जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें [GST Centre Franchise Registration कैसे करे] 2023

दोस्तों, अगर आप भी अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है, तो आपको GST suvidha kendra kaise khole इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

आज के समय मे बढ़ती लोकसंख्या और competition के कारण देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण job मिल पाना काफी मुश्किल हो चुका है। दिन प्रतिदिन इस बेरोजगारी के बढ़ते दर को देखकर प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का बिजनेस करना चाहता हैं। लेकिन उनके पास fund की कमी होने के कारण वो बिजनेस नहीं कर पाते हैं।

लेकिन आज हम जिस चीज के बारे में चर्चा करने वाले हैं उसका नाम जीएसटी सुविधा केंद्र है। आप अगर जीएसटी सुविधा केंद्र खोलते हैं, तो आप आसानी से एक स्माल investment करके हर month 30 से ₹40000 कमा सकते हैं।

दोस्तों, Goods and Service Tax यानी जीएसटी को भारत मे कुछ साल पहले ही लागू किया गया था। सभी टैक्सों को जोड़कर GST लगाया जाता है। लेकिन जब से GST को लाया गया है, तब से व्यापारियों, उद्योगपतियों और छोटे बिज़नेस करने वालों को काफी मुश्किलें हो रही है। इन्ही मुश्किलों को दूर करने के लिए GST सुविधा केंद्र का इस्तेमाल किया जाता है।

Table of Contents

जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र एक ऐसा केंद्र है, जहां पर GST के संबंधित सेवाएं दी जाती है। ये एक कॉमन service center की तरह ही होता है, जहा GST फ़ाइल करने के अलावा और भी कई सुविधाएं प्रदान की जाती है।

जब छोटे और मध्यम व्यापारीयों को जीएसटी रिटर्न करने में दिक्कत होती है, तब वो आसानी से जीएसटी सुविधा केंद्र पर जाकर अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं। इसमे व्यापारी, कारोबारी और उद्योगपति कस्टमर होते है।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता क्या है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • Minimum 12th क्लास Pass होना चाहिए और Accounting की भी थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
  • Computer और MS Excel की basic जानकारी होनी चाहिए।
  • आपके पास computer, card swipe machine, फिंगरप्रिंट, मोर्फो डिवाइस, स्कैनर और प्रिंटर होना चाहिए।
  • 100-150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।

GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए documents

  • आयडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, voter card या Pancard
  • Address proof
  • Bank account और पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • Email Id
  • Educational documents

जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?

जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने के लिए लगभग ₹50000 तक इन्वेस्टमेंट हो जाएगा। इसमे आपको shop के लिए investment करना पड़ता है। और प्रिंटर, स्केनर और साथ ही साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर और लेमिनेशन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी होती है। इन्हीं चीजों में आपको लगभग ₹50000 तक इन्वेस्टमेंट करना है।

GST Suvidha kendra Franchise देने वाली कंपनियां

दोस्तों, अगर आप GST सुविधा केंद्र खोलना चाहते है, तो आपको उसके लिए फ्रैंचाइज़ी लेनी पड़ती है। बहोत सारी ऐसी कंपनिया है, जो आपको उनकी franchise प्रदान करती है। उनमें से CSC, Vakrangee, VK Venture और Venvik tech solutions ये कुछ कंपनियां है।

इसके अलावा कुछ कंपनियां partnership में भी काम करती है जैसे Mastergst, Botree software, वेप डिजिटल सर्विसेज और मास्टर इंडिया।

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले?

दोस्तों, अगर आप GST सुविधा केंद्र खोलना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ऊपर बताई किसी भी कंपनी की franchise के लिए Apply करना होगा।

जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने के लिए आपके पास वैध Documents होने चाहिए। और साथ ही साथ इंटरनेट डाटा भी होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन तरीके से जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read:

[Top 10] Business Ideas Without Investment in Hindi 2023

[Latest 15+] Agriculture Business ideas in Hindi

[20+ New] Ghar baithe Business for Ladies

जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?

दोस्तों, जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले registration करना होगा। आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

1. आपको सबसे पहले gstsuvidhakendra.org इस साइट पर जाना है। वहा पर आपको GST फ्रैंचाइज़ी देने वाली कंपनियों की list मिलेगी।
2. आपको जिस भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी ही उसे select करे और उसके ऑफिसियल website पर चले जाएं।
3. आपको समझने के लिए हम master india वेबसाइट का example लेते है।

4. Master india साइट पर जाने के बाद आपको उसके homepage पर REQUST CALLBACK का ऑप्शन दिखेगा। आपको उसपर click करना है और जो फॉर्म आपके सामने आएगा उसे पूरा सही से आपको भरना है।


5. आपको उसमे अपना नाम, फ़ोन नंबर, Email, आपके आर्गेनाइजेशन का नाम लिखना है। और लास्ट में आपको choose products पर click करना है।

6. choose product पर क्लिक करने के बाद आपको उपर दिखाई इमेज मे से products को select करना है और continue पर क्लिक करना है ।

7. फिर आपको request callback पर click करना है। जिसके बाद कंपनी के तरफ से आपसे contact किया जाएगा।
8. आपसे सारी details और documents लिए जाएंगे। उसके बाद कंपनी की franchise लेने के लिए आपकी fee payment करना होगा।
9. Last में सब verification होगा। वेरीफाई होने के बाद 6 से 7 दिन के अंदर आपको GST सुविधा केंद्र का लाइसेंस मिल जाएगा।

जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने के फायदे क्या है ?

1. जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने का सबसे बड़ा benefit ये है कि यह बेरोजगारी की समस्या को दूर करेगा। अर्थात जो व्यक्ति बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में है, उनके लिए जीएसटी सुविधा केंद्र सबसे सुनहरा अवसर है। इसके माध्यम से आप जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन कर सकते हैं और घर बैठे 30000 से ₹40000 महीने का कमा सकते हैं।

2. आप कम Investment के साथ GST सुविधा केंद्र शुरू कर सकते है और आप इस business को अपने नगर या शहर में भी शुरू कर सकते है। जिससे रोजगार के लिए आपको अपने परिवार से दूर रहने की जरूरत नही होती है।

3. GST सुविधा केंद्र ओपन करने का एक और बेनिफिट ये होगा कि जो छोटे और मझोले व्यापारी हैं उनको किसी  कारणवश पहले जो जीएसटी रिटर्न करने में समस्या आती थी। तो उनकी समस्या का निदान इससे होगा। जिससे वो अपने Product को निर्यात करने पर ध्यान दे पाएंगे और इससे प्रोडक्ट की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

GST suvidha kendra near me कैसे सर्च करे?

दोस्तों, आपको अपने नजदीकी जीएसटी सुविधा केंद्र को सर्च करने के लिए अपने गूगल मैप को ओपन करना होगा। location on करके आपको वहाँ पर gst suvidha kendra near me ऐसा टाइप करके सर्च करने है। फिर आपको आपके एरिया के सभी नजदीकी केंद्र दिखाई देंगे।

जीएसटी सुविधा केंद्र हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दोस्तों, GST सुविधा केंद्र खोलने के रिलेटेड आपको कोई भी समस्या आती है या आपको किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहिए हो, तो आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
Helpline number- 1800108888
Email- info@gstsuvidhakendra.org

FAQs:

जीएसटी सुविधा केंद्र कोन खोल सकता है और उसके लिए क्या आवश्यक होता है?

जीएसटी सुविधा केंद्र कोई भी भारतीय जो 12th पास हो और जिसे computer और MS Excel का नॉलेज हो, वो व्यक्ति खोल सकता है। उसके लिए उस व्यक्ति को 100-150 वर्ग मीटर की जगह, कुछ instruments और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है?

GST सुविधा केंद्र एक सर्विस सेंटर की तरह होता है, जहा GST फ़ाइल करने के साथ और भी कई सारी सुविधाएं दी जाती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र के माध्यम से कितनी कमाई की जा सकती है?

जीएसटी सुविधा केंद्र के माध्यम से लगभग 30 से 40 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?

GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति को लगभग 50 से 70 हज़ार तक investment करना पड़ता है।

क्या जीएसटी सुविधा केंद्र profitable है?

Yes, जीएसटी सुविधा केंद्र आप कम investment करके शुरू कर सकते है और इससे आप 30 हज़ार महीने के कमा सकते है।

Also Read:

[8 Best] साइड बिजनेस इन हिंदी | Side Business कोनसा करें

[Top 10] New big Business ideas in India Hindi

[Best 10] Vegetables Business ideas in Hindi

Conclusion:

दोस्तों, हम आशा करते है कि जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले? ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो। आपको GST सुविधा केंद्र के related पूरी जानकारी देने की कोशिश हमने की है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि वो भी इस आर्टिकल का लाभ उठा सके।

Thank You!

Leave a Comment

WhatsApp