Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? 2022 (Rs.4000 रोज कमाए)

दोस्तों, Affiliate Marketing se Paise kaise Kamaye? आज के समय में वैसे तो बहुत सारे business ऐसे हैं जिनकी सहायता से लोग लाखों रुपए महीना तक कमा रहे हैं। लेकिन कुछ वर्षों से ऑनलाइन बिजनेस या ऑनलाइन काम करने का ट्रेंड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है l

दोस्तो वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत अधिक साधन हैं। लेकिन हर कोई यह चाहता है कि वह खुद ऑनलाइन ऐसा काम करें, जिस काम को करना बेहद आसान भी हो और उसमें कम मेहनत लगे। और फिर उससे अच्छा पैसा ऑनलाइन कमा सके l आज हम आपको सबसे अच्छा ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन काम करके लाखों रुपया महीना भी कमा सकते हो l

दोस्तों आज के दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के Platform में Affiliate Marketing बहुत अधिक प्रचलित है। Affiliate Marketing के माध्यम से घर बैठे लोग लाखों रुपया कमा रहे हैं, इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि Affiliate Marketing karke paise kaise kamaye।

Affiliate Marketing Kya Hai ?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक यह जरूर पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing Kya Hai? क्योंकि किसी भी बिजनेस से अगर आप पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी है l

दोस्तों हम सभी को यह पता है कि एक कंपनी अपना प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए तरह-तरह की Advertising करवाती है। और जिसके द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग करवाती है, उसको कमीशन या सैलरी भी देती है l दोस्तों यही Affiliate Marketing में होता है। यदि आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे और आप प्रोडक्ट की सेल करोगे तो कंपनी के द्वारा हर प्रोडक्ट पर आपको कुछ ना कुछ कमीशन मिलेगा l

Affiliate Marketing के अंतर्गत आप अपने Product का Link Social Media Platform पर जब Share करोगे तो उस Link के माध्यम से जितने भी Product Sale होंगे उसका कमीशन आपको मिलेगा l इसे ही  Affiliate Marketing कहते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों हमने आपको जैसे बताया कि आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल एवं प्रमोट करके लाखों रुपया महीना कमा सकते हो। दोस्तों  लाखों रुपया महीना अगर आप कमाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत भी करनी होगी। हम आपको कुछ Tips बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप बहुत अच्छा खासा पैसा Affiliate Marketing के जरिए कमा सकोगे l

1. दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दें कि आप के पास यदि खुद का YouTube Channel , Website या एक Blog है, तो आप Affiliate Marketing के जरिए बहुत पैसा कमा सकते हो।

2. आपको पैसा कमाने के लिए बस इतना करना होगा कि जिस भी Product को आप Promote कर रहे हो , उस Product का Link YouTube channel के Description Box मे डाल देना है।  जब लोग आपकी वीडियो को देखेंगे तो Description Box Check करने पर जब उस Link के माध्यम से वह कुछ भी Buy करेंगे, तो Product के Sale होने से जो Commission मिलेगा वह सीधा आपके खाते में पहुंच जाएगा l

3. इसके अलावा यदि आपके पास Website या फिर खुद का Blog है, तो उस पर भी आप Product Link लगा सकते हो। अगर आपकी Website या Blog पर अधिक Traffic होगा, तो आप Affiliate Marketing के जरिए वहां से भी बहुत पैसा कमा सकते हो

4. दोस्तों यदि आप Product Link को Social Media Platform जैसे कि Facebook , WhatsApp , Instagram आदि पर Share करोगे तो जितना आप Share करोगे उतना ही आपको Commission मिलेगा।

Affiliate Marketing Kaise Start Kare?

दोस्तों अगर आप भी इच्छुक हैं कि आप ऑनलाइन पैसा कमाए तो आप एफिलिएट मार्केटिंग को चुन सकते हैं। लेकिन अब आपके मन में ये प्रश्न होगा कि How to start Affiliate Marketing in hindi ? दोस्तों आपको इस प्रश्न का जवाब इसी पोस्ट में मिलेगा आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना।

1. Affiliate Marketing को शुरू करने से पहले  आप को Product का चुनाव बहुत ध्यान से करना होगा। Affiliate Marketing के लिए आप उसी Product को चुनना जिसकी मार्केट में बहुत अधिक मांग हो l क्योंकि जिस Product की बिक्री अधिक होगी उस प्रोडक्ट पर कमीशन भी अधिक मिलेगा l

2. Affiliate Marketing मे आप अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपके पास Product की Affiliate Marketing के लिए Audience होनी बहुत जरूरी है।  आपका Social Media Platform पर खुद का Group होना अति आवश्यक है। क्योंकि जितना आप Product के लिंक को Share करोगे, उतना ही आपको Comission मिलेगा l

3. Affiliate Marketing करने के लिए आपको Product के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज तो होनी जरूरी है। अगर आपको अपने Product के बारे में नॉलेज नहीं है, तो आप Google की सहायता से सबसे पहले प्रोडक्ट की नॉलेज लीजिए। उसके बाद आप अपने Product की Affiliate Marketing करिए l हमारे बताए अनुसार अगर आप कार्य को करेंगे तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare ?

दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा कि, भारत में बहुत सारी ऐसी Online shopping websites है जिनके माध्यम से हम घर बैठे किसी भी Product को खरीद सकते हैं। चाहे वह सामान छोटा हो या बड़ा हो , या फिर रसोई , घर , व्यापार से संबंधित कोई भी सामान हो।  आज के समय में सभी सामान Online Available है। लेकिन Amazon का नाम Shopping Sites में सबसे पहले नंबर पर आता है l

यदि आप Amazon के Products को Affiliate Marketing के जरिए Sale करवा के Commission कमाना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program पर अपना Account बनाना होगा l

Amazon India Affiliate Program पर अपना Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Website पर जाना होगा l Amazon Affiliate Website पर जाने के बाद सबसे पहले Create Your Amazon Account पर क्लिक करना होगा l इसके बाद पूछी गई जानकारी भर देंगे तो आपका Account बन जाएगा।

इसके बाद आपको Amazon Affiliate Account मे Log In करना होगा।  Login करने के बाद जिस Product को आप Share करना चाहते हो, Get Link के माध्यम से आपको उसकी लिंक बना लेनी है। और उस लिंक को कॉपी करके अपनी Website या जिस भी जगह आप शेयर करना चाहते हो वहां शेयर कर देना l आपके लिंक द्वारा जो कोई भी Product खरीदेगा उसका कमीशन आपको मिलेगा l

Online Shopping se paise kaise kamaye?

दोस्तों हम सभी जानते ही हैं कि, आज के समय में Online Shopping करने का बहुत अधिक Craze है। खासकर आजकल के युवा ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाएंगी जहां से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं l

हम आपको ऐसे ही कुछ Secret Tips के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग तो करेंगे ही साथ ही आप Extra पैसे भी कमाएंगे। Online Shopping से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate marketing ही है, जो हम जान चुके है। इसके अलावा आप cashback websites का use करके भी पैसा कमा सकते है।

बहुत सारे लोगों को Online Shopping करनी नहीं आती है। आप के आस पास यदि ऐसे ही आपके दोस्त रिश्तेदार हैं, तो आप उनकी सहायता करके पैसा कमा सकते हो। आप उनके इस प्रोडक्ट को Cash Back Site का इस्तेमाल करके अपने फोन से आर्डर करके किए गए Order पर Cash Back कमा सकते हो l

जैसे कि यदि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार किसी को कोई Online Phone पसंद आ गया है, तो आप उसकी सहायता करने के लिए आर्डर कर देना। जब आप Pay करोगे तो अपने Phone से Pay कर देना।  और आप जिस व्यक्ति का Order Place करोगे Address के स्थान पर उसी व्यक्ति का address डाल देना l सामान व्यक्ति के Address पर पहुंच जाएगा और Cashback आपके खाते में वापस आ जाएगा।

Also Read:

Internet से [$] Dollar kamane ka Tarika

Ghar baithe Mobile job in Hindi 2020

घर बैठे Free में पैसे कैसे कमाए

[10+ तरीके] facebook se Paise kaise kamaye

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए

Conclusion:

दोस्तो, हम आशा करते हैं कि आपको Affiliate marketing se paise kaise kamaye? ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp