अमीर बने (कम पैसे में बिज़नेस कैसे शुरू करे) 2023 Paise kaise kamaye business

क्या आप paisa kamane ka business start करना चाहते है ? यहा हम Best kam paise me business kaise kare ये मैं आपको बताना चाहूंगा ।

हमारे पास अच्छा खासा qualification होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही ।  कहावत है, ” Degree भिक माँगने नही देती और सरकार job नही देती ” ।

ऐसे में India का हर युवा बेरोजगारी का शिकार बनता  है ।  बेरोजगारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय है , खुदका बिज़नेस शुरू करना ।

आपके मन में भी खयाल आया होगा । कभी kam paise me business kaise kare in hindi ?

बहुत लोग low investment business शुरू करने से बहुत डरते है ।  वो सोचते है, small investment business start करने के लिए बहुत पैसे लगते है । ऐसा कुछ नही है ।

15 कम पैसे में business kaise kare ( New Business Ideas in Hindi) –

आप small business with low investment high profit में start कर सकते हो । इस लिए आपको ये  Article पूरा पढ़ना होगा । आप अपना पसंदिदा idea चुन सकते हो ।

इसके अलावा लोग google पर सर्च करते है,  Startup india in hindi , business ideas for beginners , business tips in hindi , upcoming business ideas in india , kam paise me business in hindi, google my business

तो आपको कही जाने की जरूरत नही । मैंने आपके लिए 15 ऐसे best business बनाये है । जिससे आप बहुत ही कम पैसे में बिज़नेस शुरू कर सकते हो ।

एक बात और बताना चाहूंगा कि कई लोग business शुरू करके कुछ ही समय मे बंद करते है । आपको कभी ऐसा नही करना ।

जीवन में कई उतार चढ़ाव आएंगे  लेकिन आपको अपना काम मेहनत और पूरी लगन से करना है । जिसका अच्छा सा उदाहरण दे तो धीरूभाई अंबानी, जिन्होंने small business ideas in hindi में start करके आज दुनिया के सबसे अमीर businessman में से एक बन गए ।

1. Event Manager

Event managing ferm तेजी से बढ़ने वाले business में से एक है । ये एक कम पैसे वाला business है । आजकल की भगदौड़ भरी जिंदगी में  लोगो के पास time बहुत कम है ।

वो अपने घर मे function जैसे कि,  engagement कार्यक्रम,   birthday party, उत्सव एवं त्यौहार , ऐसे काम मे  इवेंट manager की जरूरत लगती है ।

अच्छे planning के साथ event को शानदार बनाके आप अपना business चला सकते हो ।

क्योंकि इस business की demand बहुत ज्यादा बढ़ रही है तो इससे ghar baithe business करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है ।

2. Social Media Influencer

bina paise ka business kaise kare ? आज के जमाने मे हर कोई social media पर मौजूद है ।
हर कोई अपने अपने selfies, videos इन सबको social platforms पर शेयर करना पसंद करता है ।

कई ऐसे लोग है,  जो अपने photos को instagram या facebook पर daily upload करते  है। Youtube पर अपने मनपसंद video बनाकर share करते हैं । इन सब चीज़ों से उनके followers बढ़ते है । कई लोगों के Millions में followers है ।

इसलिए उनको अलग अलग companies contact करके खुदका ब्रांड promote करवाते है । बदले में उन्हें अच्छी खासे पैसे देते है ।

इसी तरह आप भी अपने Passion को Profit में बदल सकते हों । अगर आप किसी चीज़ में माहिर हो , यानी कॉमेडी, singing, photography, musician, acting,  या कोई भी आपका अपना unique skill  हो

Social media marketing एक तेज़ी से बढ़ने वाला new business ideas in hindi है । जिसे आप आज bina paise ka business शुरू कर सकते हो ।

तो आज ही अपना facebook page, instagram id या फिर Youtube channel बनाये । और अपने talent को सही रास्ता दिखाए ।

ये एक ऐसा best business ideas in India होगा , जिससे आप अपना मनपसंदीदा  काम करके पैसे कमाओगे ।

3. Card printing business

आजकल आपने देखा होगा , जब भी  किसी Hospital, Traveller, Shop, Service centre को visit करते हो,

तो आपको जाते वक्त अपना business card देते है, जिससे वे आपसे contact में  रह सके ।

तो आप भी एक ऐसा small investment business शुरू करके high profit कमा सकते है ।

इसमे initial cost बहुत ही कम होती है ।  marriage card, birthday invitation , meeting card इन जैसे events में आप  अपना व्यवसाय शुरू कर सकते  हो ।

यहां बस आपको एक Printing Machine खरीदनी है । बस इसके बाद आपको चलाने का experience हो जाये तो एस्प इसे अच्छी तरह से बिज़नेस को संभाल सकते हो ।

खासकर दिवाली,  Christmas ,होली इन जैसे त्योहारो पर इनकी बिक्री के गुणा अधिक होती है । ये एक अच्छा business karne ka tarika है ।

आप लोगो से contact बढ़ाकर अपना कारोबार बड़ा कर सकते हो ।

4.Translation Service

अगर आप किसी भाषा पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये हो । तो आज मैं आपको paisa kamane ka tarika business आपको बताऊंगा।

आपको German , English, Koreanहिन्दी, मराठी किसी भी भाषा का अच्छा knowledge आपके पास हो।

और आप उस भाषा को अच्छे से पढ़ लिख सकते हों । तो आप ये काम आसानी से कर सकते हो ।

यहां आपको कही जाने की जरूरत नहीं । बस आपके पास एक pc या laptop हो । इससे आप अच्छे से type कर सकते हो । business in hindi में करे और घर बैठे पैसे कमा सकते हो ।

कई सारी online websites है , जो आपको translation का काम देती है ।

इनमे से FreelancerupworkFiverr ये बहुत बड़ी sites है । आप यहां से आसानी से काम पा सकोगे ।

5. Hobby Class

आज की society liberal हो रही है । औऱ इसका ये फायदा है  की । कई सारे new business idea in hindi  में सामने आ रहे है ।

बहुत सारे बच्चे, युवा, और बुजुर्ग लोगो को, किसीने किसी चीज़ का शौक होता है ।

किसी को गाना पसंद है, किसी को musical instrument बजाना पसंद है, कीड़ी को डांसर बनाना पसंद है ।

तो आप इसका क्लास चला सकते हो । आम तौर पर अगर आपके पास किसी चीज़ का खास talent नही है ।

तो भी आप किसी singing teacher को  rent पर रख सकते हो । आजकल शहरों में ये business ideas  तेज़ी से चल रहा है ।

6. Sport Coaching

बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक खेलना किसे पसंद नही । Sports खेलने से सेहत अच्छी बनती है ।

और आजकल के लोग तो health Conscious हो गए है । वो अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए sport खेलना पसंद करते है।

इससे मन और तन दोनो स्वस्थ रहते है । बच्चो को कई sport tournament में participate होने के लिए अच्छे स्पोर्ट टीचर की जरूरत होती है ।

आप sport teacher बनकर बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग दे सकते हो । साथ ही आप जो civil service exam  के लिए preparation करते है । जैसे Army भर्ती, police भर्ती,

या अन्य exam में  उनको अच्छी तरह से physically train करके अपना sport coaching class शुरू कर सकते हो ।

7. Handicraft Shop

शौकीन लोगो की दुनिया मे न कभी पहले कमी थी, न आज है, और ना कभी आगे होगी ।

कहने का मतलब ये है, आजकल बाजार में कई सारी चीज़ें plastic की मिलती है ।  खिलौने से लेकर हर चीज़ में प्लास्टिक का उपयोग करते है ।

लेकिन ऐसे ही चीज़े जो जो प्लास्टिक कि न हो और उसे अपने हातो से बनाकर अच्छे से सजाया हो, तो उनकी कीमत आम वस्तुओं से ज्यादा होती है ।

ज्यादातर ये business गांव में किया जाता है । आप गांव से खरीद मर शहरों में अच्छे दामो बेच सकते हो ।और इस तरह के hand-loom product खरीदने के लिए कई लोग उत्सुक रहते है ।

आप इस तरह से प्रोडक्ट बनाये या किसी अच्छे कारिगर से बनवाये । और उसे अच्छे दामो में बेचे ।

इसे आप online और offline दोनो market में बेच सकते हो ।

8. Mobile Food service

आज की ज़िंदगी , भगदौड़ भरी जिंदगी है । अपने काम मे व्यस्त रहने के कारण किसी को इतनी भी फुरसत नही के वो अपना खाना खुद बना पाए ।

इसीलिए Market में fast food की बहुत ज्यादा demand रहती है ।  इस business को कुछ अलग तरीके से करने के लिए आपको एक वाहन ( food Truck )की जरूरत होगी ।

Food Truck में हर वो खाना बनाने की चीज़ मौजूद होती है । जैसे कि Freezer, Oven, और बाकी कहना बनाने का सामान होता है ।

जिसमे आप अपनी पूरी दुकान आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हो । इसमे आप लोगो को वड़ा पाव, ऑमलेट, भेल, कच्छी दाबेली , burger, noodles ऐसे स्वादिष्ट  product रख सकते हो ।

इस तरह का small fast food business आप शुरू करोगे आप अच्छा सा trending business  के मालिक बनकर रहोगे ।

आगे आप अपना कारोबार बढ़ाकर अलग अलग Companies की फ्रैंचाइजी ले सकते हो ।

9. Rain Water Harvesting

भारत मे सूखा सबसी बड़ी समस्या बन चुकी है । गांव से लेकर शहर तक हर कोई पानी का महत्व जानता है । और इसलिए वे पानी को बचाना चाहते है ।

इसीलिए शहर में एक trending business चल रहा है । बारिश के पानी को अपने छत से  water Tank में store करना ।

इसमे कुछ भी ज्यादा मेहनत नही लगती । और न ही ज्यादा खर्च उठाने पड़ता है । आपको जरूरत है एक वाटर tank और PVC pipes की ,

एक बारिश से एक tank में 4000 litre का पानी जमा होता है सिर्फ एक घर के छत से , तो एसएसपी सोच सकते हो कितना ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस है ।

बस आपको  शुरुआत में थोड़े बहुत experience की जरूरत होगी , बहुत ही कम लागत में बिज़नेस चला सकते हो ।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023

10. Interior Decoration

घर की सजावट करना किसे पसंद नही । हर कोई अपने घर को अच्छी तरह से सजाना पसंद करता है । इससे घर की शोभा बढ़ती है ।

शहरों में plywood से किये गए interiors की बहुत demand होती है । आप सोच नही सकते एक दीवार का interior decoration करने के लिए  लोग लाखो पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहते है ।

आप के लिए एक सुनहरा मौका है कि एस्प interior decorators बने । इसमे आप घर के साथ office, shops, mall के interior design कर सकते है ।

इस business में आपको बहुत ही small investment करनी पड़ती है । और इसका फायदा कई गुना अधिक रहता है ।

11. Security Agency

लोगो को अपने security की बहुत चिंता रहती है । शहरों में आपने देखा होगा , बड़े बड़े society में watchmen दिखाई देता है,

इसी के अलावा watchmen की जरूरत hotels, guest house, farm yard,  और भी बहुत सारी जगहों पर पड़ती है ।

आप अपने contact बढ़ाकर watchmen लोगो  को job दिलवा सकते हो । इसिलिए आप security agency ferm स्थापित करे ।

लोग आप से watchmen service ख़रीदेंगे और आप अपना commission रख कर वॉचमैन सर्विस provide कर सकते है ।

12. Real Estate Agent

business se paise kaise kamaye: जैसे जैसे लोगो की आमदनी बढ़ती है । वो कहि न कही अपना पैसा invest करता है । जिससे वो ऊनी property बढ़ पाए ।

और इन सब मे से सबसे फायदेमंद होता है, Real Estate में invest करना ।

आप Real Estate Agent बनकर अपना brokerage 2% to  3% रख सकते है । जो कि बहुत ही अच्छा है ।

आपको बस Buyer और Seller के बीच का सौदा मंजूर करने का काम है । जिसमे आपको कोई खर्च करना नही है ।

Real Estate ferm एक best business ideas in india में से एक है ।

13. Travel Agency

Travel Agency एक बहुत अच्छा small investment business है ।

Basically आप को Transport service, Hotels के contacts जमा करने है ।

आप यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए transport service या hotels से अच्छा सा Discount offer मांग सकते हो ।

फिर आपका commision add करके  अपने Travel agency की Advertising करनी है ।

जब भी आप को customer मिले उन्हें अच्छी service दे । उनका भी contact अपने list में save रखे ।

ताकि आप उन्हें नए नए offers को दिखाकर फिरसे  आप की  service  को buy करे ।

14. Freelancer

Freelancing business आज के जमाने का trending business in india में से एक है । गुजराती लोग freelancing में पूरी india में सबसे अव्वल है ।

Freelancing में आप  Writing, photo Editing या video editing, Website बनाना या कोई भी काम जो ऑनलाइन है , ऐसा काम आप यह कर सकते हो ।

यहां आपको घर बैठे बिज़नेस करना है । आप पूरी दुनिया से connect रहते हो । जितना चाहे उतना काम आप यह online orders के स्वरुप मे पा सकते हो ।

आप अपना delivery time भी खुद रख सकते हो । उस हिसाब से आपको orders मिलते रहेंगे ।

ज्यादा  काम आने पर आप workers को हायर भी कर सकते है । इस तरह से आप अपना बिज़नेस  बढाये ।

15. Gaming Parlour

छोटे बच्चो की और teenager की video games खेलने में बहुत दिलचस्पी रहती है ।

आप अपनी एक gaming parlour की shop खोल सकते हो । जिसमे आपको  T.V.  और Xbox, Sony या PS4  का gaming console की जरूरत पड़ेगी ।

आप Rs. 20 per hour के हिसाब से अपना business शुरू कर सकते हो ।

एक बार business setup होने के बाद आपको सिर्फ light bill का थोडासा खर्चा संभालना है । यहा आपको कम खर्च में नया business ideas from home in hindi  में करने  का अच्छा मौका है ।

Conclusion

ऊपर के 15 small business ideas in hindi में मैंने जो  ideas शेयर की है,  वो मैन खुद के knowledge और perspective से बताई है ।

औऱ भी best business ideas in india  से आने वाले समय मे आपसे  शेयर करूँगा ।

Business tips in hindi –

Best business tips in hindi me bataye तो आप को एक बात हमेशा ध्यान में रखनी होगी , जो भी  kam paise me business in hindi  में आपको बताया है,  वो 100 % आपको कामयाबी देगी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।

एक business को कामयाब होने के लिए , कई सारे चीज़े निर्भर होती है जैसे, आजकल का Trend, बढ़ती competition , location और भी बाकी सारे factors ।

business konsa kare –

आपके मन में खयाल आया होगा business konsa kare ? आप ऐसा business चूने जिसमें आप  माहिर हो । अपने education के हिसाब से और experience के दम पर आप उसे अच्छा बना सकते है ।

Market के demand के हिसाब से कभी मत business choose ना करे । एक अच्छा प्लान बनाये, उसकी सभी लीगल डाक्यूमेंट्स ready करे ।

Business kaise kare –

जब भी आप कोई business शुरू करे तो हमेशा खयाल रखना अच्छा और profitable business kaise kare ।

एक बात ध्यान रखे आप के business का success  आपने  दिमाग लगा के की हुई मेहनत और  कुशलता पर निर्भर है । एक businessman के पास ये गुण होना जरूरी है ।

अब ईन सबके बावजूद हमेशा इस बात को समझ ले कोई भी business ideas with low investment की शुरुआत करना , मतलब एक खेत मे बीज बोने जैसा है ।

इस नही है आज आपने business का बीज बो दिया और कल ही आपको फल मिलेंगें । इसे time लगेगा ।

आपको इंतजार  करना होगा और साथ मे आपको business के प्रति innovative , experimenting और passionate रहना होगा ।

पूरी मेहनत और लगन से  आप kam paise me business in hindi  चलाये । और एक दिन success हो जाये ,यही उम्मीद है आपसे ।

मैं आशा करता हूं आपको business kaise kare kam paise me पसंद आये हो । अगर कोई सवाल हो तो जरूर comment करना । मैं जवाब जरूर दूंगा ।

Article अच्छा लगा हो तो दोस्तो से शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment

WhatsApp