दोस्तों, Ghar Baithe online fast Paise Kaise Kamaye ये सवाल सभी लोगों के मन में आता है। अगर आपको ऐसा कुछ काम नहीं मिल रहा है। तो आज आप बिलकुल सही जगह पर पहुँच गए हैं।
घर बैठे Fast पैसे कैसे कमाए
आपको इस post में Ghar Baithe Kamai Ke Sadhan पता चलेंगे साथ ही आपको ऐसे कई सारे Business के बारे में Information मिलेगी।
आज हम आपको बहुत सारे ऐसे Business बताएंगे जिनको आप अपने घर से Operate कर सकते हैं। हाँ इसमें थोड़ी बहुत investment जरूर होगी पर आप घर बैठकर income बना पाओगे।
1) Water Purification का Business
Water Purification का Business करने के लिए आपको एक छोटी सी जगह की जरुरत होती है और एक सामान ढोने वाले वाहन की जरुरत होती है। उस छोटी सी जगह पर ही Purification Filter लगाए जाते हैं।
इस Business में आपको सुबह सुबह उठकर Motor चलाकर टैंक में पानी भरना पड़ता है।फिर filter on करने पड़ते हैं। Filter on होते ही पानी को purify करने का काम करते हैं। Filter के साथ ही पानी ठंडा करने की machine भी लगी रहती है जो कि पानी को ठंडा करती रहती है।
फिर आपको उस पानी को watercooler में भरना पड़ता है।और फिर उन watercooler को माल ढोने वाली गाडी में भरकर shops तक पहुँचाना होता है। तो आप इस काम को 2 लाख रूपए लगाकर शुरू कर सकते हैं।
एक बार filter लग जाने के बाद आपको बस साल भर में एक बार ही Filter change करवाने पड़ते हैं।
2) Tent House का Business
Tent House के Business में केवल एक बार ही invest करना पड़ता है। उसके बाद आपको केवल अपने सामान की देख रेख करनी पड़ती है। और लोगों के functions में सामान पहुँचाना और लाना होता है।
इस business के लिए आपको लोगों के साथ अच्छी जान पहचान रखनी है। साथ ही अपने rate दूसरे लोगों से कम ही रखने हैं। जिससे शुरआत में लोग आपकी तरफ आकर्षित हों। Tent House Business पूरी तरह से profitable है क्योंकि इसमें बस आपको अपनी service का ध्यान रखना है।
आपको सामान टाइम से देना है। Tent के साथ साथ आप बर्तनो की भी supply कर सकते हैं। शादी, बर्थडे, सत्संग आदि पर आपका ये काम बहुत ही बढ़िया तरह से चलेगा।
Also Read,
[10+ New] ज्यादा पैसे कमाने वाला Business
3) Toor & Travelling Business करके
आप इस काम को अपने घर से ही कर सकते हैं। इस काम में आपको जगह की जरुरत है पर आपको इस Business को अपने घर से ही operate करना है।
इसमें आपको अपने वाहनों को किसी भी जगह पर park करना है। और कई सारे drivers से बात करके रखनी है कि आप उनको work provide करते रहेंगे। जैसे ही आपको कोई booking मिलती है आप उनमे से किसी को भी call करके बुला सकते हैं।
इस Business में आप घर बैठकर काफी पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको daily booking मिलेगा इसकी guarantee नहीं होती है। पर जैसे ही season आया करेगा आपको income का बहुत अच्छा जरिया मिल जायेगा।
4) गाड़ी धुलाई करके
गाड़ी धुलाई करने वाला काम सबसे अच्छा work है। अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो आपको पता होगा कि लोगों की गाड़ियाँ जो घरों के बहार खडी रहती हैं वो हर 2 दिन में गन्दी हो जाती हैं। और उनके पास अपनी कार धोने का टाइम नहीं होता है।
तो वो सभी मिलकर किसी एक लड़के को रखे लेते हैं जिनको वो एक साथ weakly payment कर देते हैं। तो आप इस काम को भी आसानी से कर सकते हैं और कई सारी society में जा जाकर इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप weak में 3 या 2 बार आकर गाड़ी धो दिया करेंगे।
ये काम आपके लिए इसलिए सही है क्योंकि इसमें आपको अपनी जेब से कुछ भी नहीं देना है और ये काम पूरे दिन का भी नहीं है।आप एक बार जाकर ही सबकी गाड़ियां धो सकते हैं।
अगर आप अपने घर के 100-500 मीटर के area को cover कर देते हैं तो भी आपको बहुत फायदा होने वाला है। और साथ ही ये काम आपके घर बैठे पैसे कमाने में ही आएगा।
Also Read,
गांव में कौन सा Business शरू करें |
[Top 6] Business Growth Kaise Kare |
[आसान तरीका] Ola or Uber me Car kaise lagaye 2022
Conclusion
जो भी काम करके इंसान अपना खर्चा निकाल सकता है वो काम छोटा या बड़ा कभी नहीं होता है। काम तो करते हुए शिकायत मत कीजिये अगर आपको लगता है कि आप इससे कुछ अच्छा deserve करते हैं तो उसके लिए और ज्यादा मेहनत कीजिये।
अपनी Skills को सुधारिये और जो भी वर्क आपको पसंद हो वो वर्क कीजिये। आप जीवन में कोई भी काम कीजिये उसको मेहनत और लगन के साथ कीजिये। हम आपके लिए इसी तरह के Ideas लेकर आते रहेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी post Ghar Par Baithe Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होगी। अगर आपको इससे कुछ जानकारी मिली है तो आप इसको अपने Friends और Relatives के साथ share कर सकते हैं।