आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे ले? [Rs.50,000 का लोन कैसे मिलेगा] 2023

दोस्तों, आज के समय मे हर व्यक्ति को loan की जरूरत कभी ना कभी तो पड़ती ही है, इसलिए आज हम aadhar card se loan kaise le इसके बारे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

दोस्तों, आधार कार्ड एक ऐसा document बन गया है, जिसकी आवश्यकता आपको हर सरकारी और private कामों के लिए पड़ती है। अगर आपको किसी सरकारी स्कीम का फायदा लेना हो, तो उसके लिए आधार कार्ड compulsory लगता ही है।

जैसे कि हम सभी जानते है, आधार पर हमारी पर्सनल details होती है, जिससे किसी भी व्यक्ति की पहचान आसानी से होती है। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो भारत मे आपकी पहचान बहोत आसानी से होगी और आपको कोई समस्या भी नही होगी।

जैसा कि हमने बताया कि Loan लेना आज के समय मे कितना मुश्किल काम हो गया है। अगर किसी bank से loan लिया जाए, तो उसके लिए काफी documents की जरूरत पड़ती है और साथ ही bank आपसे बहोत ब्याज भी लेती है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप आसानी से loan ले सकते है।

अगर आपको भी किसी कारण से लोन की जरूरत है, तो आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके loan के लिए apply कर सकते है। पूरा process जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Aadhar card se loan kaise le?

दोस्तों, India में लगभग हर व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है। और आधारकार्ड की जरूरत सभी तरह के कामों में होती है। जैसे Bank में account open करना, सरकारी schemes का फायदा लेना, pancard बनवाना और भी बहोत से काम है जो आधार कार्ड के बिना पॉसिबल नही है। Aadhar card से हर व्यक्ति की पेहचान होती है। आप इसे कही पर आयडी की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

आज के समय मे सभी Government और private services में आधार कार्ड को जोड़ा जा रहा है। अगर आप bank से पर्सनल लोन, home loan या business loan लेने जाते है, तो वहाँ भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

दोस्तों Aadhar card से loan लेना बहोत आसान है। आप online घर बैठे आधार कार्ड से लोन ले सकते है। आप 1 लाख रुपये तक का लोन अपने आधार कार्ड से ले सकते है। लेकिन आप loan चुकाने में भी समर्थ होने चाहिए। अगर आप loan चुकाने में असमर्थ होते है, तो आपको loan मिल पाना मुश्किल है। गवर्नमेंट ने आधार कार्ड पर लोन देने पर कुछ नियम बना रखे है।

Aadhar card से loan लेने के लिए जरूरी Documents

अगर आप आधार कार्ड से loan लेना चाहते है, तो आपके पास कुछ जरूरी documents होने चाहिए।

  • Aadhar card
  • Address proof
  • Bank Account और passbook
  • Pancard
  • 6 month सैलरी स्लिप
  • Photo

Aadhar Card से loan लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

दोस्तों, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता भी होनी चाहिए, तभी आपको loan मिल सकता है।

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास अपना mobile नंबर और Email आयडी होनी चाहिए।
  • आपने पहले किसी और bank से loan नही लिया होना चाहिए।
  • आपके पास अपना Aadhar card, Bank account और pancard होना जरूरी है।
  • आप loan चुकाने में सक्षम होने चाहिए।

Also Read:

KreditBee App क्या है ? कैसे 10 मिनट मे 1 लाख तक का Loan ले ?

Online 1 लाख रुपये महीना कैसे कमाए

गरीब लोन योजना 2023 (हर आदमी को 100% ऐसे मिल सकता है)

Online पैसा कमाओ Without Investment

Online aadhar card se loan kaise le?

दोस्तों, ऑनलाइन loan लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए apply कर सकते है।

1. सबसे पहले आपको इनकी official वेबसाइट aadharhousing.com पर जाना है। इस साइट के homepage पर आपको बहोत options दिखेंगे।

2. आपको स्क्रीन पर I want to Apply ऐसा लिखा दिखेगा, और उसके नीचे options सेलेक्ट करना होगा। आपको वहा ऐसे ऑप्शन दिखेंगे-

  • For A Home Loan
  • For A Loan Against Property
  • For A Plot Loan
  • For A Home Improvement Loan
  • For A Home Extension Loan इनमे से आपको जो loan लेना है, वो ऑप्शन आपको select करना है।

3. अब आपके स्क्रीन पर नया page ओपन होगा, जो नीचे image में दिखाया गया है। उसमें पूछी जानकारी आपको एकदम सही से fillup करनी है। जो इस प्रकार है-

  • First Name- आपको यहा आपका सिर्फ नाम डालना है, जो आधार कार्ड पर लिखा है।
  • Surname- यहा पर surname लिखो।
  • Email- अपना Email Id डालिये।
  • Mobile number- अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • STD code- अगर landline phone है, तो उसका STD कोड डालिये।
  • Landline number- landline नंबर डाले।
  • Date of birth- आपकी जन्मतारीख यहा पर आपको select करनी है। 
  • Pin Code- आपके एरिया का पिनकोड यहा पर डाले।
  • Select State- आप जिस राज्य से है, वो यहा select करे।
  • Aadhar’s Nearest Branch- आपको अपने नजदीकी Aadhar branch को चुनना है।
  • Proof of Income- आपको यहां अपने इनकम का प्रूफ क्या है, वो सेलेस्ट करना है। इसमें आपको 6 options मिलेंगे
    • Salaried- Bank credit
    • Salaried- cashBusiness- Income Proof
    • Business- No Income Proof
    • Professional-Income Proof
    • Professional- No Income Proof
  • Select Loan Type- यहा पर आपको अपने loan का type चुनना है। आपको 2 options दिए जाएंगे home loan और Non- home loan जिसमे से आपको एक ऑप्शन सेलेस्ट करना है।
  • Select Product
  • Loan Amount- आपको यहां अपने loan की amount को सेलेस्ट करना है।
  • Property Identified- आपके प्रॉपर्टी की पहचान हो चुकी है या नही वो आपको बताना है।
  • When do you want to buy the property or need the funds- आप property कब खरीदना चाहते है या आपको loan की amount कब तक चाहिए वो आपको select करनी है। इसमें आपको 3 ऑप्शन दिए जाएंगे।
    • In 1-7 days
    • In 8-15 days
    • After 15 days

4. अब आपको नीचे जो बॉक्स दिख रहा होगा, उसपर टिक करना होगा। वहां ये लिखा रहेगा कि, में इस बॉक्स पर टिक कर, आधार हाउसिंग फाइनेंस या उनके प्रतिनिधियों को call, SMS या Email के माध्यम से मुझसे contact करने की सहमति देता हूं। 

5. बॉक्स पर टिक करने के बाद नीचे आपको रेड कलर में Apply का ऑप्शन दिखेगा, उसपर आपको क्लिक कर देना है।

6. Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया page ओपन होगा। यहा पर आपको एक OTP डालना होगा, जो आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आया होगा। OTP डालने के बाद verify OTP बटन पर click कर दे।

अब आपका loan का फॉर्म submit हो चुका है और आपका mobile नंबर भी verify हो गया है।

7. कुछ ही दिनों में आपको कंपनी की तरफ से call आएगा। और आपने जो Nearest आधार ब्रांच चुना था, वहाँ के लिए आपको Appointment दिया जाएगा। वहा पर जाने के बाद आपके documents चेक किये जायेंगे और ये भी की आप loan चुकाने में सक्षम है या नही।

दोस्तों, अगर आपके documents सही है और आप कंपनी के अनुसार loan चुकाने में सक्षम है, तो बहोत जल्द Loan amount आपके bank account में ट्रांसफर किया जाएगा।

आधार कार्ड से लोन लेने पर क्या Interest रेट देना पड़ेगा?

दोस्तों, Aadhar housing finance से home loan लेने पर आपको 11 से 14.5 percentage तक का interest रेट देना होगा। इसके साथ ही आपको processing fee भी देनी होगी जो कम से कम 5000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा आपके loan amount के 0.50% का होगा। Processing fee में GST चार्ज किया जाएगा।

FAQs

आधार कार्ड पर 50 000 का लोन कैसे मिलता है?

आप aadharhousing इस वेबसाईट की मदद से आसानी से 50000 का online लोन ले सकते है। इसके अलावा आप Dhani app और True balance app का इस्तेमाल करके भी आधार कार्ड से लोन ले सकते है।

आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

आपको सिर्फ आधार कार्ड पर कितना लोन मिलेगा, ये आपके क्रेडिट स्कोर पर depend करता है। आपको 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का loan अपने आधार कार्ड से मिल सकता है।

5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

दोस्तों, आप बहोत से Applications का use करके 5 मिनट मे लोन ले सकते है, जैसे True balance app, Kreditbee app, Navi, Smartcoin etc।

लोन लेने के लिए कौन सा ऐप सही है?

अगर आपको तुरंत loan चाहिए तो आप True balance app, Navi और Kreditbee app जैसे apps का इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही आप MoneyView, Smartcoin, Branch, Kissht जैसे apps का use करके भी लोन ले सकते है।

Also Read:

Trading se से पैसे कैसे कमाए (1 दिन मे पैसा Double करे)

शेयर मार्केट को कैसे समझें (हर रोज 2 लाख+ कमाए)

[Top 10] Business Ideas Without Investment in Hindi

Conclusion:

दोस्तों, आप भी अपने आधार कार्ड से बहोत ही आसानी से loan ले सकते है। इसके related सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है। आपको सिर्फ एक फॉर्म भर के देना है, फिर call आने के बाद documents verify करने है। उसके बाद आसानी से आपको loan मिल जाएगा।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Aadhar card se loan kaise le अच्छा लगा हो, तो इसे अपने friends को share जरूर करे।

Thank You! 

1 thought on “आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे ले? [Rs.50,000 का लोन कैसे मिलेगा] 2023”

Leave a Comment

WhatsApp