No.1 Vestige Business Plan In Hindi 2022

दोस्तों, आज मैं आपको Vestige Business Plan in Hindi के बारे में बताने वाला हूँ। इस पोस्ट में आपको नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड एक बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है। मै आज आपको एक MLM (Multi Level Marketing) Company के बिजनेस प्लान के बारे में डिटेल में बताऊंगा।

दोस्तो अगर मै ये कहूं की आजकल के समय में नेटवर्क मार्केटिंग पैसे कमाने का बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका माना जा रहा है तो ये ग़लत नहीं होगा । अगर आप बहुत ही कम मेहनत से काफी अच्छा पैसा कमाने चाहते है तो नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए ही है । इसलिए ही मै आप सब के लिए ही एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टिजे के बिजनेस प्लान के बारे में में लेकर आया हूं ।

आज हम आप सबके मन में उठने वाले सवालों जैसे कि Vestige kya hai और Vestige से पैसा कैसे कमाए ऐसे ही बहुत सारे सवालों के उत्तर हम आप सबको आज के इस ब्लॉग में देगे। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि Vestige से आप कैसे अपनी life को change कर सकते हैं। 

Also Read,

[Latest 5] दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है ? 2022

दोस्तो हमारा मेन टॉपिक शुरू करने से पहले मै आपको नेटवर्क मार्केटिंग का थोड़ा आइडिया देना चाहता हूं कि नेटवर्क मार्केटिंग दूसरी traditional  मार्केटिंग से अलग क्यों है आइए  में short समझते है – 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग में प्रोडक्ट कुछ इस तरह से चलता है – मैन्युफैक्चरर फिर होलसेलर फिर रिटेलर (दुकान) फिर उसके बाद जाकर वह प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचता है और इन सबके बीच में मैन्युफैक्चरर बहुत पैसे एडवरिज्मेंटी में खर्च कर देता है जिससे वह ज्यादा कमा नहीं पता हैं। 

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर से  डिस्ट्रीब्यूटर और डिस्ट्रीब्यूटर से डायरेक्ट वह प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंच जाता है जिससे बीच का पैसा बच जाता है जिसका कुछ हिस्सा मनिफैक्चरेर और कुछ हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर के पास चला जाता है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में ज्यादा कमाई होती है और इसलिए ही ये ट्रेडिशनल मार्केटिंग से थोड़ा अलग है । आइए अब थोड़ा vestige के बारे में जानते हैं। 

Vestige Business

Vestige नेटवर्क मार्केटिंग की एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि कॉस्मेटिक्स, फूड आइटम्स, केमिकल्स, स्किन केयर, बॉडी केयर, हैल्थ केयर और भी बहुत सारे फील्ड्स के प्रोडक्ट में डील करती है । 

Vestige की शुरुआत मिस्टर गौतम बाली ने 2004 में की थी । दोस्तो अगर मै कहूं की इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग में vestige सबसे बड़ी कंपनी है तो ये बात गलत नहीं होगी और इंडिया में ही नहीं vestige को World Selling News ने पूरे वर्ल्ड में 30 नंबर पर रखा है।

यानी पूरे वर्ल्ड के डायरेक्ट  सेलिंग कंपनियों में से vestige 30  नंबर पर आती है दोस्तो ये हमारे लिए भी काफी गर्व की बात है ।

अगर हम इसकी टर्नओवर की बात करे तो 2005 में इसकी टर्नओवर 5 करोड़ रूपए थी जो कि 2019 में बढ़कर 1815 करोड़ हो गई है । 

Vestige Income Plan in Hindi

दोस्तो vestige में आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते है सबसे अच्छी बात इसमें ये है कि इसमें passive income है। दोस्तो income भी दो तरीके की होती है :

1 – Active income 

दोस्तो जैसा की नाम से ही पता चल रहा है  इस तरह की इनकम आप तभी कर पाते है जब आप कोई काम करते रहते है ।  इसमें फिक्स होता है कि अगर आप इतना काम करते है तो आपको उस काम का आपको इतना पैसा मिलेगा लेकिन अगर कल आप किसी वजह से वो काम नहीं कर पाए तो आपको उसके कोई पैसा नहीं मिलेगा । 

2 – Passive income 

इस तरह की इनकम सबसे सही होते है इसमें अगर कल आपको किसी वजह से कोई काम नहीं कर रहे है तो आपके नीचे (downline) जो भी आपकी टीम है अगर वो काम कर रही है तो उसके पैसे भी आपके पास आते रहते है और नेटवर्क मार्केटिंग का ये ही फायदा होता है इसमें आपको पैसिव इनकम भी मिल जाती है । आइए अब vestige के बिजनेस प्लान के बारे में आपको बताते है – 

Vestige Business Plan In Hindi

दोस्तो आप vestige में काफी अलग अलग तरीके से इनकम कर सकते है और इनकम भी पैसिव इनकम , आइए vestige के अलग अलग प्रॉफिट और अलग अलग तरीके देखते है जिससे आप vestige ज्वॉइन करके कमा सकते है । Vestige का बिजनेस प्लान कुछ इस तरह है – 

1- Saving on consumptions (10-20 % ) 

दोस्तो इसमें अगर कंपनी किसी प्रोडक्ट  का प्राइस 120 रुपए तय करती है तो अगर आप vestige ज्वॉइन करके उसके डिस्ट्रीब्यूटर बनते है तो आपको वो प्रोडक्ट 10-20% छूट के साथ 100 रुपए का मिलेगा जिसे आप आगे कस्टमर को 120 रुपए में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है । 

2- Retail profit (10-20%) 

रिटेल प्रॉफिट भी आपको 10-20% आपके बिजनेस के अकॉर्डिंग मिलता है कि आपने कितना बिजनेस किया है जितना ज्यादा बिजनेस आप vestige में करेगे उतना ज्यादा रिटेल प्रॉफिट आपको मिलेगा । 

3- Accumulative Performance (5-20%) 

दोस्तो इसमें आप अपनी परफॉर्मेंस के अनुसार अपना प्रॉफिट कमाते है जैसे कि vestige 1.66 rs के बिजनेस पर 1 BV( busines value ) देती है तो अगर आप 166 रुपए का बिजनेस करते है ( इतने रुपए के आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है ) तो कम्पनी आपके अकाउंट में 100  BV( business value ) जोड़ देती है । 
अलग अलग बिजनेस वैल्यूज पर आप अलग अलग slots में आगे बढ़ते जाते है जिससे कि आपका परफॉर्मेंस परसेंटेज भी बढ़ता जाता है । 

4- Direct Bonus (14%) 

कम्पनी आपको डायरेक्ट 14% का बोनस भी देती है । जो फिक्स रहता है । 

5- Leadership Overloading Bonus ( 15% ) 

दोस्तो अगर आपके Downline कोई  डायरेक्टर बनता है ( डायरेक्ट एक पोस्ट है जो कि BV बढने के साथ साथ अलग अलग slots में से एक स्लॉट डायरेक्टर का होता है ) तो आपको कम्पनी की टोटल टर्नओवर का 15% मिलता है । 

6- Fund’s 

दोस्तो यह पर कम्पनी आपको काफी सारे फंड्स भी देते है जो की एक बहुत अच्छी कम्पनी की पहचान है । जैसे कि –
(A) Travel Fund ( 3%) 

(B) Car Fund  ( 5%) 

(C) House Fund ( 3%) 

दोस्तो ये था vestige का पूरा का पूरा बिजनेस प्लान इस तरीके से आप vestige के साथ जुड़कर काफी अच्छी कमाई आज ही शुरू कर सकते है । दोस्तो आइए फिर अब vestige के टॉप 5 प्रोडक्ट्स की भी बात कर लेते है जिन्हें चुनकर आप आसानी से बेच भी पाएंगे क्योंकि उनकी पहले से ही मार्केट में काफी डिमांड है । 

Also Read,

[Top 6] Business Growth Kaise Kare

Top 5 Products Of Vestige 

दोस्तो आज हम vestige के अलग अलग फिल्ड्स के जो सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स होगे उनकी बात करेगे । आइए शुरू करते है –

 1- Health Food – Lite House Rice Bran Oil, Vestige Zeta Specialist Tea 

दोस्तो vestige के ये प्रोडक्ट WHO (World Health Organization) , NIN (National institute of nutrition) , AHA (American Heart Association) के रिकमेंडिड है जो कि हैल्थ से रिलेटेड जानी मानी ऑर्गनाइजेशन है तो जाहिर सी बात है प्रोडक्ट अच्छा ही होगा ।

2- Oral Care – Dent Assure Toothpaste 

दोस्तो ये टूथपेस्ट निकोटीन फ्री है और मार्केट में इसकी काफी डिमांड भी है । 

3- Hair Care – Assure hair oil 

4- Skincare – Assure clarifying Facewash

5- Body Care – Assure Nourishing and Moisturizing Soap 

जी दोस्तो, ये था आपका vestige के बारे में सब कुछ अहम अहम बातें । Vestige के बारे में मैने आपको सब कुछ बता दिया कि vestige क्या है ? Vestige को ज्वॉइन करके आप किस किस तरह से कमा सकते है । 

Why Vestige ?

अब मै आपको कुछ बाते बताता हूं कि आपको vestige ज्वॉइन क्यों करनी चाहिए। दोस्तो सबसे पहले तो आप अगर काम मेहनत करके नेटवर्क मार्केटिंग की मदद से काफी अच्छा कमाना चाहते है तो vestige ज्वॉइन करना आपके पास एक बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योंकि vestige में आपको पैसिव इनकम मिलती है । 

अच्छा एक बात बताओ आप घर में काम आने वाला सामान बाहर से भी तो खरीदते होगे ना लेकिन उस समान को आप घर में काम आने के लिए ही रख पाते हो उससे आपका कुछ अलग फायदा नहीं होता है ना । 

लेकिन अगर आप वही सामान vestige के डिस्ट्रीब्यूटर बनके vestige से खुद के लिए ले और अपने दोस्तो को भी रिकमेंड करे तो आपका दोगुना फायदा होगा। एक तो आपको सामान भी मिलेगा और आप vestige में भी जुड़ गए है जहां से भी आप कमाने वाले है। Marketing से Related आपको एक छोटी सी Advice देना चाहता हूँ।

आप ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से मिले इससे आपका दायरा बढ़ेगा और Customers ढूंढने में आसानी रहेगी। अब आपको ये सोचना है की आप इस Business को किस ढंग से करते हैं। तो दोस्तो थोड़ा सोचो समझो और फिर विचार करो ।

हमने आपको Vestige Company का एक Quality Overview दे दिया है। जिससे आपको अच्छी तरह से Vestige Company के बारे में पता चल गया होगा।

Also Read,

[नया तरीका] Meesho App से पैसा कैसे कमाए

 [Top 10] पैसा जीतने वाला Game 2022

[आसान तरीका] Ola or Uber me Car kaise Lagaye

Conclusion

हमने इस Article में आपको Vestige के बारे में बताया, Vestige को join कैसे करना है इस बारे में बताया, Vestige के सबसे अच्छे Products कौन से हैं इस बारे में बताया और साथ ही बताया है कि Vestige join कैसे Join करते हैं। अब अगर आपको Vestige के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इनकी Website MyVestige पर visit कर सकते हैं। 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट Vestige Business Plan In Hindi अच्छी लगी होगी। इसको पढ़ने के बाद आपको पता चल गया हो कि Vestige में Business कैसे करें तो आप इस Post को अपने Relatives और Friends के साथ शेयर कर सकते हैं ।

Leave a Comment

WhatsApp