहुत volatile है। इसमें आपकी wallet I’d नहीं गुम होना चाहिए क्यूंकि इसे दोबारा नही recover किया जा सकता।

6. Real Estate से पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आपको शेयर मार्केट या online investment के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो आप Real estate में अपने पैसे invest करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इस सेक्टर में future में काफी स्कोप बढ़ने वाला है। आप plot या flat में अपने पैसे invest कर सकते है। और कुछ साल बाद उसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

हर दिन आपके प्लॉट की कीमत बढ़ती ही जाती है। इसलिए ये एक सबसे safe और ज्यादा return देने वाला तरीका है।

Also Read:

शेयर मार्केट को कैसे समझें (हर रोज 2 लाख+ कमाए) 2023

Trading se से पैसे कैसे कमाए (1 घंटे मे पैसा Double करे)

IPO क्या है ? IPO मे Invest कैसे करे ?

Conclusion:

दोस्तों, Investment के बिना आने वाले समय में financial stability बना कर रखना काफी मुश्किल है क्योंकि लोगो का money collapse बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

आप अपने पैसों को asset creation में लगाए जो आपको लगातार पैसा दे सके, पैसे से कभी भी depreciating asset नही खरीदना चाहिए नही तो यह आपके ऊपर बोझ बनेगा और आप कुछ भी कमा नही पाओगे।

हमे उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की best investment plan with high return क्या है और investment kaise kare?

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो जरुर शेयर करे।

Thank You!

Leave a Comment

WhatsApp