(₹300+ रोज) Paytm से Cash कैसे कमाए? 2023

Internet पर हमे Free Paytm Cash kaise kamaye करने के लिए बहुत सारी App मिल जाती हैं, उनमें से ही एक Paytm है। जो एक बहुत ही Famous Money Transaction Application है।

Paytm इसलिए भी इतना famous है क्योंकि जब आप Paytm की help से paytm cash kama sakte hai करते हैं, Bill भरते हैं, Ticket Book करते हैं या फिर Mobile या DTH Recharge करते हैं।

तो Paytm आपको Offer के हिसाब से एक अच्छा Cashback देता है। Paytm से हम कई तरह से Cashback ले सकते हैं इसके लिए हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं।

Paytm से Cash कैसे कमाए?  

Paytm से Cash कमाने के लिए हमारे पास अनगिनत तरीके हैं पर आज मैं आपको 10 तरीके बताऊंगा जिसकी help से कोई भी Paytm se Cash kamaye

तो चलिए बिना समय गवाए बात करते हैं इन सभी तरीकों के बारे में :-    

1) Online Money Transaction 

Paytm एक Online Money Transaction Application है। ये बात तो हम सभी जानते हैं पर transaction करने पर paytm cash kaise kamaye।

इस बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ। असल में Paytm के new update ने cashback offer को user के लिए बहुत ही आसान कर दिया है।

हम Offers section में जाकर एक एक करके अपने सारे offers check कर सकते हैं। जैसे कि हम सामन लेने के लिए दुकानों पर जाते ही रहते हैं और cash में payment करते हैं। अगर हम उसी payment को paytm से online करें तो हमको बहुत फायदा हो सकता है।

क्योंकि paytm हमको इसी तरह के offer देता रहता है। जैसे कि अगर हम किसी shop पर जाकर 500 की payment online करते हैं तो offer के according आपको paytm कुछ भी cashback दे देता है।

इसके आलावा अगर आप अपने बैंक से कुछ पैसों को अपने paytm wallet में transfer करते हैं तब भी paytm आपको offer के हिसाब से cashback देता है। इस तरह की transaction जो आप shops आदि पर करते हैं, इनसे भी आप पैसा कमा सकते हैं।   

2) Mobile Recharge

Mobile Recharge से cashback लेने के लिए भी paytm एक बहुत  की app है क्योंकि इसमें दूसरी applications से कहीं ज्यादा cashback paytm देता है।

Paytm के new users को flat 25 Rs Prepaid mobile recharge पर और 30 Rs flat Postpaid mobile recharge पर मिलते हैं। ये तो रही new account की बात।

इसके अलावा अगर आपका account थोड़ा बहुत पुराना भी है तो आपको कई सारे अच्छे offers मिलते रहते हैं जैसे कि 12 Recharge करने पर 300 Rs का cashback या 3 Recharge पर 25  Rs का cashback. Paytm समय समय पर अपने offers बदलता रहता है।

जो user friendly होते हैं और जो आसानी से use किये जा सकते हैं और पैसा कमाया जा सकता है। Mobile Recharge करने पर Paytm आपको एक Offer हमेशा के लिए देता है।

जिसमे Paytm 200 lucky users को 100% cashback daily देता है। इससे पहले इसी same offer में Paytm 200 lucky users को per hour 100% cashback दिया करता था,

जो शायद बहुत बड़ा cashback था। इसीलिए इन्होने इसको घटाकर प्रति दिन 200 users के लिए कर दिया। तो, जी हाँ आप Paytm से Mobile Recharge करके आप एक अच्छा cashback paytm से ले सकते हैं।     

3) DTH Recharge

Paytm के new users को flat Cashback offers change होकर मिलते रहते हैं जो Paytm के हर new update पर change हो जाते हैं।

DTH के offers period बहुत जल्दी जल्दी change होते रहते हैं। इसलिए ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि आप किस particular step को follow कर सकते हैं पर DTH के लिए भी Paytm बहुत बढ़िया offer लाता रहता है।

200 Lucky user वाला ऑफर आपको यहाँ पर भी मिल जायेगा। इसका मतलब ये है कि अगर आप DTH Recharge करते हैं और इस offer को apply करते हैं तो काफी chances रहते है की आपके उस recharge से 100% cashback आ जाये। DTH में cashback आपकी DTH की company पर काफी depend करता है।

जैसे अगर आपकी DTH Videocon की है तो आपके offers भी अलग होंगे और अगर आपकी DTH Airtel की है तो उसके Offer आपको अलग देखने को मिलेंगे।

पर offer जरूर मिलेंगे चाहे आपकी DTH किसी भी company की हो। तो आप DTH recharge करके भी यहाँ  earn free paytm cash online website से कमा सकते हैं। 

4) Gold Buy

Gold Buy का option भी आपको Paytm में देखने को मिल जाता है। Paytm के through आप virtual gold खरीद सकते हैं और gold के rate high होने पर उसको बेच सकते हैं।

यदि नहीं बेचना चाहते हैं तो आप उसको order करके घर भी मंगवा सकते हैं और अपनी मर्ज़ी से उसका use कर सकते हैं। Basically Paytm Gold इसलिए लाया गया है जिससे user gold को खरीद या बेच सके।

अब सवाल ये है कि अगर हमे gold खरीदना है तो हम उसको direct seller से भी खरीद सकते हैं। पर यहाँ पर आपको ये facility मिलती है कि आप यहाँ पर 20-30 Rs का भी gold खरीद सकते हैं।

कहने का मतलब है कि आप यहाँ से कितने भी पैसों का Gold खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा पैसा लगाने की भी जरुरत नहीं है।

आप बहुत छोटे से investment कर सकते हैं और gold खरीद सकते हैं। अब मैं आपको बताता हूँ कि आप इस तरीके से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

आपको बस यह देखना है कि gold का रेट कब बढ़ता है और कब घटता है। अगर आपने gold के ग्राफ पर पकड़ बना ली तो Paytm का यह option आपके लिए बहुत फ़ायदेमंत साबित होगा। जब gold के rate कम होंगे आपको Gold खरीदना है और rate बढ़ने पर gold बेच देना है।  

5) Online Movie Ticket

Movies Ticket Book करने पर Paytm हमको बहुत सारे अच्छे-अच्छे Offer देता है। Basically Movies Ticket Book करने पर Paytm हमे कुछ Promo-codes provide करता है जिनको लगाने पर हमे total price का कुछ percent cashback वापस आ जाता है।

New users के लिए तो ये offer और भी ज्यादा मजेदार होते हैं। क्योंकि new user को paytm पहली ticket booking पर flat 100 Rs तक cashback दे देता है।

जैसा कि मैंने पहले भी बताया है Paytm अपने Offers change करता रहता है। तो आपको इसकी जगह पर दूसरे नए exiting offers देखने को मिल जायेंगे। जिससे आप मुनाफा ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Also read,

6) Online Bus, Train or Flight Ticket

अगर आप काफी travel करते हैं तो ये  offer आपको काफी फायदा देगा क्योंकि Bus, Train और Flight के online Ticket Booking पर भी आपको Paytm की तरफ से बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर मिल जाते हैं।

Travel के अंदर basically हर तरह का travel आ जाता है। इसका मतलब ये की Paytm आपको केवल Bus, Train और Flight पर ही नहीं बल्कि Metro, OLA, UBER etc. पर भी आपको काफी सारे offers मिल जाते हैं।

तो ऐसे में अगर आप local travel भी करते हैं तो आपको Paytm के इस Offer से फायदा होने वाला है।

यहाँ पर आप Promo-codes का भी use कर सकते हैं, Promo-Code आपको ढूंढने की जरुरत नहीं होती है बल्कि ये आपको payment करते समय ही मिल जाते हैं। आपको केवल इन Promo-codes को apply करना होता है।  

7) Paytm Seller Partner

अगर आप Paytm पर Seller बनना चाहते हैं तो आप इस तरीके से भी एक अच्छी income कर सकते हैं क्योंकि Paytm भी एक तरह से E-Commerce company है।

यानि की लोग Flipkart और Amazon की तरह यहाँ से भी online सामान खरीद सकते हैं। मैं बात कर रहा हूँ, Paytm पर अपना सामान online sell करने की।

यकीन मानिये इस तरीके से लोग बहुत अच्छी income कर पा रहे हैं। Paytm की reach लगभग 8 करोड़ लोगों तक है। यदि आप Paytm के seller बनते हैं तो आपका business चलने की काफी संभावनाएं हैं।   

8) Electricity Bill

आप चाहे इंडिया के किसी भी state में रहते हो और किसी भी company की electricity use करते हो आप उसका bill Paytm से easily भर सकते हो और अलग-अलग company के लिए अलग-अलग Offers से लाभ उठा सकते हैं। First Bill Payment करने पर आपको Flat 50 Cashback मिलता है।    

9) Gas & Fuel Bill

Gas Bill की payment करने पर भी आपको कुछ इसी तरह के offers देखने को मिलते हैं। खास तौर पर अगर आप Paytm से Fuel के लिए Patrol Pumps पर payment करते हैं तो आपको काफि बढ़िया offers मिलते हैं।

Fuel Bill में आपको कुछ offers को follow करना पड़ता है जो पूरा होने में एक हफ्ता भी ले लेते हैं पर ये offers काफी अच्छे होते हैं। जिनको पूरा करने पर आपको 100 Rs तक का भी Cashback मिल जाता है।  

10) Refer & Earn ( Paytm Cash Kaise Kamaye)

मेरे हिसाब से Paytm से अगर हम सबसे ज्यादा पैसा किसी trick से कमा सकते हैं तो वो है Refer & Earn क्योंकि इस तरीके से हम unlimited पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने paytm account को open करना है फिर उसके बाद Refer & Earn के Option में जाना है। जैसे ही आप ये Option Open करते हैं तो आपके सामने कई सारे social media icons आते हैं।

आप यहाँ से अपने किसी भी friend को Paytm download करने का link send करते हैं। जब आपका friend इस link से paytm download कर लेता है

और अपनी पहले payment कर लेता है तो paytm आपको एक scratch card send करता है। उस scratch card को scratch करते ही आपको अपना price मिल जाता है।

Paytm आपको कोई Fix price नहीं देता है। ये randomly आपको 20Rs से लेकर 100Rs तक दे देता है। आपके बहुत सारे friends के mobiles में आज भी paytm नहीं होगा। ऐसे में आप उनको अपने Paytm से Paytm link Refer कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Also Read,

Conclusion:

आज हमने बात की Online income Paytm cash से हम किस तरीके से पैसा कमा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे comment करके पूछ सकते हैं।

हमारी इस post को अपने friends और relatives के साथ share कर सकते हैं।

WhatsApp