ShareChat App से पैसे कैसे कमाए 2022

दोस्तों, क्या आप भी ShareChat se paise kaise kamaye जानना चाहते है। Sharechat एक बहोत ही Popular एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है। और जो लोग अपने Whatsapp और Facebook पर Status डालते है, उन्हें जरुर ShareChat App के बारे में जानकारी होंगी।

आजकल बहोत सारे लोग ShareChat App का use सिर्फ Entertainment के लिए ही करते है। क्योंकि इस App में आपको बहोत सारे Videos, Photos और Audio फाइल्स देखने को मिलती है। जिन्हें आप free में देख सकते है और चाहे तो download करके अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते है।

इसके साथ ही आप ShareChat App की मदद से अपना खुद का Video, Photo या फिर Audio बनाकर बहोत ही आसानी से upload कर सकते है।

लेकिन बहोत सारे ऐसे लोग है जिन्हें ये पता नही है की ShareChat App से भी पैसे कमाए जाते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Sharechat se paise kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, Sharechat app से पैसे कमाना बहोत ही आसन है। ज्यादातर लोग ShareChat app को सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ही use करते है। लेकिन उनको ये नही पता होता की sharechat से पैसे भी कमाए जा सकते है।

ShareChat से पैसे कमाने के लिए आपको नया कुछ नही करना पड़ता है। इसके लिए आपको ShareChat App के Campain program से जुड़ना होगा। अब ये campain program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारे जानकारी प्राप्त करते है।

ShareChat Campain Program

दोस्तों, SharChat Campain से आप हजारों रुपये कमा सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ Rules भी है। इस campain में participate करने के लिए आपको share chat के camera से 5 videos बनानी पड़ती है जिसमे आपकी खुद की ऑडियो होनी चाहिए।

आपकी 5 videos sharechat पर upload करने के बाद कुछ ही दिनों में आपके profile पर एक Star का आइकॉन आ जायेगा। आपकी प्रोफाइल पर ये आइकॉन आ जाने के बाद आप इस Campain program में participate कर सकते है।

आप जब इस आइकॉन पर click करते है, तो आपके सामने एक Leaderboard ओपन होता है। जिससे आप 50 हज़ार रुपये तक पैसे कमा सकते है। और वहा पर ये भी देखने को मिलेगा की कोन कितने पैसे कमा रहा है। अब इस Camapain program में selection कैसे होती है ये जानते है।

Campain Program में selection कैसे होती है।

दोस्तों, ShareChat से पैसे कमाने के लिए पहले आपको Campain program में select होना पड़ता है। और इसके लिए आपको videos बनानी पड़ती है।

ShareChat के rules में लिखा गया है की सिर्फ Original video creator को ही पैसे दिए जायेंगे। इसका मतलब आपको अपनी खुद की आवाज में video रिकॉर्ड करनी होगी। बहोत सारे लोग दूसरों के videos अपने sharechat अकाउंट पर पोस्ट कर देते है।

दोस्तों, आप किसी भी तरह का video किसी भी language में Sharechat app पर पोस्ट कर सकते है। आपके video की quality और उसका content देख कर ही आपका selection किया जाता है। आपका content जितना यूनिक और नया होगा, उतने ही आपके सिलेक्शन के chances ज्यादा होते है। 

Campain Program से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, अगर आपका selection हो जाता है, तो आपको पैसे कैसे मिलेंगे ऐसा सवाल आपके मन में आया होगा। आपके upload किये गए 3 videos को चेक किया जायेगा। एक week के top 3 videos को Shartchat की टीम देखेगी।

आपके top 3 videos वो होंगे जिनको लोगों ने सबसे ज्यादा देखा होगा, likes किये होंगे और ज्यादा Share किया होगा। आपके इन तिन videos को मिलाकर एक weekly rank बनायीं जायेंगी। मतलब आपको कुछ स्कोर दिया जायगा।

और आपकी Rank के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। हर महीने के end में आपको पैसे दिए जायेंगे। इस पैसों को आप बहोत ही आसानी से अपने Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

Also Read:

[सही तरीका] Google Map से पैसे कैसे कमाए

[नया तरीका] Meesho App से पैसे कैसे कमाए

ShareChat App में कोन कोन सी Categories होती है

दोस्तों, इस App में आपको बहोत सारी categories देखने को मिलती है। आप उनमे से किसी भी केटेगरी के photos या videos देख सकते हो। Sharechat app मे आप किसी भी Categories के फोटो या विडिओ को शेयर या सेव कर सकते है। हमने यहाँ आपके लिए sharechat एप्प की सारी caterogies को लिस्ट किया है।

  • लोकप्रिय
  • लेटेस्ट
  • लव
  • भक्ति
  • मजेदार
  • व्हाट्सएप्प
  • साहित्य
  • शुभकामनाए
  • शिक्षा
  • फैशन
  • नौकरी

ShareChat पर followers कैसे बढ़ाये

दोस्तों, आजकल हर कोई अपने followers बढ़ाना चाहता है। क्योंकि ज्यादा followers के कारण आपका video ज्यादा वायरल होता है। या फिर आपका विडियो ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाता है।

ShareChat पर आपके followers तभी बढ़ेगे जब आपका content अच्छा होगा। अगर आपका कंटेंट यूनिक और नया होगा, तो एकदम ओरिजिनल फोलोवेर्स आपको मिलते है।

दोस्तों, अगर आप Trending टॉपिक पर video बनाते है, तो आपका video वायरल होने के चांसेस बहोत होते है। अगर आपका कोई trending video viral होता है, तो इससे भी आपके काफी ज्यादा followers बढ़ सकते है। इसलिए आपको trending टॉपिक पर वीडियोस बनानी चाहिए।

दोस्तों, आप ShareChat पर daily posting करके भी अपने फोलोवेर्स बढ़ा सकते है। क्योंकि जब आप daily पोस्ट करते है तो आप sharechat पर डेली active रहते है। और आपके बहोत ज्यादा videos भी हो जाते है। उनमे से कोई ना कोई विडियो तो वायरल जरुर होगा।

ShareChat App kya hai ?

दोस्तों, ShareChat App ये एक Social media App है और इसे एक बहोत ही famous Video Status app भी कहा जा सकता है। इस App को 2015 को IIT Kanpur के Students ने बनाया था।

इस App पर आप Videos, Songs, Whatsapp Status, Comedy and funny video, dialogue भी share कर सकते है। इसके साथ ही Sharechat app पर आप अपना account बनाकर अपनी खुद की Video या फिर Photo को भी Upload कर सकते है। और अगर आपका video ज्यादा viral होता है, तो आप famous भी हो सकते है।

इस App में आपको बहोत सारे Features देखने को मिलते है जिनका use करके आप बहोत ही कम समय में Professional और attractive videos बनाकर upload कर सकते है। इसलिए ये एक Short video creating app है।

ShareChat App me account kaise banaye

दोस्तों, SharChat App पर account बनाना बहोत ही आसान है। आप कुछ ही मिनटों मे अपना अकाउंट बना सकते है। चलिए जानते है

1. सबसे पहले आपको Sharchat app को Playstore से download करके Install करना है। और उसे फिर open करना है।

2. इसके बाद आपको अपनी Language select करनी  है।

3. आगे आपको अपनी personal details को fill करना है। इसमें आपको अपना Name, Gender और mobile number डालना है। फिर submit के बटन पर click कर देना है।

4. Submit करने के बाद आपके Mobile number पर एक OTP आएगा, उसे Enter करने के बाद आपका account रेडी हो जायगा। अब आप sharchat app का इस्तेमाल कर सकते है।

Also Read:

Dhani App se Paise kaise kamaye Rs.15000 रुपए महिना कमाए

HAGO App se Paise kaise kamaye | Rs.50 per Day

Dream11 क्या है ? Dream11 कैसे खेले और पैसे जीतें [Updated 2022]

Conclusion

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल ShareChat se paise kaise kamaye अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और फॅमिली को share जरुर कीजियेगा।

Thank You ! 

WhatsApp