Mobile Recharge se Paise kaise kamaye 2023

दोस्तों, Online Mobile Recharge se paise kaise kamaye ऐसा सवाल आपके मन में जरुर आता होगा। हम सबको ये पता है की जब भी हम किसी दुकान में रिचार्ज करने जाते है तो उस दुकानदार को रिचार्ज करने का कुछ comission मिलता है। और वो दुकानदार recharge करके पैसे कमाता है।

दोस्तों अब तक हम रिचार्ज करने के लिए किसी दुकान में जाते थे या फिर किसी mobile App से करते थे। लेकिन उससे हमें ज्यादा कुछ फायदा नही मिलता है।

हम आपको कुछ ऐसे applications के बारे में बताएँगे जिससे आप अपना और दूसरों का रिचार्ज करके अच्छे पैसे या cashback कमा सकते है।

1. Jio recharge Karke Paise kaise kamaye

दोस्तों आजकल के समय में स्मार्टफोन ने हम सभी के जीवन को बहुत ही आसान कर दिया है l आप घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं, जैसे कि आपको कोई बिल भरना है, तो आप उसे ऑनलाइन भर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त अगर आपको किसी तरह का कोई रिचार्ज करना है, तो वो भी आप आसानी से स्मार्ट फोन के माध्यम से कर सकते हैं।

दोस्तों आजकल के समय को देख कर रिलायंस कंपनी ने एक एप्लीकेशन बनाई है, जिसका नाम Jio Pos Lite है।

2. Jio Pos Lite se paise kaise kamaye

इस JioPos एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप अपना बिजली का बिल , या फिर किसी प्रकार का EMI भरते हैं, या आप रिचार्ज करते हैं, तो आपको इसके पैसे मिलते हैं। दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन से आप रिचार्ज करते हैं, तो आपको रिलायंस कंपनी की तरफ से 4.16% कमीशन मिलता है l

दोस्तों आजकल जैसे कि लोकडाउन का समय है, तो लोग ज्यादातर घरों से बाहर नहीं निकलते तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है, आप अपने घर पर बैठे ही किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं।

और इसके लिए आपको रिलायंस कंपनी की तरफ से कमीशन भी मिलता है। जैसा कि आप जानते हैं, आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास Jio की ही Sim है, तो ये आप लोगों के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा मौका है।

अगर आप इस App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास भी जिओ की सिम होना जरूरी है। इसके लिए आप इस Application को Download कीजिए और इस पर अपना आईडी बनाइए।

आईडी बनाते समय आपको अपने JIO Phone Number  के माध्यम से लॉगिन करना होता है, उसके बाद आप किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।

3. Airtel app se paise kaise kamaye

दोस्तों आजकल सब कुछ Digital हो चुका है, और लॉकडाउन के कारण लोग दुकानों पर भी जाना पसंद नहीं करते है।  इसी बीच एयरटेल कंपनी ने एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसका नाम Airtel Thank है |

4. Airtel Thank App se paise Kaise kamaye

Airtel Thank App का use करके अगर आप अपना रिचार्ज करते हैं, या फिर किसी और का भी रिचार्ज करते हैं, तो आपको रिचार्ज की कीमत का 4% कमीशन मिलता है। इसका मतलब ये है कि इस App के जरिये आप बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इस Application को चलाना बहुत आसान है। ये एप्लीकेशन Google Play store पर आसानी से उपलब्ध है।

वहां से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से आईडी बनानी होती है।

दोस्तों इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एयरटेल मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है।

इस एप्लीकेशन पर आईडी बनाने के बाद आप अपने बैंक खाते के माध्यम से या अपने एटीएम कार्ड से इस App में पैसे डाल सकते हैं।

ताकि आप अपना रिचार्ज या फिर दूसरे लोगों का रिचार्ज कर सकें जिससे कि आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन का use करेंगे, तो आपको पहले रिचार्ज में ₹100 की छूट एयरटेल कंपनी की  तरफ से दी जाएगी l

इस App से आप अपने फोन के रिचार्ज के साथ-साथ बिजली का बिल, पानी का बिल, इंश्योरेंस सभी प्रकार की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

और इन सभी ट्रांजैक्शन पर आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन दिया जाता है। इस तरह से आप इस App का इस्तेमाल करके घर पर बैठे ही बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. Google Pay se paise kaise kamaye

Google Pay ये एक google का ही Official Payment App है। जिसकी हेल्प से आप किसी भी तरह का Online Payment या Recharge कर सकते है। Google pay बाकि के App से ज्यादा safe और secure है।

इस App को आप play store से आसानी से download कर सकते है। इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने registered mobile number से लॉग इन करना है जो आपके bank account से link हो।

फिर आपको अपनी bank details को Add करना होता है। और अपने Debit card की information देकर UPI पिन create करना है। इसमें आपको आपके पहले payment पर कुछ cashback मिलता है।

Google Pay ये App Refferal Program पर भी काम करता है। इसमें आप जितने ज्यादा लोगों को अपने link से इस App को download करवायेंगे उतना ही ज्यादा फायदा आपको मिलेगा।

इस App में आपको Google Pay for business का भी ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप किसी दुकानदार को अपने refferal link से इस App को download करवाते है तो आपको 1000 रुपए तक cashback मिल सकता है

दोस्तों अब आप सोच रहें होगे की Google pay se recharge karke paise kaise kamaye 
तो अगर आप Google pay से recharge करते है तो आपको बहोत सारे cashback और offers मिलते है।

Also Read,

Conclusion:

दोस्तों अब आप भी घर बैठे Recharge करके अच्छे पैसे कमा सकते है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है, कि Recharge karke paise kaise kamaye जाते है। दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो इसे शेयर जरुर करे। 

Leave a Comment

WhatsApp