IPL 2023 से पैसे कैसे कमाए? {रोज कमाओ Rs.1000 रूपये}

Friends! आज हम आपको Tata ipl se paise kaise kamaye 2023 इस बारे में बताएंगे। क्योंकि हम सब जानते ही हैं कि India में Cricket का कितना ज्यादा चलन है। India में हर दूसरा इंसान Cricket से प्यार करता है। 

Cricket देखने का शौंक तो किसी को भी हो सकता है। पर कुछ लोगों को Cricket की knowledge भी काफी होती है। ऐसे में अगर आपको बोला जाये कि आपको इस Knowledge के दम पर पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। तो आपको कैसा लगेगा। 

TATA IPL से पैसे कैसे कमाए?

IPL से पैसा कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे Options हैं। जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ। हमने यहाँ पर उन्हीं Apps को list में रखा हुआ है। जिनको use करके लोग अच्छी earning कर रहे हैं। हम आज आपके लिए IPL me paisa kamane wala app लेकर आये हैं। जिन पर Game खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

1) Gamezy App

Gamezy App एक ऐसा App है जिसको आप easily पैसा कमाने के लिए use कर सकते हो। इसको Operate करना बहुत ही easy है।

ये केवल 12.2 MB का Game है जो आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा।

जैसे कि यहाँ पर क्रिकेट का कोई गेम खेल कर पैसा कमाने की बात हो रही है इस वजह से ये Fantasy category में आना तो तय है। ये Application Lolipop 5+ तक को support करता है।

इस गेम को Download करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना पड़ेगा। इस Application को Download Link पर click करके download कर सकते हो।

इस App की Apk file को download करके आप इसको अपने phone में install  कर सकते हो। इसको operate करना बहुत easy है। 

Phone में इस application को download करने के बाद आपको एक login page दिखाई देता है।

जिसमे अगर आप कोई Referral Code डालता है तो आपको 100Rs का bonus मिलता है। जिसको आप अपना game खेलने में use कर सकते हैं। 

इसके बाद आप जब भी कोई amount जीतोगे तो आप उस जीते गए पैसों को Withdraw कर सकते हैं।    

2) BalleBaazi 

BalleBaazi App के Brand Ambassador युवराज सिंह हैं। इस App की ख़ास बात ये है कि इस App पर register करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

Cricket के साथ आप इस App पर कब्बडी, फुटबॉल, बास्केटबॉल व बेसबॉल। 

BalleBaazi पर आप अपना account बना कर बहुत पैसा कमा सकते हैं। BalleBaazi पर account बनाने के बाद आपको इस पर अपनी टीम बनानी होती है। 

BalleBaazi पर Account बनाना बहुत ही आसान है। इसको आप अपनी Facebook, Mobile Number, Email से connect  कर सकता है।

अगर आप हमारे personal experience को मानें तो आपको सबसे पहले छोटे छोटे मैच लगाने हैं। उसके बाद आपको किसी बड़े मैच की तरफ रुख करना हैं।  

3) Real 11 Fantasy cricket

अगर आपको online cricket के मैच में पैसा कमाना है तो आपके लिए एक Option Real 11 भी है. इसकी मदद से आप Cricket मैच की टीम set करके Cricket में Online team set करके match लगा सकते हैं।

ये game बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। ये Game भी आपको Play Store पर नहीं मिलेगा। आपको ये game इनकी official site पर मिल जायेगा।

आप इसको यहाँ से आसानी से download कर सकते हैं और cricket match लगा सकते हैं।       

4) Dream 11

Fantasy Games की बात हो और Dream 11 का नाम न आये ऐसा नहीं हो सकता। Dream 11 एक ऐसा नाम है। जिसको लगभग हर एक cricket प्रेमी जानता ही है।

यहाँ पर लोग अपने Cricket के शोंक और knowledge की वजह से आते हैं। ये और भी ज्यादा famous तब हो गया जब इसका Advertisement महेंद्र सिंह धोनी करने लगे। 

आप Dream 11 को और सारी Apps की तरह ही इसकी Original Website पर जाकर download कर सकते हैं।

Register करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसमें आपको एक Refferal option मिलता है।

जिससे अगर आप Code डालकर start करते हैं तो आपको 100 Rs Game खेलने के लिए मिलते हैं।

इस App का size 21.8 MB है। क्योंकि इससे बहुत सारे लोग एक अच्छी income निकाल पा रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि ये एक अच्छी application है।    

5) MPL

MPL App के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा। MPL अपनी तरह की एक सबसे अलग Application है।

अगर आपको Google Play Store में जाकर MPL App नहीं मिल रहा है। तो आप इसको इसकी original site पर जाकर भी download कर सकते हैं।

इस App की Rating 4 star से ज्यादा ही रहती है। क्योंकि ये App है ही इतनी अच्छी। इसमें आप  

List में लगे हुए सभी Apps इस तरह के Apps हैं जिनको खेलने पर आपको मजा तो आएगा ही साथ ही आप इससे Earning भी कर सकते हैं। 

जब MPL App लॉच हुआ था तो उसके बाद से उसकी popularity बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। अब इसका Add TV पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली करते है। इस बात से आप समझ सकते हैं कि इस game की कितनी popularity होगी। क्योंकि खुद विराट कोहली की Popularity करोड़ों में है।

MPL में आप अपने experience के base पर Cricket टीम लगा कर मैच लगा सकते हैं। अगर आप जीत जाते हैं तो आपको लाखों रुपयों के हिसाब से price मिलता है।

इसमें अगर आप First भी नहीं आते हैं तब भी आपको एक अच्छा amount मिलता है। MPL App में आप बहुत छोटे amount से शुरू कर सकते हैं।

ये समझने में बहुत easy है। शुरुआत में आप छोटे amount से शुरू कर सकते हैं। उसके बाद जब आपको लगे की आपको ठीक से खलेना आ गया है तब आप बड़े matches की तरफ रुझान कर सकते हैं।      

Also Read,

[Top 16+] Mobile से पैसा कमाने वाला App [Rs. 500 Per Month]

[नया तरीका] IPL 2023 Se Paise kaise kamaye

Live IPL 2023 Free me Kaise Dekhe

6) Winzo App

सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ कि ये Game Play Store से हट गया है तो ये Game आपको third party से या फिर game की official site से download करना पड़ेगा।

क्योंकि Winzo App एक ऐसा Application है जिससे आपको earning होती है। तो Play Store इसलिए इसको carry नहीं करता है।

साथ ही इस तरह का कोई भी Application आपको Play Store पर नहीं मिलेगी। 

अब बात आती है Winzo App को कहाँ से download किया जाये। जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप इसको third party से download कर सकते हैं।

Winzo App की खुद की एक official site से भी आप इसको download कर सकते हैं। मैं आपको prefer करूँगा कि आप इसको इनकी Official site से ही download करें।

हालांकि आपको यहाँ से download करने पर भी बोला जायेगा कि ये Application आपके device को नुक्सान पहुँचा सकती है। 

इस game को खेलने के लिए आपको सबसे पहले game की Apk File Downlaod करनी पड़ेगी उसके बाद इसको Install करना पड़ेगा।

Install करते time application आपसे access मांगेगी। आपको सारे access देने पड़ेंगे। साथ ही इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती है। Google अपनी security से अलग किसी और की security पर trust नहीं करता है।

इस वजह से google हमको बताता है कि ये App आपके device को नुक्सान पहुंचा सकती हैं। 

इस Game को खेलने के लिए आपको इसे अपने Mobile Number  या फिर अपनी किसी Gmail से login करना पड़ेगा। Login करने के बाद आप simply game खेल सकते हैं। 

इस game की rating 4.6 स्टार है। आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हो कि ये game कितनी अच्छी होगी। इससे काफी सारे लोग बहुत अच्छा पैसा कमा पा रहे हैं। 

7) My Team 11

My Team 11 आपके लिए income का बहुत अच्छा स्रोत हो सकता है। अगर आपको Cricket की अच्छी खासी knowledge है तो आप इससे एक अच्छी income निकाल सकते हैं।

India में cricket को लेकर इतना ज्यादा चलन है कि इससे हर कोई Attech है। आपने देखा ही होगा कि जब भी कोई Cricket match देखता है तो साथ के साथ ये भी बताता रहता है कि अब next ball पर क्या होने वाला है।

तो ऐसे में अगर आपको अंदाज़ा लगाने के लिए पैसे मिलने लग जाएंगे तो बात ही अलग हो जाएगी। तो My Team 11 एक ऐसी ही Application है जो आपको अपनी टीम बना कर खेलने फिर जीतने के लिए पैसे मिलते हैं।

इस game की एक बहुत अच्छी बात ये भी है की इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे प्राइस मिलते हैं।

अगर कभी आपकी टीम अच्छा कर जाती है या फिर कभी नंबर एक रैंक लाती है तो आपको लाखों के प्राइस मिलते हैं। 

8) Hala Play

Hala Play का Advertisement Indian Cricket के स्टार बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या और कुनाल पंड्या करते हैं।

इसको आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर operate कर सकते हैं। ये गेम बिलकुल Dream 11 की तरह ही है।

इसमें भी आप ऑनलाइन अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं। इसमें भी अगर आपकी टीम जीत जाती है तो आपको प्राइस मिलता है।

इसमें भी बिलकुल वही sceam apply होती है जो कि ऊपर दिए हुए सारे application में है। इसमें भी आपको बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर मिलते हैं। 

दूसरी Apps की तरह ही ये App भी आपको Play Store पर नहीं मिलेगी। Google की अपनी ये Policy है की वो किसी भी ऐसे App को Promote नहीं करता है।

जो किसी भी तरह से उसकी policy के खिलाफ हों। 

इसलिए आपको Hala Play आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। नीचे दिए हुए link पर click करके आप इसको आसानी से Download कर सकते हैं।

9) Playerzpot 

Playerzpot भी इसी तरह का एक Cricket Fantasy Game है। इस app पर आप Cricket वाले match खेलकर तो पैसा कमा ही सकते हैं.

साथ ही आप इसमें Football, Kabaddi के Online Team बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं।इस application की सबसे बड़ी बात ये है की आप इससे कमाई हुई धनराशि को बिना Paytm की KYC किये अपने खाते में Transfer कर सकते हैं। 

Playerzone App को आप इसकी original website से direct download कर सकते हैं। ये App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा। Downlaod और Install करने के बाद आप इसको अपने Mobile Number, E-mail,  और Facebook ID से Sign Up कर सकते हैं। 

इससे जीते गए पैसे को अपने Account में Transfer करने के लिए आपको simple सा एक काम करना है कि आपको अपना Paytm Number इसमें Fill करना है।

उसके बाद अपना राज्य चुनना है। फिर आपको अपना Paytm Account का Password डालना है। उसके बाद अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप उसको भी fill कर सकते हो।  

10) MyFab11

MyFab11 भी इन सभी की तरह ही बहुत ही जबरदस्त Application है। IPL शुरू होते ही आप देखेंगे की ये सभी Application Using के मामले में Peak पर होती है। MyFab11 भी उन्ही में से एक Application है।  

आपको ये game इनकी official site पर मिल जायेगा। आप इसको यहाँ से आसानी से download कर सकते हैं और cricket match लगा सकते हैं।         

Install करते time application आपसे access मांगेगी। आपको सारे access देने पड़ेंगे। साथ ही इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती है। Google अपनी security से अलग किसी और की security पर trust नहीं करता है।

इस game की rating 4 स्टार से भी ज्यादा है। आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हो कि ये game कितनी अच्छी होगी।

Also Read,

[Top 10] पैसा जीतने वाला Game 

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Google Task Mate App Se Paisa Kaise Kamaye

Conclusion

जैसा की आप सभी को पता है कि IPL की Fan Following कितनी ज्यादा है। IPL शुरू होते ही लोग आपको इसी बारे में चर्चा करते हुए मिल जाएंगे।

तो आपको केवल चर्चा ही नहीं करनी है बल्कि इन सभी Applications का use करके आपको matches जितने भी हैं। यक़ीन मानिये लोग इससे बहुत अच्छा कमा पा रहे हैं। .

तो जाहिर सी बात है अगर आपको Cricket की इतनी समझ है कि आप एक टीम बना कर ये उम्मीद लगा सकते हैं कि इसके जीतने के chances काफी हैं।

तो आपके earning करने के chances भी बहुत अधिक होंगे। 

Cricket se paisa kaise kamaye इस बात का पता आपको इस post में चल ही गया होगा। जो लोग केवल ये जाना चाहते थे कि ipl se paise kaise kamaye 2023 उनको भी उनके सवाल का जवाब मिल गया होगा। 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारी पोस्ट ipl match se paise kaise kamaye से कुछ help मिली है तो आप हमारी इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

Leave a Comment

WhatsApp