Top 10 MLM company in India 2022

Top 10 MLM company in India 2022 भारत ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में लोग Network marketing या Multi level marketing (MLM) करके हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में Passive income का बहुत बड़ा सोर्स है और इस मार्केटिंग में आपको 9 से 5 जॉब करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप भी बिना दौड़ भाग किए हजारों लाखों रुपए महीने के कमाना चाहते हैं तो आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ना चाहिए।

आज के समय में best network marketing company खोजने में लोगों को काफी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस मार्केटिंग कंपनियों में फ्रॉड बहुत बढ़ गया है।

इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Top 10 MLM company in India के बारे में बताएंगे, जो credible और reliable दोनों हैं।

हमने countdown wise टॉप की कम्पनीज को यहाँ listed किया है। सबसे टॉप की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को end तक पढ़ना होगा।

Top 10 MLM company in India

10. Avon

Avon वर्ल्ड की लार्जेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है जिसके पूरे विश्व भर में लगभग 70 देशों में स्टोर अवेलेबल है।

ये कंपनी पिछले 20 सालों से भारत में बहुत अच्छा कर काम रही है। Avon हमेशा से ही women oriented ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है जिसे हमारे देश के औरतों का फुल सपोर्ट और प्यार मिलता है।

Avon representative बनने के बाद आप अधिकतर प्रोडक्ट्स पर लगभग 15 से 30 परसेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं जिसे आप 50 percent से ज्यादा के प्रॉफिट पर बेच सकते हैं।

इस कंपनी में आप अपनी एक टीम डेवलप कर सकते हैं और अगर वे लोग अच्छा काम करते हैं तो आपका कमीशन काई गुना बढ़ जाएगा।

9. Future maker life care Pvt limited

Future maker एक हरियाणा based company है जो इस समय इंडिया में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इस कंपनी को 2015 में establish किया गया था और तब से लेकर अब तक यह कंपनी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है।

किसी भी डायरेक्ट सेलर की मदद से आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं, इस कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज या फिर प्रोडक्ट नहीं खरीदना पड़ता है।

Future maker की सबसे खास बात यह है कि यहां आप खुद से प्रोडक्ट की MRP को डिसाइड कर सकते हैं और जितना चाहे उतना profit भी कमा सकते हैं। कंपनी में आपके बिजनेस वॉल्यूम के हिसाब से आपको loyalty bonus भी मिलता है।

8. Hindustan Unilever

Hindustan Unilever एक भारत की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो पूरे विश्व भर में बहुत अच्छा बिजनेस कर रहीं है। इस कंपनी का वाटर प्यूरीफायर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट के साथ-साथ फूड आइटम भी मार्केट में बिकता है।

इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में है और लगभग 500 से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के पूरे भारत में हैं। कंपनी का representative बनने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।

7. RCM

RCM का फुल फॉर्म Right concept marketing है, इस कंपनी को हरित संजीवनी ने बनाया है जिसका हेडक्वार्टर राजस्थान में है। यह भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें 10 मिलियन से ज्यादा लोग डायरेक्ट सेलर हैं।

RCM के पूरे देश भर में लगभग हर छोटे-बड़े शहर में ऑफलाइन स्टोर अवेलेबल है और कंपनी में अच्छा काम करने पर बोनस के रूप में इंटरनेशनल ट्रिप भी मिलता है।

इस कंपनी में हमारे डेली यूज़ के सुबह से शाम तक के प्रोडक्ट मिलते हैं। पिछले कुछ सालों में आरसीएम का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ा है।

6. Modicare

Modicare के फाउंडर का नाम समीर मोदी है जो गुजरात से हैं, यह कंपनी भारत की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है।

Modicare के ज्यादातर प्रोडक्ट्स skincare, personal care, home care के हैं जो क्वालिटी से भरपूर है। Modicare में आपको Azadi plan मिलता है जहां आप किसी भी प्रोडक्ट को 25% तक सस्ता खरीद कर बेच सकते हैं।

जिन distributors का सेल्स वॉल्यूम अच्छा होता है उन्हें power bonus point के रूप में रिवॉर्ड मिलता है।

बिजनेस वॉल्यूम के हिसाब से आपको तरह तरह का बोनस मिलता है जिसमें Director bonus, Leadership productivity bonus और और accumulative performance bonus शामिल हैं।

5. Vestige marketing Pvt limited

Vestige marketing Pvt limited एक तरह की best network marketing company in india है, जो डेली यूज़ के लगभग सभी प्रोडक्ट को सेल करती है।

इस कंपनी में आपको साबुन, टूथपेस्ट, फेयरनेस क्रीम, एयर पुरीफायर से लेकर खाने पीने की हर एक चीज मिलती है। पिछले कुछ सालों में भारत में इस कंपनी का buisness circle काफी बढ़ा है।

Vestige के लगभग दो हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल आउटलेट पूरे देश भर में हैं और लगभग 650 office भारत के अलग-अलग शहरों में हैं।

इस कंपनी में आप as a distributor जुड़ सकते हैं और आपके परफॉर्मेंस के हिसाब से आपका रेगुलर प्रमोशन होता रहेगा। Vestige अपने एंप्लॉयर को 14% तक का डायरेक्टर बोनस देती है।

4. Herbalife

india ki number van company kaun si hai ? Herbalife भी एक us based है जो ज्यादातर nutritious products बनाती है जो आयुर्वेदिक और जंगली पौधों से बना होता है। इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट को एसोसिएट द्वारा ही खरीदा जा सकता है और ये और कहीं नहीं मिल सकता।

जब भी आप किसी को इस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं या sponsor करते हैं तो आपको एक फिक्स अमाउंट ऑफ कमीशन मिलता है। Herbalife को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले $60 (RS.4400) का किट खरीदना होता है जिसमें डेली यूज़ के प्रोडक्ट होते हैं।

इस कंपनी में आप लगभग 25% का डिस्काउंट अल्मोस्ट सभी प्रोडक्ट पर पा सकते हैं, एक बार जब आप इसके एसोसिएट बन जाते हैं तो उसके बाद आप होलसेल की प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीद कर रिटेल में बेच सकते हैं।

3. Amway

india ki number one direct selling company kaun si hai? Amway भारत की सबसे पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से एक है, Amway इंडिया की कंपनी तो नहीं है लेकिन इस कंपनी के पूरे देश भर में 140 से ज्यादा सेल्स ऑफिस हैं। Amway ज्यादातर हेल्थ प्रोडक्ट और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को बेचता है जो थोड़ा महंगे तो है लेकिन काफी useful हैं।

इस कंपनी में जुड़ना बहुत आसान है, 24 घंटे के अंदर आपकी ID generate हो जाएगी और आप दूसरे लोगों को भी जोड़ सकते हैं।

Amway में आप लगभग 6%-20% तक का monthly buisness volume पा सकते हैं। यह कंपनी Pyramid structute की बेसिस पर काम करती है जहां आप जितने लोगों को जोड़ेंगे उतना ज्यादा आपका कमीशन बनेगा।

2. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

Mi lifestyle की यह कंपनी Chennai based organization है जिसे 2013 में establish किया गया था। इस समय यह इंडिया की highest growing MLM company है। कंपनी के नाम से ही यह साफ है कि यह कंपनी लाइफ स्टाइल और डेली यूज़ के प्रोडक्ट बनाती है।

इस समय इस कंपनी का 1500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस है और अगर आप इस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो आप company के official website पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

रजिस्टर करने के बाद आपको 10000 तक का कंपनी से प्रोडक्ट खरीदना होता है।

1. Osmose Technology Pvt Ltd

Osmose Technology Pvt Ltd ये India की Top की online mlm companies in india है। ये कंपनी बाकि के network marketing कम्पनीज से बिलकुल अलग है इसलिए इसे नंबर 1 पर रखा है। इस कंपनी के साथ जुड़कर लोग डेली के लाखों रुपये कमा रहे है।

इस कंपनी में आपको कोई product खरीदना या बेचना नहीं पड़ता है। और कोई target भी पूरा नही करना पड़ता।

इस कंपनी को सिर्फ ज्वाइन करने से ही आपकी income चालू हो जाती है। कंपनी में ज्वाइन होते ही आपको डेली के Rs.20 मिलना चालू हो जाते है। आपको सिर्फ कंपनी के Rs.1200 रुपये के shopping vouchers को खरीद कर उनसे free में shopping करनी पड़ती है।

मतलब आपने जो Rs.1200 रुपये के vouchers ख़रीदे है वो पूरी amount shopping में ही वसूल हो जाती है।

और इतना ही नही आपको डेली के Rs.20 मिलने शुरू हो जाते है। इसके लिए कंपनी का PikFlick नाम का एप्लीकेशन डेली सिर्फ 2 मिनट ओपन करना पड़ता है।

ये income आपको lifetime के लिए मिलता रहता है। मतलब आप एक एप्लीकेशन को डेली 2मिनट ओपन करके एक साल में 7200 रुपये कमा सकते हो।

साथ ही अगर आप अपने साथ कुछ और लोगों को जोड़ते है तो कंपनी के level income का फायदा भी आपको मिलता है। इसका फायदा उठाकर बहुत से लोग डेली के करोड़ो रुपये कमा रहे है।

Osmose Technology Pvt Ltd ये कंपनी 100% trusted और legal है। इसलिए ये कंपनी बहोत ही तेज़ी से बढ़ रही है। कंपनी में रोज हजारों नए मेम्बर ज्वाइन हो रहे है।

नीचे का विडियो का video पूरा देखिये आपको सब समझ जायेगा

Conclusion

हमारे देश में नेटवर्क मार्केटिंग के बहुत opportunity available है इसलिए पूरे दुनिया भर की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भारत में इन्वेस्ट करना चाहती हैं।

भारत में मल्टी लेवल मार्केटिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है लेकिन आपको कुछ precaution लेने पड़ेंगे नहीं तो आप फ्रॉड में फस सकते हैं।

Also Read,

इस पोस्ट में बताए हुए सभी कंपनी बिल्कुल authentic and genuine है, जिसपर आप आंख बंद कर के विश्वास कर सकते हैं। यहां पर बताई गई सभी कंपनी भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं।

फिर भी अगर आप हमसे पूछेंगे की कोन सी कंपनी को ज्वाइन करना चाहिए तो हम आपको Osmose Technology Pvt Ltd कंपनी को ही prefer करेंगे जो Top 10 fastest growing mlm companies of india in 2022 में से एक है ।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई सुझाव या रिक्वेस्ट हो तो कमेंट भी करें।

Thanks!

WhatsApp