[Top 10+] Game खेलो पैसा कमाओ App (Rs.1000 per install) 2022

Friends ! आज हम Game Khelo paisa kamao app के बारे में जानेंगे, और आप इन gaming apps से अनगिनत पैसा कमाते रहेंगे, तो इसके लिए आपको हर एक App जो हमने बताये है उसको पूरा पढनाऔर अच्छा ख़ासा पैसा कमाएगा।

आज के time में internet पर बहुत सारे Apps ऐसे आ गए हैं जो हमे game खेलने के बदले में पैसा देते हैं और बहुत सारे लोग इन apps से game खेलकर काफी पैसा भी कमा रहे हैं।

Game खेलो पैसा कमाओ

मैं आज आपके लिए कुछ खास गेम्स लेकर आया हूँ जिनमे आप खेल कर आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं इन सभी टॉप की गेम खेलो पैसा जीतो Apps के बारे में और आप ध्यान से आखिर तक जरुर पढ़ना।

1. Winzo Gold App

Winzo पैसा कमाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया Application है जिसमे आप Game खेलकर पैसा कमा सकते हैं। App में आपको multiples games देखने को मिल जाते हैं।

Winzo में आप अपनी पसंद का game खेलकर पैसा कमा सकते हैं। Winzo Game एक बहुत ही famous game है, इस game को खेलकर बहुत सारे लोग काफी पैसा कमा रहे हैं।

ऐसे में Winzo Gold आपके लिए पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा option है। Basically इसमें सारे के सारे games इतने आसान हैं कि कोई छोटा बच्चा भी इनको खेल सकता है और आसानी के साथ जीत भी सकता है।

ये एक real time game हैं, जिसमे आप online आकर दूसरे online players के साथ खेल सकते हैं। इसमें आप 2 या दो से ज्यादा लोगो के साथ game खेल सकते हैं।

हर एक game के लिए आपसे एक छोटा सा match charge लिया जाता है, जब आप इसमें जितना start हो जाते हैं तो आपको हर game के बारे में ये पता चल जाता है कि इसको कैसे खेलना और जितना है। चलिए अब बात करते हैं कि Winzo Gold को कैसे install करते हैं।

Winzo Gold App कैसे Download करें ?

Winzo Gold App Play Store पर है ही नहीं इसलिए आप बस नीचे दिए गए steps को follow करते रहिए।

  1. सबसे पहले Google पर जाकर www.winzogame.com website open कर लीजिए, ये winzo की official website है जिसे open करते ही आपको Download का button मिल जायेगा।
  2. Downlaod पर click करते ही ये game Downlaod होना शुरू हो जायेगा और जैसे ही downloading ख़त्म होगी आपके पास एक massage आ जायेगा।
  3. उसके बाद simply आपको उस download की हुई file पर click करके उसे install कर लेना है।
  4. App में Register करने के लिए आप इसमें अपने मोबाइल नंबर का use कर सकते हैं। आप अपनी Gmail या फिर Facebook ID से भी App में Register कर सकते हैं।
  5. अब आपके mobile पर एक OTP आएगा, आपको simply वो fill करना है। OTP fill करते ही App में आपका Registration हो जायेगा, और अब आप अपनी पसंद का game खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

2. Loco game app

कुछ दिनों पहले ही एक app लॉन्च हुआ है। दोस्तों इस app की मदद से आप काफी पैसा कमा सकते हैं।

ये App एक Quiz App जिसमे आपका interest भी आएगा और सवाल का सही जवाब देने पर आपको पैसा कमाने का मौका भी मिलेगा, तो है ना सही App ?

Loco app में time time पर online quiz चलते रहते हैं, जिसमे आप हिस्सा ले सकते हैं और सवालों के सही जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको 10 सवाल दिए जाते हैं जिनके आपको बिलकुल सही जवाब देने होते हैं, यदि आप इनमे से एक भी सवाल का जवाब गलत दे देतें हैं तो आप गेम से बहार हो जाते हैं। हर सवाल के जवाब के लिए आपको 10 second का ही टाइम मिलता है,

यदि आपको उसका answer आता है तो आप वहाँ पर दिए गए 4 option में से किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं। user को इतना कम time इसलिए दिया जाता है जिससे की user internet की मदद से answer ना ढूंढ सके।

वैसे जब आप ये गेम खेलोगे तो आप बहुत सारे सवालों के जवाब तो question पढ़ते ही लगा दोगे और काफी पैसा कमा पाओगे।

Loco App Download कैसे करें ?

  1. सबसे पहले Play Store Open कर लीजिए और उस पर Loco App Search कर लीजिये।
  2. Loco App को download करके install और Open कर लीजिये।
  3. Open होते ही सबसे पहला Option आपको Language का मिलता है उसमे आप अपनी suitable language set कर लीजिये।
  4. Language Select करने के बाद आपको उसमे अपना Number ड़ाल देना है।

इतना करते ही आपका account बन कर तैयार हो जायेगा। जब आप Register करने के बाद Game Open करेंगे तो आपको game start होने का time दिखाई देगा। Game के start होने के Time से 5 मिनट पहले ही आप game खोल कर तैयार हो सकते हैं।

3. Rummy Circle App

Rummy Circle App से पैसा कमाना पूरी तरह से सुरक्षित है। यह ऑनलाइन cards (पत्ते) game होता है, तो जिसको पत्ते खेलने आते हैं उनके लिए ये किसी खजाने से कम नहीं है।

आज की तारीख में लोग इससे काफी पैसा कमा रहे हैं। ये game आप online खेलते हैं जो आप अपनी choice के हिसाब से कितने भी लोगो के साथ खेल सकते हैं।

पैसा कमाने के लिए Rummy Circle App एक बहुत ही बढ़िया option है। इस app को आप आसानी से चला सकते हैं और game खेल सकते हैं, बशर्ते आपको पत्ते खेलने आते हों।

Rummy Circle App पर आपको पत्ते (cards) खलेने वाले और भी बहुत अच्छे players मिलेंगे जो बहुत पैसा कमा चुके हैं।इसमें आप जितनी बार भी जीतोगे उतनी ही बार आपको ये गेम पैसे देगी, और इससे मिले हुए पैसे आप directly अपने paytm में transfer कर सकते हैं।

आइये अब जानते हैं कि इस App को Download और Install कैसे करते हैं। आप इसको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों devices में install कर सकते हो।

Rummy Circle App कैसे download करें ?

  1. Rummy Circle App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Google पर www.rummycircle.com search करना है, जिससे आप इनकी Official website पर पहुँच जाएंगे।
  2. Website पर एक Registration का option आएगा, जिसमे आपको Mobile Number, Gmail etc information fill करनी होती हैं।
  3. Register करने के बाद आपका account Rummy Circle खेलने के लिए ready हो जायेगा, यहाँ आप ये भी देख सकते हैं कि किसी-किस player ने कितना पैसा कमा लिया है।

4. Dream 11

तो दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि India में Cricket देखने वालो की कोई कमी नहीं है और यहाँ पर Cricket के बारे में जानकारी रखने वाले भी कम नहीं हैं। अगर आप भी Cricket के शौंकीन हैं तो ये Application आप के लिए ही है।

क्रिकेट match देखते हुए सब ये अनुमान लगाते हैं कि आज धोनी या फिर कोहली कितने रन बनाएगा। यहाँ पर भी ठीक ऐसा ही है, आपको इस Application में Live match शुरू होने से पहले उन players को choose करके एक टीम बनानी होती है, जो उस match में run बनाएंगे।

Dream 11 Game खेलकर यदि आप जीतते हैं तो आप लाखो रुपया कमा सकते हैं। ये Application बहुत famous है और Cricket के साथ यहाँ पर आप Football, Basketball etc games में भी team बना सकते हैं

अगर आपकी Team टॉप रैंक में आ जाती है तो आप हजारों से लेकर लाखों रूपये जीत सकते हैं।

Dream 11 कैसे Download करें ?

Dream 11 पर Account बनाना बहुत आसान है पर फिर भी यदि आपको कुछ problem आ रही है तो आप नीचे बताये गए Steps follow कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप Dream 11 app download कर लीजिये। App Download करने के लिए आप सीधे Play Store पर जा सकते हैं।
  2. App Download करने के बाद आप इसको अपने मोबाइल में Open कर लीजिये और इसके बाद Registration फॉर्म में Mobile Number, Email, Password, Register etc. भरके Register कर सकते हैं।
  3. अब आपके mobile पर एक OTP आएगा इसको fill करते ही आपको 100 bonus मिल जायेगा।

ये bonus code आपको जभी मिलता है जब आप इसको किसी code से download करते हो। यदि आपके पास ऐसा कोई Promocode नहीं है तो आपको ये bonus नहीं मिलेगा।

Bonus लेने के लिए आप अपने किसी दोस्त का Promocode use कर सकते हो। Bonus में मिले हुए पैसे से आप match खेल सकते हो और अपनी team बना कर मैच जीत सकते हो और पैसा कमा सकते हो।

5. Hago App

ये एक बहुत बेहतरीन App है, जिसमे आपको Game खेलने के साथ-साथ और भी बहुत सारे Option मिल जाते हैं, जिससे आप enjoy भी करोगे और पैसा भी कमाओगे।

Hago App एक Gaming app है, इसमें आप बहुत सारे game खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। Hago App एक बहुत popular application है।

Hago App की ख़ास बात ये है की इसकी मदद से आप दुनिया में किसी भी जगह live बात कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैं।

Hago App पर जब आप कोई game खेलते हैं तो वो जीतने पर आपको coins मिलते हैं जिन्हे आप पैसो में बदल सकते हैं और उन पैसो को निकाल सकते हैं।

App खोलने पर आपको इसमें कई सारे Option दिखाई देंगे जो बहुत ही मजेदार होते हैं जैसे आप अपने दोस्तों से chat कर सकते हैं और उनको online आकर खेलने के लिए invite भी कर सकते है।

अपने friend को invite करने पर भी आपको coins मिलते हैं। तो दोस्तों था ना Hago App मजेदार ?

इसको आप Play Store से download कीजिये और खेलिए और खेलकर बहुत सारा पैसा कमाइए। चलिए अब हम आपको इसे डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं।

Hago App कैसे Download करें ?

  1. सबसे पहले Play Store Open कर लीजिए और उस पर Hago App Search कर लीजिये।
  2. Hago App के नाम से जो पहला Application मिले उसको download करके Open कर लीजिये (Game का Size 41 MB है और इसकी rating 4.6 star है) ।
  3. Open करने के बाद आपको इस पर account बनाना होता है, इसके लिए आप इसको सीधे अपने Facebook, G-mail से भी connect कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल से Register कर सकते हैं।
  4. Mobile Number डालते ही आपको एक OTP मिलेगा जिसे डालते ही आपका Account Login हो जायेगा, इसके बाद आप game खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

6. Play297 Game

Play297 एक बहुत ही कमाल की app है जिसमे आपको game खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसमें भी Winzo की तरह ही बहुत सारे games एक ही plateform पर मिल जाते हैं।

यहाँ पर आपको Quiz games, Spin Games etc खेलने को मिल जाते हैं। इस app की सबसे ख़ास बात ये है की आप अगर इसमें 1 रुपया भी जीत जाते हो आप वो भी withdraw कर सकते हो।

आम तौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि 1 रुपया होते ही हम withdraw कर सकें। तो ये इस गेम की सबसे ख़ास बात है।

ये गेम आपको daily free coins भी देता है जिसे आप money में convert भी कर सकते हैं।

आइये अब बात कर लेते हैं की इसको downlaod और install करने का क्या process है।

Play297 कैसे Download करें ?

इस Game को Download करने की जरुरत नहीं पड़ती है। आप इसको directly इस game की official website पर जाकर खेल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

  1. सबसे पहले आपको www.play297.com search करना है, जो website open हो के आएगी वो Play297 की website होगी।
  2. अब आपको simply signUp पर click करना है और अपना mobile number इसमें fill कर देना है। इसके बाद आपके number पर एक OTP आएगा उसको भी आपने fill कर देना है।
  3. इसके बाद आपसे language के बारे में पूछा जायेगा, इसके बाद आपका account बन जायेगा अब आप game खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

7. Paytm First Games

इस game को खलेने वाले को दोगुना फायदा मिलने वाला है क्योंकि इसमें अगर आप 1 रुपया invest करके खेलते हैं तो आपको हारने पर कोई नुक्सान नहीं होता है।

ऐसे आप कितने भी पैसे लगा कर कोई भी game खेल सकते हैं और जीतने पर काफी पैसा कमा सकते हैं।इस app में एक battle section hota उसी में आपको सारे के सारे task और game मिलते हैं जो खेलने में बेहद आसान है, जिसको आप आसानी से खेल सकते हो और पैसा कमा सकते हो।

battle section में आपको बहुत ही अच्छे games खेलने को मिलते हैं, अगर आप इन battles में 1 रुपया लगाकर हार भी जाते हैं तो आपको paytm 2 रूपये देता है।

मुझे भी सुनने में ये थोड़ा अजीब लगा था पर जब मैंने इसके बारे में पढ़ा और सुना तो मुझे भी ये game पैसा कमाने के लिए बेहतरीन लगा।इस game की सबसे ख़ास बात ये है कि ये Paytm का ही product है जैसा कि हमे नाम से ही पता लग जाता है।

इसमें अगर आप पैसा जीतते हैं तो आपको withdraw करने भी जरुरत नहीं पड़ती है। ये अपने आप से ही जीते हुए पैसे को आपके paytm wallet में transfer कर देता है।

Paytm का product होने की वजह से में आपको ये कह सकता हूँ कि आप इसपर आँख बंद करके विश्वास कर कर सकते हैं क्योंकि इतनी बड़ी company किसी के भी साथ fraud नहीं कर सकती paytm आपकी payment game जीतते ही आपके wallet में पहुँचा देता है।

Paytm First Game कैसे Download करें ?

इस App को download करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

  1. सबसे पहले आपको Play Store Open करके Paytm First Game enter करके search करना है, जो भी पहला रिजल्ट आएगा उसको downlaod कर लेना है।
  2. Download करने के बाद आपके सामने SignUp और Login का option आएगा। अगर आपका Paytm पर account है तो आपको directly Paytm की details डालकर Login कर लेना है।
  3. Login करने के बाद इसमें आप game खेलने के लिए ready हो जाते हैं। अब आप इसमें अपने हिसाब से जो गेम खेलना चाहते हैं वो गेम खेल सकते हैं।

8. Game Zop App

Game Zop एक बहुत ही बढ़िया Gaming App है जिससे आप game खेलकर काफी पैसा earn कर सकते हैं।

इसमें आप काफी सारे गेम खेल सकते हैं जो खेलने में काफी मजेदार और easy हैं। इसमें आप जो पैसा जीतते हैं उसको आसानी से withdraw किया जा सकता है।

इस App में withdraw के साथ ही आपको एक feature और मिल जाता है, वो है mobile recharge, जी हाँ आप इससे कमाए हुए पैसे से अपना या फिर किसी और का मोबाइल recharge कर सकते हैं।

Mobile recharge करने का तरीका ठीक वैसा ही है जैसा की हम आज कल Paytm और PhonePay etc देखते हैं। मेरे हिसाब से ये game खेलकर पैसा कमाने का एक बहुत बढ़िया option है।

Game Zop App Download कैसे करते हैं ?

इस Game को भी Download करने की जरुरत नहीं पड़ती है। आप इसको directly इस game की official website पर जाकर खेल सकते हैं। इसके लिए आपको simply नीचे दिए गए steps को follow करना है।

  1. सबसे पहले Google पर जाकर www.gamezop.com search कर लीजिये, जो website open हो के आएगी वो gamezop की website होगी।
  2. अब आपको simply Register/signUp पर click करना है और अपना mobile number इसमें fill कर देना है। इसके बाद आपके number पर एक OTP आएगा उसको भी आपने fill कर देना है।
  3. इसके बाद आपसे language के बारे में पूछा जायेगा, इसके बाद आपका account बन जायेगा अब आप game खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Also Read,

9. Bulb Smash Game

Bulb Smash Game पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा app है। Game Download करने पर आपको ये 700 points देता है जिसका use करके हम कोई भी गेम खेलकर पैसे कमाये

इसमें भी आपको कई सारे गेम खेलने को मिलते हैं, शुरू में आपको केवल दो ही level open मिलेंगे पर जैसे जैसे आप इसको खेलोगे और पैसे कमाओगे ये levels भी open होते चले जाएंगे।

इस गेम में आपको simply गुलेल की help से bulbs को फोड़ना होता है यदि आप सारे bulbs फोड़ देते हैं तो आप दूसरी stage में enter कर जाते हैं और पैसा कमा लेते हैं।

इस गेम की एक सबसे ख़ास बात ये है कि ये app game खेलने पर तो पैसे देता ही है और साथ में ये आपको application को refer करने पर भी पैसे देता है।

अगर आप इस game को whatsapp या facebook से अपने दोस्त को refer करते हो और अगर आपका दोस्त इसे download करता है तो ये app आपको 5 रूपए और आपके दोस्त को 10 रूपए देता है। अब बात कर लेते हैं की इस game को download कैसे करना है।

Bulb Smash App कैसे Download करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store Open कर लेना है और उसमे Bulb Smash Game Search करना है, आपके सामने जो सबसे पहला result आएगा उसे Download और Install कर लेना है।
  2. Install करने के बाद इसको Facebook से Sign Up कर लेना है। अब आप game खेलने के लिए ready हैं और अब आप game खेलो पैसा जितो ।
  3. refer करने पर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

10. Brain Baazi App

Brain Baazi पैसा कमाने के लिहाज़ से एक बहुत ही बढ़िया application है। यह एक quiz game app है जिसमे आपको सवालों के जवाब देने होते हैं

और अगर आपके जवाब सही होते हैं तो आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं। Brain Baazi पर आप quiz खेलते हैं वो basically रात को 9 बजे शुरू होता है यानी आपको 9 बजे वाला game खेलना होता है तो आपको अपना Brain BaaziApp 5 मिनट पहले ही start करके रखना होता है।

इसमें आप सारे questions attend कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा सही answer देकर winner बन सकते हैं।

Game के ख़त्म होने के बाद ये App 1100 winners की लिस्ट जारी करता है, जिसमे सभी winners को उनकी rank के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

मेरे हिसाब से अगर आपको Quiz खेलना अच्छा लगता है और इसको खेलने के लिए भी आपको पैसे मिल रहे हों तो यह एक बहुत ही दमदार application है।

इस गेम की सबसे ख़ास बात ये है कि जिस person को ये खेलना नहीं आता या फिर जो new player होता है उनके लिए इन्होने tutorials दिए हुए होते हैं, जिसे देख कर आप आसानी से इनके rules सीख सकते हैं। इनमे game से जुडी हर एक बात आपको बताई जाती है।

ये game खेल कर कोई भी पैसे कमा सकता है।

Brain Baazi App कैसे download करें ?

इस Application को download करने के लिए नीचे दिए गए steps follow कीजिए।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store Open कर लेना है और उसमे Brain Baazi App search करना है, आपके सामने जो सबसे पहला result आएगा उसे Download और Install कर लेना है।
  2. Install करने के बाद जब आप App Open करोगे तो ये आपसे कुछ permission मांगेगा, आपको ये सारी permission Allow करनी होंगी।
  3. उसके बाद आपको एक sign up का option मिल जायेगा, उसमे simply आपको अपना Mobile number fill करके Sign Up करना है।
  4. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Verification code (OTP) आएगा जिसको आपने verify करना है।
  5. Mobile Number verify होने के बाद आप अपना User Name डाल सकते हैं, जैसा की instagram और twitter etc में use किया जाता है।
  6. User Name डालके आपको इसे Ok कर देना है। अब आपका account game खेलने के लिए तैयार है और अब आप game खेल कर कैसे पैसा कमाए जान गये होंगे।

Also Read,

Conclusion :

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये Game Khelo paisa kamao app Article अच्छा लगा होगा। यदि आपको हमारा article अच्छा लगा है तो आप हमे comment करके बता सकते हैं और अगर आपका हमे कोई सुझाव है तो वो भी आप हमे बता सकते हैं। तब तक के लिए आप हमारी website www.10earnmoney.com पर बने रहिये क्योंकि हम आपके लिए time-time पर Online पैसे कमाने के तरीके लाते रहते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp