Snack Video App से पैसे कैसे कमाए? 2022

दोस्तों, बहोत सारे लोग Snack video app का use करते है, लेकिन उन्हें Snack video app se paise kaise kamaye पता नही है। इसलिए आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

आज के समय मे लोगों को short videos देखना और बनाना ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वजह से short video making apps की डिमांड की काफी बढ़ गयी है। Tiktok app के ban होने के बाद बहोत सारे short video apps बनाये गए। लेकिन ज्यादा तर लोगों को Snack video app ही अच्छा लगा, इसलिए इसका इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा हो रहा है। 

दोस्तों, अगर आपको भी short videos बनाना और देखना अच्छा लगता है, तो आप Snack video app का use कर सकते है। और आप इस app से पैसे भी कमा सकते है। 

Snack video app क्या है?

दोस्तों, snack video app ये एक short video making एप्लीकेशन है। इसमें आप अपने हिसाब से शॉर्ट videos बना सकते है। ये videos कुछ seconds या 1-2 मिनट के हो सकते है।

आप इस app में Funny, News, Technology, Magic, Tips and Tricks जैसे किसी भी प्रकार के videos बनाकर upload कर सकते है। आप snack video app के videos को Social media platforms पर share भी कर सकते है।

आप इस App को PlayStore से आसानी से download कर सकते है। प्लेस्टोर पर इसको 4.6 की rating मिली हुई है और इसे लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे download किया है। 

बहोत से लोग ये जानना चाहते है की, कौन से ऐप पर वीडियो बनाने से पैसे मिलते हैं? तो आप snack video app पर videos बनाकर कई तरीकों से पैसे कमा सकते है।

दोस्तों, अगर आप online वीडियोस बनाकर पैसे कमाना चाहते है या आप पहले से ही snack video app का इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन आपको इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में जानकारी नही है, तो आप नीचे बताये तरीकों का use कर सकते है। 

Snack Video App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, snack video app से आप बहोत आसानी से पैसे कमा सकते है। सबसे पहले तो आप इस application को डाउनलोड करके अपने mobile में install करे। उसके बाद आपको अपना account बनाना होगा। फिर आपको इसपर uploaded videos देख कर समझना है कि ये काम कैसे करता है।

आपको भी उसी तरह के videos बनाने शुरू करने चाहिए। आपको अपने videos को शेयर करके अपने followers बढ़ाने होंगे। क्योंकि आपके जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे, उतने ही ज्यादा पैसे आप इस app से कमा सकेंगे। 

आपका कोई video अगर वायरल होता है तो जल्दी आपके फॉलोवर्स भी बढ़ने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आपको रेगुलर अच्छे वीडियोस upload करने चाहिए। आप नीचे बताये तरीकों से Snack वीडियो एप्प से पैसे कमा सकते है।

1. Friends को Snack video app पर invite करके

दोस्तों, आप अपने friends को इस App पर Invite करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना पड़ता है। आपको बस कुछ steps follow करना है। सबसे पहले आपको app के Navigation पर जाकर setting के ऑप्शन पर click करना है।

फिर आपके सामने  Play and Earn का ऑप्शन आएगा। उसपर click करते ही आपको Invite, Get 10000 coins और Post ये options दिखेंगे। आपको Invite करना है, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

अगर आपका कोई दोस्त आपकी refer link से  इस app को download करके Registration करता है, तो इसके लिए आपको 25 से 70 रुपये या इससे भी ज्यादा पैसे मिलते है। जब आपके इस app में 5000 coins हो जाते है, तो आप इन्हें पैसों में convert करके Paytm के जरिये निकाल सकते है। 

Also Read:

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए 2022

HAGO App se Paise kaise kamaye Rs.50 per Day

[Top 18] Mobile से पैसा कमाने वाला Apps (₹700 Daily)

2. Sponsorship 

दोस्तों, अगर आपके Snack video app पर अच्छे खासे followers हो जाते है तब आप brands के नजर में आने लगोंगे। वही वो आपको approach करना शुरू कर देंगे। वो आपको उनके साथ brand partnership के लिए कह सकते है।

इसमे बस आपको अपने videos में उन brands के products को promote करना होता है। इस तरह से आप brand sponsorship से अच्छे पैसे कमा सकते है। 

3. Affiliate Marketing

दोस्तों, आप affiliate marketing से भी बहोत पैसे कमा सकते है, लेकिन उसके लिए आपके snack video app पर बहोत ज्यादा followers होने चाहिये। Affiliate marketing में आपको किसी E-commerce website जैसे Amazon, Flipkart इनके प्रोडक्ट की link को अपने snack video app की id पर share करनी होती है।

इसके लिए आपको Amazon या flipkart के Affiliate program से जुड़ना होता है और अपनी affiliate link तैयार करनी होती है। आप इसे किसी भी social media platform पर शेयर करके उससे भी पैसे कमा सकते है।

अगर कोई follower आपकी link को ओपन करके product buy करता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है। बहोत सारे लोग Affiliate marketing करके लाखों रुपये महीने के कमा रहे है। 

4. अपने product को sell करके

दोस्तों, अगर आपके अच्छे फॉलोवर्स है, तो आप अपने product को sell करके भी पैसे कमा सकते है। आप अपने product का promotion snack वीडियो app पर कर सकते है। बहोत सारे लोग T-shirts, ब्रेसलेट, cups जैसी चीजें बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। 

5. Cross promotion करके

दोस्तों, यदि Snack video app पर आपके अच्छे खासे followers है, तो आप अपने Instagram और Youtube channel को प्रमोट करके वहाँ पर ज्यादा followers बढ़ा सकते है। और Youtube और Instagram से अधिक कमाई कर सकते है।

Youtube और Instagram पर क्वालिटी ट्रैफिक आता है, और उनसे पैसे कमाने के options भी बहोत ज्यादा होते है। और आप ज्यादा पैसे इनसे कमा सकते है। 

6. Contest में पार्टिसिपेट करके

दोस्तों, Snack video app के अंदर contest चलते रहते है, आप इन contests में participate कर सकते है। और अगर आप contest में जीतते है, तो आपको prizes मिलते है। इसमें आपको Iphone, Ipad जैसे prizes मिलते है। इस तरह से आप contests में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते है।

Snack Video app kis country ka hai

दोस्तों, बहोत सारे लोग ये जानना चाहते है की snack video app which country मतलब किस देश का है, तो हम आपको ये बता दे की ये एप Singapore का है। बहोत सारे लोगों को लगता है की ये एक Chinese app है लेकिन ऐसा नहीं है। ये एप safe है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Also Read:

Dhani App se Paise kaise kamaye Rs.15000 रुपए महिना कमाए

instagram से पैसे कैसे कमाए [5 Secret तरीके]

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? 2022 (Rs.4000 रोज कमाए)

Conclusion:

दोस्तों, अगर आप भी online videos बनाकर पैसे कमाना चाहते है, तो आप Snack video app का इस्तेमाल कर सकते है। हमने आपको इस app से पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में बताया है।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट snack video app se paise kaise kamaye अच्छा लगा हो, तो इसे अपने फॅमिली और दोस्तों को share जरूर करे। 

Thank You! 

WhatsApp