Bollywood Film मे Actor कैसे बने 2022

दोस्तों, अगर आप भी actor बनना चाहते है, तो आपको bollywood film me actor kaise bane जरुर जानना चाहिए। भारत की फिल्मी दुनिया सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा glamorous industry मानी जाती है, हजारों लाखों लोग अपने किस्मत चमकाने के लिए बॉलीवुड में जाना चाहते हैं।

दोस्तों, बॉलीवुड फिल्म में एक्टर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास एक्टिंग का टैलेंट हो और आपको सही समय पर सही direction मिले।

आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जिनको सही guidlines ना मिलने की वजह से वह एक्टिंग में सफल नहीं हो पाते हैं। बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए कोई एक फिक्स age criteria नहीं है, हर उम्र के लोग यहां एक्टर बन सकते हैं।

बॉलीवुड की इंडस्ट्री आज के समय में बहुत आगे निकल चुकी है और यहां काम कर रहे लोग पैसा के साथ-साथ दुनिया भर में शोहरत भी कमा रहे हैं। अगर आपको भी अपनी एक ऐसी ही पहचान बनानी है और आपके अंदर एक्टिंग का कीड़ा है तो आप बॉलीवुड ज्वाइन कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको हर वह एक बात बताएंगे जो आपको बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए helpful होगी। हम यहां यह भी जानेंगे कि बॉलीवुड हीरो कैसे बने?

Bollywood Film me Actor Kaise bane

दोस्तों, बहोत सारे लोगो को ये जानना है की एक्टिंग में करियर कैसे बनाये? तो Acting की दुनिया में जगह बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास कोई ना कोई talent या art होनी चाहिए।

किसी भी महंगे इंस्टिट्यूट या फिल्मी थिएटर में काम कर लेने से आप एक्टर नहीं बन सकते, एक्टर बनने के लिए एक्टिंग आनी भी जरूरी होती है। ऐसे में बॉलीवुड में अगर आप जगह बनाने की सोच रहे हैं तो से पहले self analysation करिए की क्या आप एक्टर बनने के काबिल हैं?

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आज के समय में 2 से 3 सबसे ज्यादा सक्सेसफुल तरीके हैं, सबसे पहला और सबसे ज्यादा लोगों द्वारा यूज किए जाने वाला तरीका है audition, आप एक्टिंग की दुनिया में ऑडिशन देकर entry कर सकते हैं।

किसी भी movie, advertising या TV program के लिए सबसे पहले ऑडिशन ही कराया जाता है। ऐसे में आप भी ऑडिशन देकर एक्टिंग में करियर बना सकते हैं।

फिल्मी दुनिया में कैसे जाया जाता है? अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो आप modeling की मदद से एक्टिंग की दुनिया में enter कर सकते हैं। अगर आपकी personality, body physique और look अच्छी है तो आप मॉडलिंग में जा सकते हैं।

Modelling आपको एक्टिंग की दुनिया में जाने के लिए एक प्लेटफार्म provide करेगा। वहीं अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से फिल्म की पढ़ाई की डिग्री ली है तो भी आप एक्टिंग में करियर बना सकते हैं।

एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

दोस्तों, जैसा कि हमने पहले भी बताया कि एक्टिंग हर एक age ग्रुप के लोग कर सकते हैं, यह कहानी के plot और cast पर डिपेंड करता है कि डायरेक्टर को किस तरह के एक्टर्स की जरूरत है।

आज के समय में फिल्म और टीवी सीरियल में child artists से लेकर old man तक के रोल हैं, जिसको बड़े तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ बच्चे भी कर रहे हैं। इसीलिए बॉलीवुड में एक्टिंग करने के लिए कोई भी age limitation या boundation नहीं है।

Also Read :

Modeling से पैसे कैसे कमाए 2022

TV Channel पैसे कैसे कमाते है [ अपना TV Channel कैसे बनाए]

Best acting institute in india?

दोस्तों, अगर आप भी ये सोच रहे है की फिल्म स्टार कैसे बने? तो इसके लिए आपको एक्टिंग सीखनी होगी। जब आप किसी भी चीज के लिए ऑडिशन देने जाएंगे तो सबसे पहले आपके educational qualification को भी चेक किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आपके पास एक्टिंग की एक प्रोफेशनल डिग्री हो तो आपके सिलेक्ट होने के chances बढ़ जाएंगे। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप एक्टिंग की अच्छी खासी पढ़ाई करने के साथ-साथ डिग्री भी ले सकते हैं।

अगर आप थिएटर करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली का campus होगा। बॉलीवुड रिंग मनोज बाजपेई अनुपम खेर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर यही से निकले हैं। अनुपम खेर ने भी अपना एक एक्टिंग स्कूल शुरू किया है जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।

Note: NSD में एडमिशन के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।

Film ke liye audition kaise de?

दोस्तों, अगर आप पहली बार में हीं bollywood के फिल्म में audition देकर entry पाना चाहते हैं तो यह तो थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि कोई भी फिल्म मेकर नए बंदे के ऊपर पैसा नहीं फसाएंगा।

इसीलिए फिल्म में ऑडिशन देने से पहले आपके पास कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत एक्टिंग बैकग्राउंड होना चाहिए, इसलिए आप छोटे-मोटे एडवरटाइजमेंट या टीवी शोज में काम करने से ना रुके। अगर आपके पास एक्टिंग का थोड़ा बहुत अनुभव है और आप की personality और look अच्छी है तो आप ऑडिशन के बाद ही फिल्म में मौका मिल सकता है।

फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए आपको सबसे पहले ऐसी जगह पर जाना होगा जहां पर नए-नए एक्टर्स का ऑडिशन होता रहता है। सबसे ज्यादा फिल्म और टीवी शो के ऑडिशन के लिए लोग मुंबई की फेमस Film City में जाते हैं।

Mumbai में acting का स्कोप बहुत अच्छा है और यहां आप कम समय में ज्यादा तरक्की कर सकते हैं। ऑडिशन के लिए कई बार advertising भी magzines और newspapers में आती रहती हैं, ऐसे में आपको हमेशा पता लगाते रहना पड़ेगा। आप अपनी कांटेक्ट डिटेल्स को हर एक फिल्म मेकर की ऑफिस में दे सकते हैं।

Film में जल्दी रोल कैसे पा सकते है?

दोस्तों, फिल्म में जल्दी काम पाने का कोई शॉर्टकट नही होता है। लेकिन अगर आप सही तरीके से एप्रोच करते है, तो आपको जल्दी काम मिल सकता है। आपको इसके लिए जितने हो सके उतने Auditions देते रहना चाहिए। अगर आप ऑडिशन में fail होते है, तो आपको उसका रीज़न जानना चाहिए और उसको improve करना चाहिए।

दोस्तों, आपको शुरुवात में ही फिल्म में काम मिलना थोडा कठिन है इसलिए पहले आपको TV shows और Ads के लिए ऑडिशन देने चाहिए। इसके अलावा आप मॉडलिंग के जरिये भी एक्टिंग में काम पा सकते है।

Actor kaise bane tips?

दोस्तों, एक्टर बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स होते हैं जो हर एक aspiring actor को फॉलो करना चाहिए। हम यहां आपको ऐसे ही कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन को फॉलो करके आप भी एक सफल एक्टर बन सकते हैं। हम आप को बॉलीवुड actor करने के 5 तरीके बता रहे हैं;

1. सबसे पहले अपना माइंड सेट तैयार करें की आप को अपनी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग ही करनी है, जब आप अपने ऊपर भरोसा करने लगे तो आप के एक्टर बनने के chances और ज्यादा बढ़ जाएंगे।

2. एक्टर बनने के लिए जरूरी है कि आपके पास अलग-अलग तरह की स्किल्स हो, इसलिए आप अलग-अलग तरह की क्लास को जॉइन करें। आप dance, stunt, martial arts जैसे कई क्लास को ज्वाइन करके अपनी skills को बढ़ा सकते हैं।

3. आप प्रोफेशनल डिग्री लेने का प्रयास करें, अगर आप किसी थिएटर या ड्रामा स्कूल से एक अच्छी एक्टिंग की डिग्री ले ली तो आप के एक्टर बनने के चांसेस और ज्यादा बढ़ जाएंगे। इसीलिए अपना इंटरेस्ट देखते हुए अपने लिए एक अच्छा कॉलेज चुने।

4. एक्टर बनने के लिए जरूरी है कि आपकी बॉडी लुक और overall personality अच्छा हो इसलिए आप अपनी बॉडी अच्छी बनाए और अपने looks का ध्यान दें। आज के समय में ज्यादातर नए एक्टर्स के पास 6 पैक या 8 पैक होता है, इसीलिए आप अपनी बॉडी जरूर बनाएं।

5. अपना proffesional photo shoot जरूर करवाएं और उसे फिल्म मेकिंग एजेंसी को जरूर भेजें, आपको अपनी social media के अकाउंट पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि आपको जनता के प्यार से ही नाम और काम मिलेगा।

Also Read :

Mumbai मे पैसे कैसे कमाए

Tv Serial Actor kaise bane

Modeling Se paise kaise kamaye

Conclusion

दोस्तों, फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए बॉलीवुड का एक्टर बनना हजारों लाखों लोगों का सपना होता है। आज के समय में यहां competition बहुत ज्यादा है ऐसे में अगर आप पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करें तो ही आप सफल हो पाएंगे। मुंबई में जाकर एक्टर कैसे बने, यह आज के समय बहुत लोगों का सपना है।

उम्मीद करते हैं कि आप हमारा यह पोस्ट Bollywood Film me Actor kaise bane अच्छा लगा होगा, अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Thank You!

WhatsApp