Advertisement कैसे करें? 2024 ये Tips और Tricks आपको धमाकेदार Campaigns बनाने में मदद करेंगे

दोस्तों, अपने business का विज्ञापन कैसे बनाये या अपने किसी product का Advertisement कैसे करे, तो आज हम के बारे जानकरी प्राप्त करेंगे।

किसी भी प्लान या business का प्रचार और प्रसार फायदा कमाने के लिए ही किया जाता है। Advertisement से प्रोडक्ट और बिजनेस को ज्यादा लोगो मे कम समय में पहुंचाया जा सकता है।

बिजनेस को Profit या सफलता दिलाने के लिए बड़ी संख्या में clients और Customers होने चाहिए। जब संख्या ज्यादा होगी तो आपके प्रोडक्ट और सर्विस को ज्यादा लोग access कर पायेंगे।

बिजनेस की reach ज्यादा से ज्यादा लोगों में बढ़ाने के लिए बिजनेस का advertisment होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

दोस्तों, किसी भी बिजनेस के advertisment से पहले उसका draft बनाना बहुत जरूरी होता है। एक छोटा सा एडवर्टाइजमेंट बनाने के लिए आपको ढेर सारा research और development करना पड़ता है।

आपके बिजनेस का advertisment इस प्रकार से होना चाहिए कि यह कम समय में ज्यादा impact लोगों के ऊपर छोड़े, ताकि लोग इससे inspire होकर आपसे जुड़े।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको अपने बिजनेस के लिए एक perfect advertisement तैयार करना चाहिए। और आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना है।

Advertisement कई प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग purpose के लिए बने होते हैं। आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि advertisment kya hai in hindi।

Advertisement क्या है 

दोस्तों, Advertisement को हिंदी में विज्ञापन कहा जाता है जिसका सीधा सीधा मतलब होता है कि किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच तक पहुंचाना।

Advertisement करने के बहुत सारे मीडियम आज के समय में अवेलेबल है जैसे Print media, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, Digital media। यह सब तरीके किसी भी प्रोडक्ट या बिजनेस के प्रचार में helpfull हैं।

Advertisement करने का motive सिर्फ और सिर्फ कस्टमर को अपनी तरफ attract करने का होता है। जब आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचेगा, तो आपके पास Customers की कमी नहीं होगी, ऐसे में आप एडवर्टाइजमेंट की मदद से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

Advertisement के source बहुत से हैं, जो आप अपने जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। दोस्तों, आप अपने बिजनेस का advertisement अखबार या न्यूज पेपर के through भी करा सकते हैं। क्योंकि newspapers देश के हर एक कोने में पढ़े जाते है।

Newspapers से आप ढेर सारे ऑडियंस को अपने बिजनेस के साथ जोड़ सकते हैं, हालांकि यह थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन यह काफी असरदार होता है। Internet के इस जमाने में अगर आपके पास बजट कम है, तब भी आप अपने बिजनेस की advertising Google और Facebook के माध्यम से करा सकते हैं। 

Advertisement कैसे करे

दोस्तों, एक अच्छा advertisement वही कहलाता है जो कम से कम समय में ज्यादा बातें ऑडियंस के साथ कर सके। आपके द्वारा बनाया गया ये Advertisement जनता के लिए बोरिंग नहीं होना चाहिए।

आपको कुछ interesting input अपने ad में जरूर involve करना चाहिए ताकि आपके ad से जनता प्रभावित हो और आप से जुड़ने में interest रखे। Profitable ad बनाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट के key features को intersting way में elaborate करना चाहिये, जिससे जनता प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाए।

दोस्तों, बहोत सारे लोग ये जानना चाहते है की apne buisness ki marketing kaise kare? तो Advertisement बनाते वक्त आपको सरकार की policy और terms and conditions के साथ conpromise नहीं करना चाहिए।

आप अपने ऐड को बनाने से पहले उसकी एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार करवाएं जो किसी को भी किसी हाल में offend ना करे। आपको relegion, caste, creed, sex, community पर कमेंट करने से बचना चाहिए।

आपका ऐड catchy headlines के साथ बना होना चाहिए जो लोगों का ध्यान अपने तरफ खीचे। दोस्तों, अब जानते है advertisement kaise likhe?

1. Advertisement हमेशा Problem solving होना चाहियें

दोस्तों, किसी भी advertisement को बेहतरीन बनाने के लिए सबसे पहले आपको हमारे इस पहले step पर खास ध्यान देना चाहिए। कोई भी इंसान आपके बिजनेस के साथ तभी जुड़ेगा जब उसमें उसको अपना फायदा दिखेगा।

इसीलिए आपका प्रयास हमेशा यह होना चाहिए कि आप अपने ऐड के through यह दिखा सके कि, आपका प्रोडक्ट उनके जीवन में अच्छा बदलाव लाएगा। 

आपको अपने बिजनेस के ऐड के जरिए यह दिखाना होगा कि कैसे आपका प्रोडक्ट उनकी problem को solve करेगा वह भी कम और किफायती दामों में। आपका Ad इस तरह से बना होना चाहिए कि इसमें आप प्रोडक्ट की positive specs को जल्दी से हाईलाइट कर सकें। आपका advertisement बिल्कुल रियल और authentic लगना चाहिए।

2. Advertisement कैसे बनाये

दोस्तों, जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि एक अच्छे विज्ञापन की खासियत यह होती है, कि उसमें कुछ catchy headlines या taglines होते हैं जो जनता का ध्यान आपके ऐड की तरफ खींचते हैं।

जब भी अच्छे Tagline की बात आती है तो ज्यादातर लोग keywords तक ही limited रह जाते हैं, ज्यादातर टाइम ये कीवर्ड बोरिंग और पढ़ने में अच्छे नहीं लगते। इसीलिए आपको ऐसे टैगलाइन का प्रयोग करना चाहिए जो पढ़ने और देखने में अच्छा लगे।

दोस्तों, आखिर विज्ञापन कैसे बनाये ? हम आपको ये नहीं कह रहे हैं कि आप अपनी Ad में keywords का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि सर्च इंजन में टॉप पर आने के लिए keywords का होना बहुत जरूरी है, अगर आप online advertising कर रहे हैं।

आपको भी अपने ऐड में कीवर्ड का इस्तेमाल करना है लेकिन इसको as it is नहीं लिखना है, आपको थोड़ा बहुत customization अपने advertisement के टैगलाइन में करना होगा।

Also Read:

Advertisement ka Business kaise kare 2024

Apne Business ko Online kaise kare पूरी जानकारी

3. Emotional triggers का इस्तेमाल करे।

दोस्तों, एक अच्छे और profitable advertisement की खास बात ये होती है कि उसमे facts and figures के साथ साथ कुछ emotional angle भी होता है, जिससे जनता को आपके साथ जोड़ने में काफी आसानी हो जाती है।

एक सर्वे में ये देखा गया है कि आज तक के जितने भी सफल ऐड भारत में बने हैं सब में कुछ ना कुछ emotional trigger जरूर है। भारत कि जनता हमेशा से emotional मानी जाती है। Emotions जनता के मन में motivation पैदा करती है, जिससे लोग आपके साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।

दोस्तों, जब आप अपने विज्ञापन में थोड़ा बहुत Feeling और भावनाओं को डालेंगे तो ये लोगों के ऊपर बहुत अच्छा इंपैक्ट बिजनेस के point of view से डालेगा। आप यह emotions अपने टारगेट ऑडियंस कि age group को ध्यान में रख कर बना सकते हैं।

क्योंकि हर एक उम्र में अलग अलग फीलिंग सबके अंदर पाई जाती है। लोग किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले अपने लॉजिक के साथ साथ अपने मन की feelings को भी सुनते हैं। इसीलिए जब भी आप अपना ad create करे, उसमे emotional angle जरूर include करे। 

4. ज्यादा फोकस benefits पर करें ना की features पर

दोस्तों, जब भी आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट की advertisement तैयार करवा रहे हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि, आपको ज्यादा से ज्यादा फोकस benefits पर करना चाहिए ना कि उस प्रोडक्ट के features पर।

कई बार ऐसा होता है कि हम Advertisement के दौरान इतना ज्यादा फीचर्स बता देते हैं कि हम इसके फायदे ही बताना भूल जाते हैं। ऐसे में जनता को इससे कोई फायदा नहीं दिखता और वह आपके प्रोडक्ट के साथ जुड़ना नहीं चाहता।

जैसे मान लीजिए कि आप एक डाइबिटीज की इंसुलिन बेच रहे हैं तो कस्टमर को आपके ब्रांड, name, logo, design, boring features से बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है।

उसे तो सिर्फ प्रोडक्ट की खासियत जाननी होती है, जिससे उसकी डायबिटीज दूर हो सके। इसीलिए आप जब भी अपना ऐड बनवाएं तो आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि आप फीचर्स बनाने में ज्यादा समय ना गवाएं बल्कि उसके benefits भी काउंट कराए।

5. FOMO का इस्तेमाल जरुर करे।

दोस्तों, FOMO का मतलब होता है fear of missing out। Advertisement की दुनिया में इस term का बहुत ज्यादा यूज होता है, और सभी क्रिएटर इस पर विशेष ध्यान देते हैं।

आपको अपना विज्ञापन इस तरीके से बनवाना है कि उसमें जनता इतना ज्यादा involve हो जाए कि उसे यह लगे कि वह कुछ भी miss ना करें। आपके प्रचार का कंटेंट कुछ इस प्रकार होना चाहिए कि वह fast हो पर intersting भी उतना ही हो। 

6. Types of Advertising in hindi

दोस्तों, आपने Advertisement कैसे करे ये तो जान लिया है। लेकिन अपने product की Ad कहा पर करे ये बहोत लोगों को पता नही होता है। इसलिए हम आपको Ads के सभी types के बारे में बताने वाले है। आप इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर Ads चला सकते है।

1. Traditional Advertising

Print Advertising

दोस्तों, print advertising आपके कंपनी के नाम को newspaper, magazine, periodical या एक flyer के जरिये बाहर निकालने का बहोत अच्छा तरीका है।

Television Advertising

लगभग 50 से अधिक वर्षों से लोगो के सामने एक product को दिखाने का सबसे बेहतरीन तरीका TV ads  का रहा है। आज भी कई बड़ी कंपनिया TV ads चला कर ही अपने products की sell बढ़ते है।

Radio Advertising

इस Advertising में सिर्फ Audio का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ वर्षों पहले इस तरीके का इस्तेमाल बहोत ज्यादा किया जाता है। लेकिन आजकल Internet के चलते यहाँ पर कम लोग Advertement करते है।

Billboards

Billboards यानि शहरों में बड़ी बड़ी होल्डिंग लगाना। इसका भी काफी लोग इस्तेमाल करते है।

2. Digital Advertising

Keyword Research ज़रूरी है

पहला और सबसे important कदम advertising शुरू करने से पहले यह है कि आप ध्यान से keyword research करें। Keyword वह शब्द हैं जो लोग Google पर search करते हैं जब वह किसी product, service या related information ढूँढते हैं।

आप किसी भी SEO tool का use कर सकते हो जैसे Google Keyword Planner या Ahrefs जैसा paid tool. इन tools से आप यह देख सकते हो कि कौनसे keywords ज्यादा popular हैं और कितना search volume रखते हैं। फिर आप अपने advertisements में यही keywords शामिल कर सकते हो।

उदाहरण के लिए, अगर आप एक home decor brand को promote कर रहे हो, तो आप “home decor ideas”, “modern home decor”, “affordable home decor” जैसे keywords टारगेट कर सकते हो।

Define करो अपना Audience

दूसरा important स्टेप यह है कि आप अपने target audience को पूरी तरह से समझें और define करें। क्योंकि हर age group, gender या location के लोग different तरीके से behave करते हैं। तो advertising strategy भी अलग होनी चाहिए।

जैसे, अगर आप एक fashion brand को टारगेट कर रहे हैं तो आपका मूलभूत audience teenage और young adult लोग होंगे, खासकर लड़कियाँ। तो आप अपने ads में trendy visuals और relatable captions use कर सकते हो।

या फिर अगर आपका product/service working professionals के लिए है, तो आप professional language और ज्यादा formal tone use कर सकते हो।

बनाओ Catchy Visuals और Copy

Visuals और copy दोनों ही same level के important हैं एक अच्छी advertisement के लिए।Visuals attract करेंगे और फिर copy से ही आप lead convert कर पाएंगे।

Visuals के लिए यह देखें कि वह eye-catching हों और relatable हों। आप stock photos भी use कर सकते हो लेकिन original, high quality images का use करना better रहेगा। Videos भी use कर सकते हो for more engagement.

Copy के मामले में वह short, crisp और straight-to-the-point होना चाहिए। Header और opening lines में ही आप अपने product/service का biggest benefit बता देना चाहिए ताकि लोगों को interest आ जाए।

फिर आगे जाकर details में जाइये और लोगों के possible doubts और objections clear करें with सही facts और statistics.

Explore Different Platforms

Advertisements के लिए बहुत सारे platforms आज कल available हैं – traditional media जैसे TV, radio, newspapers और outdoor billboards के साथ-साथ digital platforms भी।

Digital advertising के अंदर आपके पास बहुत सारे options हैं जैसे social media ads (Facebook, Instagram, Twitter etc.), Google Adwords, affiliate marketing, influencer marketing और बहुत कुछ।

सही platform चुनने के लिए यह ध्यान रखना होगा कि आपका target audience कहाँ ज्यादा active रहता है। जैसे, अगर आप Gen Z या millennial audience को टारगेट कर रहे हो तो social media platforms जैसे Instagram या Snapchat better रहेंगी।

Analyze Results और Optimize करो

एक बार जब आपकी advertisement campaign शुरू हो जाए, उसपर पूरी नज़र रखिये। Regularly analyze करो कि वह कैसा perform कर रही है और किन areas में improvement की गुंजाइश है।

देखो कि किस ad/campaign से सबसे ज्यादा engagement और conversion आ रहा है। उसी को और optimize करो और जो perform नहीं कर रहा उसको tweak करो या फिर discontinue कर दो।

आज कल के tools से आपको detailed analytics मिल जाएगी – engagement metrics से लेकर cost per acquisition तक। इस data को analyze करके ही आप आगे बढ़ने की सही strategy बना सकते हो।

Some Extra Tips
  • A/B test करो अपने visuals और copies को for better results
  • Local SEO भी use करो अगर आपका business किसी specific region में operate करता है
  • Influencer/celebrity marketing का भी use कर सकते हो for more brand awareness और reach
  • Email marketing और SMS भी effective promotions के लिए use करो
  • Always ask for reviews और वह showcase करो for increased credibility
Social Media Advertising

आज के समय में Advertisement का सबसे अच्छा और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका social media advertising ही है। आप Whatsapp, Facebook, Instagram और twitter जैसे platforms का use करके अपने प्रोडक्ट का advertisement कर सकते है।

Search Engine advertising

आज के समय में हर business owner को SEO की जरुरत है। अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है।

Mobile advertising

दोस्तों, मोबाइल का use आजकल सभी करते है। इसलिए इसपर Ads भी बहोत चलायी जाती है। इसमें sms ads, app ads, वेबसाइट ads शामिल हो सकते है।

Popups

आजकल Websites से ज्यादा conversion और sells होते है। इसलिए उनपर हमेशा popups ads चलायी जाती है।

Also Read:

[Top 10+] Future Business Ideas 2024 In Hindi

Business करना कैसे सीखे | बेहतरीन तरीके से कमाई करे

[Top 6 Plan] Business Growth Kaise Kare

Conclusion:

दोस्तों, हम सब लोग जानते होंगे कि एक अच्छा advertisement आपको बिजनेस में कई तरीके से मदद करता है चाहे वह brand image हो या product differentiation, advertisement हर जगह helpful होता है। किसी भी बिजनेस की सेल को बढ़ाने के लिए उस कंपनी का नाम लोगों के जुबान पर होना चाहिए जो ads के जरिए ही होता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट Advertisement kaise kare  पसंद आया होगा, और आप जान पाए होंगे कि apne buisness ki marketing kaise kare? अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Thank You ! 

WhatsApp