[20+ New] Ghar baithe Business for Ladies। लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस 2024

नमस्कार, आज हम Ghar baithe business for ladies के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आजकल के competative  दुनिया में पैसा कमाना बहुत ही जरूरी है । अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां पर रहने का खर्चा कितना ज्यादा होता है । इसलिए आजकल पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कुछ आमदनी कमाना चाहती हैं ।

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

अगर हम पहले से तुलना करें तो आज की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहती हैं । आज की महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ अपने husband को financially support करना चाहती हैं, ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से गुजार सके । अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो हम बताने जा रहे हैं housewife business ideas in hindi जो आप घर बैठे कर सकती हैं ।

1. चिप्स मेकिंग

आप चाहे तो घर पर ही चिप्स बनाकर लोगों में sell कर सकती हैं । आप अलग-अलग तरह के चिप्स बना सकती हैं । चाहे वह कटहल की हो आलू की केले की आदि इत्यादि । जैसे लोगों को आप के चिप्स के बारे में पता चलेगा वह डेफिनेटली आपके यहां से चिप्स खरीदना आएंगे । जिससे कि आपका मुनाफा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा । बस आपको इस चीज की खबर अपने रिश्तेदारों में करनी पड़ेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग हो सके ।

2. फ्रीलांस राइटर

अगर आप में लिखने की रुचि है तो आप घर बैठे बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए बस आपको कुछ लोगों से कांटेक्ट करना पड़ेगा जो कि आपके इंटरनेट पर बहुत सारे कंपनीज मिल जाएंगे जो कि इस दौर में फ्रीलांस इन राइटिंग की सर्विस प्रोवाइड करती है । बस आपको कांटेक्ट करना है और अपना बायोडाटा उनको भेजना । अगर उन्हें आपकी हर चीज पसंद आती है तो वह आपको  राइटिंग का जॉब ऑफर करेंगे जो कि अब घर बैठे बैठे ज्यादा पैसे कमा पाएंगे ।

3. मीशो एप

आजकल हम हर जगह meesho app एडवर्टाइजमेंट देख रहे हैं । meesho डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस ऐप है जहां से आप चीजों को डायरेक्ट सेल्स कर सकते हैं । बस आपको वहां पर अपना मुनाफा ऐड करना पड़ता है एमआरपी में।

Meesho app की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको ना डिलीवरी की टेंशन लेनी है । बस आपको आर्डर वहां पर place करना है और ऑटोमेटिक डिलीवरी उनके पास पहुंच जाएगी और प्रॉफिट आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा । अगर आप चाहे तो meesho app के द्वारा भी बहोत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

4. मेहंदी का बिजनेस  

आप घर बैठे बैठे कर सकती है मेहंदी का बिजनेस । यह बिजनेस दो प्रकार से हो सकता है या तो आप मेहंदी लगाकर पैसे कमा सकती है या फिर मेहंदी की कॉपी बनाकर उन्हें sell कर पैसे कमा सकते हैं । अगर आपको मेहंदी लगाना आता है तो आप इसे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । तीज त्योहारों में अक्सर हमारे भारत देश की औरतें मेहंदी लगाती हैं तो यह बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है ।

5. टेलरिंग बिज़नस

अगर आपको टेलरिंग का काम यानि कपड़ो को स्टिच करना आता है, तो आप इस बिज़नस को कर सकती है। आप अपने घर से ही इस बिज़नस को कर सकती है। आप ladies tailor का बिज़नस करके अच्छे पैसे कमा सकती है। इसमें आप लोगों के कपड़े सिलने के अलावा इसकी क्लास भी शुरू कर सकती है।

6. डिजिटल मार्केटिंग

आजकल technology का जमाना है और हर कोई digital marketing पर belief करता है । आप भी अगर किसी कंपनी में join होते हैं जो कि आपको घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग का ऑफर देता है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको बस computer की जानकारी होनी चाहिए और सही platform पता होना चाहिए कि कहां पर डिजिटल मार्केटिंग करके product को ज्यादा से ज्यादा sell कर सकते हैं ।

7. टिफिन सेंटर

अगर आपका खाना बनाने में रुचि है तो आप अपना टिफिन सेंटर भी खोल सकते हैं । आजकल भागदौड़ वाली जिंदगी में कोई भी खाना बनाने के लिए टाइम नहीं निकाल पाता है, तो अगर आप टिफिन सेंटर खोलते हैं तो आप इसे बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं । बस आपको कुछ rules and regulation का ख्याल रखना होगा और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी certificate लेना होगा । इसके बाद आप अपना व्यवसाय चालू कर सकते हैं ।

8. सॉप मेकिंग  

आजकल herbal साबुन और ayurvedic साबुन को बहुत ही पसंद किया जा रहा है । तो आप soap को अपने घर पर बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए बस आपको थोड़ा सा trained होना पड़ेगा और जाना पड़ेगा कि साबुन किस तरह से बनता है । बस फिर क्या फिर आप घर पर ही साबुन बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । बस आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि इस साबुन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री सही और अच्छी हो ।

9. यूट्यूब

अगर आपने कोई special talent है तो आप अपना talent youtube पर show कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । आजकल internet की दुनिया में यूट्यूब और ब्लॉगिंग बहुत ही फेमस हो रहा है । तो आप वहां पर videos बनाकर शेयर कर सकते हैं जिससे आपको views मिलेंगे और उससे आप अपने पैसे कमा सकते हैं । अगर आप के वीडियोस अच्छे होंगे तो आपको users जरूर मिलेंगे ।

10. मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस

आप चाहे तो घर बैठे मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं । या तो आप इसे हाथ से बना सकती है अथवा अगर आपके पास थोड़ा सा budget है तो आप इसके लिए machine भी खरीद सकते हैं ।जिससे आपका काफी समय बचेगा । अगर आपकी इच्छा हो तो आप किसी कंपनी के साथ बात करके tie up कर सकते हैं ।

11. ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर सबसे common बिजनेस है जो कि घर से चलता है । अगर आपको भी makeup का शौक है और आप चाहते हैं कि आप दूसरों को सुंदर बनाएं तो आप beauty parlour अपने घर में हैं खोल सकती हैं । इसके लिए आपको ज्यादा साधन सामग्री की जरूरत भी नहीं पड़ती है ।

ब्यूटी पार्लर आपके हाथों का कमाल होता है । बस आपको एक कमरे में पूरा ब्यूटी पार्लर का सेटअप तैयार करना पड़ता है । जिससे कि हर एक customer को अच्छा फील हो और फिर क्या आप एक professional बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं । ये बिज़नस ladies ke liye gharelu business में से एक है।

12. कॉस्मेटिक की दुकान

अगर आप चाहे तो एक छोटी सी कॉस्मेटिक की दुकान भी अपने घर पर open कर सकती हैं । या फिर अगर आपकी इच्छा हो तो आप किसी marketing कंपनी के साथ भी tie-up कर सकती हैं । जो कि आपको cosmetic selling के लिए products देगा । आजकल मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपनी कॉस्मेटिक सेलिंग महिलाओं से करा रही हैं । आपको उन कंपनियों के साथ जोड़ना है और उनके कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को सेल करना है । जिससे आपको डायरेक्ट मुनाफा मिल जाएगा ।

13. Day-care

आजकल की भागदौड़ वाली दुनिया में माता-पिता के पास time नहीं है कि वह अपने बच्चों का ख्याल रख सके । तो जो माता-पिता ऑफिस जाते हैं वह अपने बच्चों को daycare में छोड़कर जाते हैं । ताकि वह काम के साथ-साथ अपने बच्चों का भी देख कर सके । आप यह daycare सर्विस अपने घर पर खोल सकती हैं ताकि आपको इससे अच्छा प्रॉफिट हो और आप अपने घर से ही एक अच्छा बिजनेस भी कर सके ।

14. वूलन कपड़े का बिजनेस

अगर आपको स्वेटर बनाने आता है या फिर शॉल बनाने आता है तो आप इस बिजनेस को भी अच्छी तरह से करके पैसे कमा सकते हैं । आप चाहे तो यह बिजनेस अपने घर बैठे बैठे कर सकती हैं । इसके लिए बस आपको अपने हाथों का कमाल दिखाना होगा और अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट बनाने होंगे ,जो कि कस्टमर को अट्रैक्ट कर सके । फिर आप अपने फ्रेंड circle में इसकी मार्केटिंग करके इसकी बिक्री कर सकते हैं ।

15. बर्थडे प्लानर

बर्थडे प्लानर का भी बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है । क्योंकि बर्थडे का कोई सीजन नहीं होता है । अगर चाहे तो एक बजट बर्थडे प्लानर बंन के अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं । हमारे आसपास ही हमें कई लोग मिल जाएंगे जो कि बर्थडे प्लानर से अपने बर्थडे के दिन डेकोरेशन करवाते हैं । आपको बस उन लोगों से कांटेक्ट करना है और अपने link बढ़ाने हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स इकट्ठा कर पाए।

Also read:

Ghar baithe Silai ka Kam

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम 2024

[Top 15+ ideas] How To Start Mahila Gruh Udyog

16. योगा सेंटर या एरोबिक्स क्लास

अगर आपके घर में थोड़ी सी ज्यादा जगह है तो आप उस जगह का प्रयोग करके अपने घर में योगा सेंटर या एरोबिक्स क्लास चालू कर सकते हैं । इसके लिए बस आपको बहुत ज्यादा सामान की जरूरत नहीं होती है । बस आपके घर में जगह होनी चाहिए जहां पर आप लोगों से कांटेक्ट करके उन्हें बुलाकर ट्रेनिंग दे सके और अगर उन्हें अच्छा लगता है तो वह देखने के लिए आपके योगा सेंटर एरोबिक्स क्लास में एडमिशन लेंगे ।

17. नर्सरी

अगर आपके घर में थोड़ी सी ज्यादा जगह है तो आप वहां पर नर्सरी भी open कर सकते हैं । इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा । आपको अलग-अलग तरह के पौधे उगाने पड़ेंगे जिससे लोग खरीद सके और उससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सके । जब आप अलग-अलग तरह के पौधे अपने कस्टमर को देंगे तो आपका कस्टमर ratio भी बढ़ेगा और आपको उससे मुनाफा भी होगा ।

18. ट्यूशन क्लास

यदि आपका बच्चों को पढ़ाने में interest है तो ट्यूशन क्लास आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है । ट्यूशन क्लास में आपका दो फायदे हो सकते हैं । इससे आपकी teaching skill भी बढ़ेगी और साथ-साथ आपको अच्छी कमाई भी होगी ।

19. ऑनलाइन सेलिंग

अगर आप में कुछ खास creativity है तो आप उसका इस्तेमाल करके अपनी चीजों को online sell कर सकते हैं । जैसा कि आजकल पूरी दुनिया facebook और instagram पर टिकी हुई है तो आप वहां पर अपनी चीजों को promote कर सकते हैं और sell कर काफी पैसे कमा सकते हैं । इस बिजनेस में आपका खर्चा कुछ भी नहीं होगा बस आपकी मेहनत होगी और थोड़ा सा समय marketing में लगेगा ।

20. केक का बिजनेस

अगर आपको cake बनाने आता है तो आप इस business से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । इस business को चलाने के लिए आपको कोई जगह की या ज्यादा investment की जरूरत नहीं होती है । इस business को चलाने के लिए आपका घर ही काफी है, जहां पर आप cake बनाकर अपने customers को direct sell कर सकते हैं अथवा इंटरनेट पर भी उसका promotion कर सकते हैं । इसलिए ये mahilaon ke liye ghar baithe business में से एक बेस्ट बिज़नस आईडिया है।

21. अचार का व्यापार

हमारे भारत देश में लगभग हर घर में अचार खाया जाता है । हम हर तरह के अचार खाते हैं जैसे कि आम के, गाजर के, मूली के आदि । अचार का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि अचार घर पर ही बन जाता है और थोड़े से ही communication की मदद से आपको बहुत सारा मुनाफा होगा ।

22. पापड़ का व्यापार

पापड़ लगभग हर एक देश हर एक घर में खाए जाते हैं । यह पापड़ अलग तरह के दालों से बनते हैं । तो आप ही ने घर में बनाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । आप चाहे तो हाथ से पापड़ बना सकते हैं अथवा machine का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इस व्यवसाय में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है ।

23. मसालों का बिज़नस

मसाला ये ऐसी चीज़ है, जो हर Indian रेसिपी में use की जाती है। इसलिए इसकी demand भी ज्यादा रहती है। हल्दी, गरम मसाला, धनिया, लाल मिर्च जैसी घरेलु मसालों की मांग हमेशा ही रहती है।

ऐसे में आप इस business को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती है। शुरू में इस बिज़नस को आप अपने घर से  ही कर सकती है। अपने आसपास के दुकानों में इसे बेच सकती है अगर आपको अच्छा response मिलता है तो आप इस बिज़नस को बढ़ा भी सकते हो।

Also Read:

[ Latest 15] Agriculture Business ideas in Hindi

[Top 10] Latest business ideas in hindi 2024

Diwali me konsa Business kare jisse fayda ho

Successful Business Plan kaise banaye

Conclusion:

आज के समय में महिला हर फील्ड में पुरुषों से आगे बढ़ रही है। ऐसे में business करके वो अपनी फॅमिली को अच्छा support कर सकती है। अगर आप उपर बताये किसी भी business को मन लगाकर और पूरी लगन के साथ शुरू करती है, तो थोड़े ही दिन में आप business में successful हो सकती है। और घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकती है।

अगर आपको हमारा ghar baithe business for ladies ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे बाकि की लेडीज को शेयर जरुर करे। 

WhatsApp