Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2022

दोस्तों, आज हम Meesho App se Paise kaise kamaye? के बारे जानकारी हाशिल करेंगे। आप अपने Mobile में Meesho App का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आज के समय में पैसा कमाना सब की आवश्यकता हो गई है। जबसे कोरोना वायरस महामारी इंडिया में आया है तब से ऑनलाइन बिजनेस की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। सारे लोग ज्यादातर Online Shopping करते हैं या meesho me business kaise kare इस ऑनलाइन बिजनेस की तरफ ध्यान दे रहे हैं।

आज online शॉपिंग मार्केट में Amazon और Flipkart का बहुत बड़ा नाम है। इन Ecommerce कंपनियों ने अपनी मार्केट में बहुत अच्छी जगह बना ली है।

दोस्तों, आज के समय में नए-नए Innovative आइडिया के साथ मार्केट में ऐसे बहुत सारे Apps है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप Meesho App का use करके पैसा कमा सकते है।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, आज के समय Meesho App भारत का सबसे बड़ा रिटेलर आप बन चुका है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप घर बैठे बिजनेस कर सके और पैसे कमाए तो, आपके लिए Meesho App सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

हम सब जानते हैं कि पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं, लेकिन आजकल Online Business बहुत ही ज्यादा फेमस है क्योंकि इसमें घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं और वो भी बिना किसी Investment के।

दोस्तों, Meesho App से पैसे कमाना बहोत ही आसान है। इसमें आपकी कमाई टोटली आपके नेटवर्क पर डिपेंड करती है। क्योंकि अगर आप अपने प्रोडक्ट को Promote नहीं करेंगे तो डेफिनेटली पैसे कमा भी नहीं कमा पाएंगे।

जितना आप प्रोडक्ट अपने सोशल मीडिया या फिर अपने Network में शेयर करेंगे उतनी ही product की selling होगी। और जैसे-जैसे आपकी selling होगी ऑटोमेटिक आपका प्रॉफिट भी Increase होता जाएगा।

अगर आप किसी online deals और डायरेक्ट सेलिंग ग्रुप के मेंबर है जिसमे ज्यादा लोग शामिल है तो ये भी मौका आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि वहां पर आप अपने Product को शेयर करके और उनके डिटेल शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

Meesho app पर काम कैसे शुरू करे ?

दोस्तों, सबसे पहले तो अगर आपको meesho app से काम चालू करना है, तो आपको प्ले स्टोर से meesho app को डाउनलोड करना पड़ेगा। एक बार आपका meesho app डाउनलोड हो जाएगा तो आपको Sign Up करके अपना अकाउंट बना लेना है।

इस एप्लीकेशन में आपको Product की बहुत सारी List मिलेगी जिससे आप अपने हिसाब से Adjust कर सकते हैं। और आपको जिस प्रोडक्ट में इंटरेस्ट हो आप उनकी ही list बना सकते है। और फिर उन Products को अपने Social media Platforms पर Promote करना है। आप जितना ज्यादा इन Products को लोगों तक पहुचाएंगे उतने ही ज्यादा लोग उसे खरीदेंगे। और आपको भी ज्यादा Profit मिलेगा।

Also Read:

[Top 10] पैसा जीतने वाला Game 2022

Google Task Mate App se Paise kaise kamaye

Meesho app काम कैसे करता है ?

आजकल अधिकतर लोग Facebook, Whatsapp और  Instagram पर Active रहते हैं। हम खुद ही सुबह सुबह उठते है तो सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक और इंस्टाग्राम Check करते है। ताकि हमें सभी Update रेगुलरली मिल सके।

अगर आप इनमे से किसी भी Social Media Handle पर ज्यादा Active है और आपके वहां पर बहुत ज्यादा Friends और Followers है, तो आप Meesho App को use करके easily 20 से 30 हज़ार रुपये कमा सकते हैं।

आपके मन में ये ख्याल जरूर आ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि हम इतने आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कैसे कमा सकते है, लेकिन एक दम सच बात है। क्योंकि, Meesho App बाकी ऑनलाइन सेलिंग websites से बिल्कुल अलग है।

अगर हम कोई बिजनेस करते हैं तो हमें सबसे पहले सामान होलसेल ,रिटेलर को बेचना पड़ता है। उसमें ट्रांसपोर्ट कॉस्ट और बहुत सारे कॉस्ट आते हैं। लेकिन Meesho app सबसे अलग है। ये एक बहोत ही अच्छा app है, जो सस्ते दामों में products प्रोवाइड करता है।

इसपर मिलने वाले Products Amazon, Flipkart, Snapdeal, India mart से सस्ते मिलते है। इसी वजह लोगों को अच्छी deals इस App पर मिलती है। इस कारण लोग आपका Product खरीदेंगे और आपको Profit जरुर मिलेगा। इस वजह से ये App बहोत ही चल रहा है।

Meesho App क्यों खास है ?

Meesho app खास है क्योंकि ये बाकि के Online Shopping App से बहुत ही सस्ता है। और जहां पर आपको सस्ता सामान मिलता है, वहीं पर ज्यादा Orders भी आते हैं। बस आपको एक आर्डर लेना है और उसका Payment ऑटोमेटेकली meesho को चला जाएगा और जो कमीशन है वो आपके पास आ जाएगा।

Meesho एप्लीकेशन से खासतौर Housewife को ज्यादा फायदा हो रहा है क्योंकि वो घर पर बैठे बैठे पैसे कमा सकती है। बस आपको इसके लिए अपने Whatsapp, Facebook और other सोशल मीडिया चैनल का उपयोग करके अपने Product को प्रमोट करना  होगा।

Product को Online Sell कैसे करें ?

आजकल के टेक्नोलॉजी भरे जमाने में प्रोडक्ट को Online Sell करना बहुत आसान है। हमारे घर में आजकल मोबाइल और laptop बहोत ही आसानी से अवेलेबल हो जाता है। छोटे छोटे बच्चों के पास जो मोबाइल होता है।

बस आपको अपने Mobile का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को Resell करना है। आपको करना ये है कि जो भी Product List आपने choose की है, जिसे आप को बेचना है आपको उसके Photos को Save करना है या फिर Screenshots ले के भी आप अपने फ्रेंड सर्कल में सर्कुलेट कर सकते हैं।

जब आपकी फ्रेंड सर्कल में या फिर आपकी सोशल मीडिया पर एक बार प्रोडक्ट circulate हो जाएगा तो डेफिनेटली लोग आपसे उसकी Price पूछेंगे। आप अपना कमीशन Add करके Product का Price बता सकते हैं। जो direct आपके पास आ जाएगा।

Meesho के Products को फेसबुक पर कैसे Resell करें?

दोस्तों, Facebook पर मीशो के प्रोडक्ट को रीसेल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए फेसबुक जैसा बड़ा प्लेटफार्म आपको कहीं भी नहीं मिलेगा। आप अपनी फेसबुक आईडी पर product को post करके करोड़ों लोगों के पास उसे कुछ सेकंड में पहुंचा सकते हैं।

बस आपको कुछ डिटेल्स share करने पड़ते हैं। जैसे की Price, features, Advantages, Photos और उसके बाद आपको पब्लिश कर देना होता है। आपके meesho के प्रोडक्ट दूसरे यूजर्स को अब दिखाई देने लगेगे और अगर उनको इंटरेस्ट होगा तो वह डायरेक्ट ही आपको मैसेज कर सकते हैं।

जब आपका प्रोडक्ट एक बार बिक जाता है तो आपको ऑटोमेटेकली प्रॉफिट मार्जिन आपके अकाउंट में आ जाता है। आपको वहां पर अलग-अलग प्रोडक्ट के कैटेगरी मिल जाएगी और जो भी प्रोडक्ट आपको सेल करना है उसे आप शेयर कर सकते हैं।

Meesho App से कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तों, लोग हमेशा यही पूछते है की, मीशो एप्प से हम कितने पैसे कमा सकते है। तो Meesho team के अनुसार उनके App का इस्तेमाल करके आप 20,000 से लेकर 25,000 रुपये per month आसानी से कमा सकते है।

एक Report के मुताबिक, India के 500 towns में Meesho के लगभग 800,000 Social Sellers है। इस सब ने अपना business zero से स्टार्ट किया था। आज के समय में Meesho के लगभग 4 million consumers है।

Meesho App से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यहाँ पर आपको ये पता चला होगा की मीशो App से पैसे कैसे कमाए। लेकिन मीशो एप्प के ज्यादा पैसे कमाने के लिए हम आपको कुछ simple tricks बताने वाले है।

1. Meesho App में आपको पहली Purchase पर 150 रुपये और अगले 1.5 year तक 1 फीसदी बोनस कमीशन के रूप में मिलता है।

2. इस App में आप अपनी मार्जिन को जोड़कर ज्यादा कमाई कर सकते है।

3. इस App के Referral Program को ज्वाइन करके आप अधिक पैसे कमा सकते है।

4. इस App में आपको हर Week नया Target मिलता है, जिसे पूरा करने पर आपको अतिरिक्त कमीशन मिलता ही रहता है।

5. आप आपका Profit Margin हर महीने के दस, बीस और तीस तारीख को प्राप्त कर सकते है।

Meesho App क्या है ?

दोस्तों, Meesho App भारत का नंबर वन की resell app है, जो कि Mobile या Laptop द्वारा यूज किया जा सकता है। आप इस एप्लीकेशन को Google Play Store के द्वारा download कर सकते हैं।

Reselling App वो एप्लीकेशन होता है, जहां पर बड़ी बड़ी होलसेल कंपनीया अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती है। आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वहां से किसी भी product को Social media के थ्रू Sell करके प्रॉफिट कमा सकते हैं।

आपको बस प्रोडक्ट को अपनी सोशल मीडिया या फिर फ्रेंड लिस्ट में शेयर करन है ताकि आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा Promote हो सके। उसके बाद अगर आपके प्रोडक्ट को लोग like करते हैं और खरीदते है, तो आप उस पे कमिशन कमा सकते हैं ।

Meesho App में Products की Quality कैसी होती है?

दोस्तों, आज के टाइम में अगर आपको सक्सेसफुल होना है किसी भी बिजनेस में, तो आपको अपने Product की क्वालिटी maintain करनी पड़ती है। Meesho भी अपनी Product की क्वालिटी पूरी तरह से मेंटेन करता है। उनकी क्वालिटी में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं होता है ।

अगर फिर भी आपको उनके किसी प्रोडक्ट में Defect लगता है तो उनके यहाँ Flexible exchange और Return Policy की Service भी अवेलेबल है। Meesho अपने कस्टमर से कहता है कि वह रेगुलर feedback दें ताकि वह अपने app में सुधार कर सके और जो भी उनकी मिस्टेक से वह सुधार कर सके ।

Meesho की शुरुआत कब हुई थी?

Meesho की शुरुआत 2015 में विद्युत और संजीव बनवाल द्वारा हुई थी। जो कि IIT Delhi के allumni है । इन दोनों का main मोटो ये था कि 2020 तक meesho app के 20 मिलियन सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर को तैयार किया जाए।

Also Read:

[Top 10] Game khel kar Paise kaise kamaye

Dhani App se Paise kaise kamaye Rs.15000 रुपए महिना कमाए

Hago App se Paise kaise kamaye । Rs.50 per Day

Conclusion:

दोस्तों, हमें आशा है कि इस आर्टिकल को द्वारा आपको पता चल गया होगा कि Meesho App को यूज कैसे करना है। और Product sell करके Meesho App se paise kaise kamaye जाते है।

हमने पूरी कोशिश की है कि इस आर्टिकल में हम आपको ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन दे सके। ताकि आप भी अपने घर बैठे बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सके। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे। 

Thank You !

1 thought on “Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2022”

Leave a Comment

WhatsApp