12 महीने चलने वाला बिजनेस [Top 14+] 2023

दोस्तों, आज हम 12 महीने चलने वाला बिजनेस इसी बारे में बात करने वाले हैं। जीवन में अपनी हर जरूरतों को पूरा करने के लिए हम कुछ ना कुछ काम जरूर करते है जिसके लिए हम या तो कोई नौकरी अथवा करते है या फिर अपना खुद का कोई बिजनेस करते है | 

हम मे सर ज्यादातर लोग किसी के यहां नौकरी करना पसंद ना करके खुद का व्यापार अथवा बिजनेस शुरू करना ही ज्यादा पसंद करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास किसी तरह का कोई आईडिया या फिर प्लान नहीं होता है और यही वजह होती है की हम अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर सकते | 

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपना खुद का बिजनेस करना कैसे सिखे और साथ ही इसे शुरू करने का तरीका भी बताते हैं जिसे आप अपनी सूजबूज से अपना सकते हैं |

बिजनेस एक ऐसा माध्यम है जिसे शुरू करने कि इच्छा लोगों के बीच हर जमाने में रही है। पिछले कुछ सालों से हमारे देश में भी नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है। बिजनेस करने के लिये जरुरी नही की हमे लाखो या करोडो लगने पडे, नही दोस्तो हम छोटा सा निवेश करके या फिर Business Karne Ke Rules को दिमाग में रख कर अपने बजेट के अनुसार बिजनेस कर सकते है |

12 महीने चलने वाला बिजनेस

बिजनेस में जितनी कमाई होती है उससे कही ज्यादा उसमें मेहनत भी करनी पड़ती है। और फिर बिजनेस मे सफलता मिलेगी या नहीं, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है|

इसीलिए हमे किसी भी बिजनेस में सीधे पैसा लगाने की बजाय सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है? ये जानना जरुरी है, शुरुआत में हम छोटे बिजनेस से शुरुआत करनी चाहिए। आइए हम आपको बिजनेस करने के लिये कुछ ऐसे तरीके बताते है, जिनका आप अपने बजट और इच्छा के मुताबिक अनुसरण कर सकते है|

1) किराने की दुकान

दोस्तो वैसे तो इस बिजनेस में आपको महत्तम निवेश की जरूरत पड़ेगी, मगर ये एक बडे ही फायदे का बिजनेस है। किराने के सामान कि जरुरत सुबह से लेकर शाम तक हर व्यक्ति को रहेती है. यह एक केस बिजनेस है जिसमे आप अपने निवेश कि तुलना मे अधिकम मुनाफा हासील कर सकते है|

आज कल तो किराने कि दुकानो मे कांदा, बटाटा, दुध, दही और कुच छोटे बच्चो के खिलोने भी आसानी से मिल जाते है| यह व्यापार का एक ऐसा स्वरूप है जिसमे आप अपनी इच्छा और शक्ती के अनुसार चीजे बेच सकते हो.

2) नाश्ते की दुकान

ये एक ऐसा व्यापार है जिसमे आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम। इसे आप कहीं भी किसी भी शहर शुरू कर सकते है। अगर आप चीजो कि गुणवत्ता अच्छी रखोगे तो आपकी दुकान के बारे में लोगों को पता तो सभी लोग आपकी दुकान से ही चीजे खरीदना पसंद करेंगे| व्यापार का यह एक ऐसा रूप है जो की हमारे बजट के मुताबिक है| आप धीरे धीरे करके अपनी दुकान मे वेराईटीज भी बडा सकते है|

3) जूस की दुकान

आज कल हर किसी को fit रहना पसंद है और जूस को फिटनेस के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसे शुरू करने के लिए भी ज्यादा जगह या फिर अधिक निवेश की जरूरत नहीं है | आप एक मशीन और थोड़े से फल लेकर इस व्यापार को आसानी से शुरू कर सकते हैं। मगर याद रहे की इस व्यापार मे भी गुणवत्ता ही आपको सफलता के मकाम तक पहुंचा सक्ती है.

4) ट्यूशन क्लास

अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपको छोटे निवेश से पैसे कमाने हैं, तो ट्यूशन क्लास शुरू करना एक अच्छा विकल्प है। अगर आप के दोस्त कोई खास विषय मे निपूण है तो आप अपने दोस्तों कि मदद से एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से भी शुरू कर सकते हैं।

5) टेलरिंग का बिजनेस

शहर हो या गावं अच्छे टेलर्स की मांग हमेशा ही रहती है। अलग अलग फेशन वाले कपड़ों का चलन आने के बाद खुद से सिलाए कपड़ों की मांग बढ गई है और इस लिये बाजार में अच्छे और अनुभवी टेलर की जरूरत होती है। इस बिजनेस में थोड़े से निवेश की जरूरत पड़ेगी, मगर ये एक बडे ही फायदे का बिजनेस है।

6) चाय की दुकान

हमारे देश में किसी भी मौसम में चाय का व्यापार कम नहीं होता है। चाहे फिर गर्मी हो बरसात हो या सर्दी का मौसम, चाय हमारी एक जरुरत है। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना हा दोस्तों चाय की दुकान सिर्फ बेंच और टेबल लगाकर कहीं भी शुरू की जा सकती है।

7) मोबाइल रीचार्ज का शॉप

वैसे तो आज कल लोग ऑनलाइन और वॉलेट से ही अपना रीचार्ज  कर लेते है, लेकिन हमारे देश में आज भी ज्यादातर लोग रिचार्ज शॉप से ही रिचार्ज करवाना अधिक पसंद करते हैं।

अगर आप यह व्यापार करना चाहते हो तो कहीं भी एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। रिचार्ज के साथ ही और भी ऑनलाइन सुविधाओ को  आप अपनी दुकान से शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप मोबाईल कवर, चार्जर और अन्य मोबाईल एसेसरीज भी अपनी दुकान से बेच सकते हो|

Also Read,

8) फलो और सब्जियो की दुकान

फळ और सब्जीया यह एक ऐसी जरुरत है कि जिसके बिना हमारा गुजारा नामुमकीन है. कोई  भी इंसान हो चाहे वह नोनवेज खानेवाला ही क्यू ना हो, सब्जी कि जरुरत तो उसे भी लगती है. ऐसे मे आप एक सही स्थल देखकर छोटी या फिर बडी फलो और सब्जियो कि दुकान लगा सकते हो|

9) दूध की दुकान

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिये सरकार द्वारा लोन भी दी जाती है| क्युंकी इस व्यापार के स्वरूप मे आपको अधिक निवेश करना पडता है| दुकान मे आपको फ्रीज के साथ दुध को गरम करने के लिये भी कुछ जरुरी साधनो कि जरुरत पडती है|

मगर निवेश को लेकर चिंता कि बाबत नही है क्योंकी आप आसानी से इस बिजनेस के लिये लोन हासील कर सकते है| दुध के साथ ही आप दुकान मे दही, घी, मक्खन,छाछ और दुध से बनी मिठाईया भी राख सकते हो.

10) स्टेशनरी की दुकान

यह भी एक उमदा बिजनेस का तरीका है| आप कोई भी नाजदिकी स्कूल के पास अपनी एक स्टेशनरी कि दुकान खोल सकते है| यदी अगर आप स्कूल के नजदीक का विस्तार चुन्ते हो तो आप कि दुकान ज्यादा अच्छी चलेगी| वर्तमान मे तो कोरोना के कारण यह सारे बिजनेस मे बहुत गीरावट आ गई है, मगर सदा यही हाल तो नही रहेगा| 

भगवान ने चाहा तो जलद ही सब कुछ पहेले जैसा हो जायेगा| मगर आप को यह बिजनेस शुरू करने के लिये थोडा ज्यादा निवेश करना पडेगा| इस शहर में चलने वाला बिजनेस की बिजनेस कि खास बात यह है कि अगर आप के पास महत्तम मात्रा मे पुंजी है तो आप अपनी दुकान मे जेरोक्स की मशीन भी रख सकते हो|

Also Read,

11) बेकरी आईटम का शॉप

समय के साथ ही लोगों के खानेपीने कि आदतो मे भी बहुत ही बडा परिवर्तन आया है और इसीलिए बेकरी के उत्पादों की मांग हर आये दिन बढती ही जा रही है। पहले सिर्फ बर्थडे जैसे मौकों पर ही लोग बेकरी शॉप पर जाया करते थे|

वहीं अब स्नैक्स आदि के लिए भी बेकरी की जरुरत काफी बढ़ती चली गयी है। अगर आप चाहें तो किसी बेकरी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, या फिर आप अपनी खुद की भी बेकरी खोल सकते हैं। बेकरी शुरू करने में भी बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं होती| 

12) कुकिंग क्लासेस

दोस्तो आज कल अलग अलग तरह का खाना बनाकर खिलानेका शोख हर एक को होता है| पहेले तो खाना बनाने का काम सिर्फ और सिर्फ महिलाओ तक ही सीमित था|

मगर आज दोस्तो खाना बनाने को लेकर कोई भेदभाव नही रहा| महीला हो या फिर पुरुष अगर आपको खाना बनाने का शौक हो और लोगों को सिखाने की लगन हो तो आप कुकिंग क्लासेस का ये नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।

13) सड़क के एक तरफ पुस्तको की दुकान

यह बिजनेस हमे सुनने में बहुत ही छोटा सा लग सकता है, लेकिन इस छोटे से गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस का फायदा बहुत ही बडा है, क्योंकि सड़क के एक तरफ दुकान लगाने की वजह से आपको कोई किराया नहीं देना पडेगा और पुस्तको का दाम काम होने की वजह से आपको ग्राहक भी मिल जाएंगे।

मगर आपको सड़क के एक तरफ दुकान शुरू करने के लिये नगर निगम या नगर पालिका से रजामंदी लेनी पड़ेगी। 

14) टिफिन की सर्विस

शहरों में अकेले रहने वाले लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वे खुद से खाना बना सकें, इसलिए उन्हें टिफिन लेना पड़ता है। अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो इसे आप इसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिये भी आपको गुणवत्ता को महत्व देना पडेगा|

Also Read,

Conclusion 

बिजनेस के तरीके तो हमने जान लिये मगर बिजनेस को शुरू करने के लिये भी कुछ रूलस होते है, जिनको जाने बिना हम सफलता से बिजनेस नही कर सकते|

दोस्तो पहेले तो हमे यह जनना चाहिये कि कौनसा बिजनेस फोरएवर है और हमे उसे ही चुनना चाहिये| वर्तमान मे कोरोना महामारी मे हर एक काम बंध हु चुका था, मगर फल, सब्जी, दुध और किराने कि दुकानो को तो सरकार ने भी खुला रखने कि अनुमती दी थी| इसलिये पहेले सभी तरीको को सोचविचार कर हो सके तो किसी अनुभवी से सलाह लेकर उसे अपनाये| 

अगर आप खानपान संबंधी बिजनेस मे रुची रखते हो तो गुणवत्ता के साथ ही आप FSSAI का लाईसेन्स लेना ना भुले| साथ ही आप कोई भी व्यवसाय करने से पहेले यह भी देख ले की आप के पास रकम कितनी है यांनी की आप कितना निवेश कर सकते है| कही ऐसा नाहो कि बिजनेस लगाने के प्रयासो मे आप कर्ज के बोज तले दब जाये|

अगर आप लोन लेना चाहते है तो आप किसी भी नाजदिकी बेंक से जाकर इस्की जानकारी हासील कर सकते हो| फिलहाल सरकार द्वारा छोटे बिजनेस मे लोन के साथ ही सबसिडी भी दी जाती है|

आप अपने बिजनेस कि शुरुआत छोटी दुकान से ही करे, क्योंकी अगर दुकान किराये पर लेनी है तो शुरुआत छोटी दुकान से ही करे।सबसे अहम बात कि आप ग्राहको के प्रती अपना रवैया काफी ही विनम्र रखे। 

अगर आप ग्राहको कि बात का जवाब अच्छे से नही देंगे तो वे दुबारा पलटकर कभी भी आपकी दुकान कि तरफ नही आयेंगे| अगर कोई चीज एसी है जो ग्राहक बदलना चाहते है तो फिर उन्हे आप बदल कर दे| आपकि विनम्रता ही आपके बिजनेस को सफल बनाएगी|

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी post 12 महीने चलने वाला बिजनेस अच्छी लगी है। अगर आपको इस post को पढ़कर Business Karne Ke Tarike समझ आ गए होंगे। आप इस Post को अपने Friends और Relatives के साथ share कर सकते हैं। 

Leave a Comment

WhatsApp