सबसे अच्छे-अच्छे Game चाहिए अभी Download करे 2023

दोस्तों, क्या आपको भी अच्छे-अच्छे गेम खेलना है ताकि आपका भी पूरा इंटरटेनमेंट और टाइम पास हो सके? अगर आपको भी अच्छे गेम चाहिए  जिससे आप virtual gaming का real में आनंद ले सके तो यहां बताए गए सभी गेम्स को एक बार जरूर download करे।

दोस्तों, डिजिटल दुनिया में लोगों को गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद है। आज से 8-10 साल पहले जब Android फोन बहुत ही कम थे तब लोग छोटी सी मोबाइल पर स्नेक वाला गेम खेलते थे।

वही आज के समय में जब सबके पास एंड्रॉयड फोन है तो हर कोई बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलना पसंद करता है। आज के गेम्स बहुत ही ज्यादा interesting और hightech हो गए हैं, जिसको खेलने से हमारा फुल टाइम पास हो जाता है।

शुरू शुरू में एंड्राइड यूजर्स के लिए बहुत अच्छे गेम नहीं बने थे जबकि iOS users खूब अच्छे-अच्छे गेम खेला करते थे। समय के साथ साथ एंड्रॉयड के यूजर्स दुनिया में सबसे ज्यादा हो गए ऐसे में आज के समय में एंड्रॉयड यूजर्स के पास बहुत अच्छे और क्वालिटी भरे गेम खेलने का मौका है।

हर एक स्मार्टफोन को यूज करने वाला आदमी फ्री ऑफ कॉस्ट अच्छा गेम खेल सकता है। मोबाइल हो या टेबलेट आप कहीं भी इन गेम्स को खेल सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में है आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको खेल कर आपको बहुत मजा आने वाला है। अगर आपको अच्छे गेम खेलना है तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें।

9 दुनिया के सबसे अच्छे गेम चाहिए डाउनलोड करने के लिए

आज के समय में लोगों को अलग-अलग तरीके का गेम पसंद है कुछ लोगों को कार वाला गेम पसंद है तो कुछ लोगों को फाइट वाला गेम पसंद है। हर एक indivisual कि अपनी-अपनी पसंद है जिस के बेस पर गेमिंग कंपनी अच्छे अच्छे गेम्स को क्रिएट करती हैं।

Play Store और AppStore के साथ साथ आप directly Google से भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहां आपको ऐसे ही बेहतरीन गेम खेलने वाला डाउनलोड Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल अलग अलग genre के हैं।

1. Ludo King

अगर आपकी लूडो खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह गेम सबसे बेहतरीन है, इस गेम को प्ले स्टोर से 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भी डाउनलोड किया है जिसकी 4 से ऊपर की रेटिंग है। इस गेम का इंटरफेस बहुत ही अच्छा और user-friendly है जो कोई भी आसानी से चला सकता है।

Ludo King गेम में आप अपने दोस्तों के साथ लूडो तो खेल ही सकते हैं साथ ही साथ अगर आप अकेले हो तो आप कंप्यूटर के साथ भी खेल सकते हैं। इस गेम में एक साथ में 6 लोग भी खेल सकते हैं, पिछले कुछ सालों में यह गेम इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इसमें आप snake and ladder वाला गेम भी खेल सकते हैं।

2. MPL LUDO

क्या आप अपना पसंदीदा Ludo game खेलना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं? एमपीएल गो-टू गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप वास्तविक खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन इस रणनीतिक खेल का आनंद ले सकते हैं।

इस सदियों पुराने बोर्ड गेम पर एक रोमांचक और ताज़ा पेशकश करते हुए, गेमिंग प्लेटफॉर्म ने लूडो विन पेश किया है जहां खिलाड़ियों के पास उच्च स्कोर प्राप्त करने और अपने विरोधियों को हराने के लिए तीन टोकन, सीमित समय और सीमित चालें हैं।

अपने iOS और Android उपकरणों पर मुफ्त में गेम डाउनलोड करें। ऐप पर साइन अप करें और Ludo Win सर्च करें। अपने कौशल को सुधारने के लिए कुछ अभ्यास गेम खेलें और फिर आकर्षक पुरस्कार अर्जित करने के लिए 1VN टूर्नामेंट में भाग लें।

Also Read:

[Latest 5] दुनिया का सबसे अच्छा गेम कोन सा है ?

[Top 11] Game खेल कर पैसे कैसे कमाए (₹1200 Daily)

3. Chess

भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में लोग chess को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, इस गेम का पूरी दुनिया भर में अलग ही तरीके का क्रेज है। अगर आप अपने माइंड को फ्रेश करना चाहते हैं और थोडा दिमाग लगाना चाहते हैं तो यह game आपके लिए बहुत अच्छा है।

चैस के गेम में कई तरह के लेबल होते हैं जो आप को पार करना होता है, कंप्यूटर को चेस में हराना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप अगर अच्छा खेले तो आप हरा सकते हैं। इस गेम को आप अपने दोस्त के साथ भी मोबाइल पर खेल सकते हैं।

अगर आप चैस के profesional player भी बनना चाहते हैं तो आपको यह गेम जरूर खेलना चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छा गेम है जिसे खेल कर आप अपने overall intellect को बढ़ा सकते हैं।

4. Turbo driving racing 3d

दोस्तों, अगर आप रेसिंग गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह गेम बहुत अच्छा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस गेम में आप 3D विजुअल मिलता है जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा हो जाता है।

इस गेम में आप अलग अलग तरीके के कार को unlock कर सकते हैं, इसके लिए आपको गेम में अच्छा परफॉर्मेंस दिखाना होगा। इस गेम से आप अपनी driving skills को taste कर सकते हैं।

कार रेसिंग के लिए यह गेम सबसे अच्छा इसलिए भी है क्योंकि इसमें आप अपनी मनपसंद theme और car चूज कर सकते हैं। इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है ऐसे में आपके लिए यह गेम काफी एंटरटेनिंग होगा।

5. Shadow fight 2

दोस्तों, अगर आपको फाइट वाला गेम खेलना पसंद है तो यह गेम कुछ ऐसा ही है क्योंकी यहां आप अपने आप को defend करते हुए अपने दुश्मन को मार सकते हैं। इस गेम में कई तरीके के combat sequences और टेक्टिक्स होती है जिसको पास करना काफी challenging और tough होता है।

इस गेम में आपको मार्शल आर्ट और कराटे जैसी फाइट को यूज करते हुए अपने दुश्मन का सामना करना होता है। जितने ज्यादे demons को आप kill करेंगे आपकी रेटिंग और standard दोनो इस गेम में बढ़ेगा। अगर आपको ऐसा ही फाइट वाला गेम पसंद है तो आज ही इस गेम को डाउनलोड करें।

6. WCC (World Cricket championship)

दोस्तों, WCC ये एक cricket wala game है। अगर आप एक cricket lover है तो आप इस game को खेलने का मजा ले सकते है। इस game को आप फ्री में play store से डाउनलोड करके किसी भी android mobile में खेल सकते है।

इस game में आपको T20, ODI और Test जैसे सभी format के matches खेलने को मिलते है। इस गेम का ग्राफिक्स बहोत ही अच्छा है और DRS जैसे features भी अवेलेबल है। इस गेम को खेलते समय आपको पूरा क्रिकेट का अनुभव आ जाता है।

7. Sniper Strike

दोस्तों, अगर आपको shooting wala game अच्छा लगता है तो ये गेम आपके ही लिए है। ये एक फाइटिंग वाला गेम है। इसमें आपके पास बहोत सारे हथियार होते है जिससे आपको अपने दुश्मन को मारना होता है।

आपको इसमें अलग अलग level पार करते जाना होता है। हर लेवल मे आपको अलग ही experience आता है। ये गेम भी आपको फ्री में play store पर अवेलेबल है।

8. Carrom king

दोस्तों, carrom king ये एक बेहतरीन carrom गेम है। इसमें आपको 3D गेम का अनुभव मिलता है। इस गेम को आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ या कंप्यूटर के साथ खेल सकते है। इसमें आपको points मिलते है जिसके ज्यादा points होते है, वो ही विनर होता है।

इसमें अलग अलग gaming mode है जैसे freestyle, ब्लैक and वाइट और लोकल etc। दोस्तों आपने बचपन में अपने दोस्तों के साथ carrom board पर इस गेम को जरुर खेल होगा। ये एक हाथ से खेलने वाला गेम था लेकिन आज के डिजिटल ज़माने में हम इसको अपने मोबाइल में ऑनलाइन खेल सकते है।

9. Candy crush saga

अगर आप puzzle games खेलने के शौकीन है तो यह गेम आपके लिए सबसे अच्छा है। इस गेम को प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और सभी ने गेम के बारे में positive reviews ही दिया है।

इसमें आपको बस एक जैसी दिखने वाली candies को match करना होता है, इस गेम में अगर आप अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं तो आपको ढेर सारे रिकॉर्ड भी दी जाती है जिससे आप और अच्छा गेम खेल सकते हैं।

Candy crush saga गेम में आपको तीन से ज्यादा candies ko एक row में लाइन अप करना होता है, जितना ज्यादा अच्छा और जल्दी आप ऐसा करते हैं आप ऊतना ही अच्छा इस गेम में खेल पाएंगे।

Conclusion

दोस्तों, गेम खेलना आज के समय में हर किसी को पसंद है क्योंकि हम अपना ज्यादातर समय अपने मोबाइल और टेबलेट पर ही बिताते हैं। ऐसे में अगर हम एक अच्छा टाइम पास गेम खोज ले तो हमारे लिए काफी फायदेमंद होगा। यहा बताए गए सभी गेम्स बिल्कुल free of charge और genuine है।

हम उम्मीद करते हैं कि आप को हमारा ये पोस्ट गेम चाहिए अच्छा लगा होगा, अगर पोस्ट अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Thank You!

Also Read:

Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन गेम कैसे खेले

[Top 10] पैसे कमाने वाला Game Download 2023 (₹2100 Daily)

Leave a Comment

WhatsApp